सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी पाने का यह बहुत अच्‍छा मौका है। केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सबसे अधिक नौकरियां 10वीं और 12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए हैं। पंजाब, बिहार, यूपी समेत कई राज्‍यों के लोक सेवा आयोग योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुके हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयासरत हैं, वे देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की अपडेट यहां पा सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जनरल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, इंजीनियरिंग स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और ऑफिसर ग्रेड A (असिस्टेंट मैनेजर) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

15:44 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है जरूरी जानकारी, आवेदन का आखिरी मौका आज

LIC Recruitment 2020 अपडेट 2: आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 85/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 700/- रुपए है। शुल्‍क ऑनलाइन माध्‍यम से भरा जा सकता है। आवेदन 25 फरवरी से शुरू हो गए हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है।

15:02 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है Specialization-wise पदों का विवरण

LIC Recruitment 2020 अपडेट 1: AAO (CA) - 40 पद

AAO (Actuarial) - 30 पद

AAO (लीगल) - 40 पद

AAO (राजभाषा) - 08 पद

AAO (IT) - 50 पद

Total - 168 पद

14:22 (IST)15 Mar 2020
LIC Recruitment 2020: ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

भारतीय जीवन बीमा निगम में असिस्‍टेंट एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती पाने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को देखें तथा 15 मार्च तक आवेदन करें।

14:00 (IST)15 Mar 2020
सेबी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन शुल्क

• यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1000 / + इंटिमेशन शुल्क
• एससी / एसटी / पीडब्लूडी: 100 / + इंटिमेशन शुल्क

13:46 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates:आवेदन प्रक्रिया और आयुसीमा

सेबी ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 आयु सीमा - 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
सेबी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च 2020 तक या उससे पहले सेबी ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्ट मैनेजर) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

13:32 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: लीगल और आईटी के लिए पात्रता

•लीगल - लॉ डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
• इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी- इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान) या कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट या किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री के साथ कंप्यूटर / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

13:12 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद और योग्यता

सेबी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 पद
अधिकारी ग्रेड ए (एसिस्ट मैनेजर) -147 पद
सेबी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
जनरल - किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री रखने वाले उम्मीदवार, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री इन लॉ / इंजीनियरिंग, सीए / सीएफए / सीएस उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं.

12:44 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

• सेबी ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्ट मैनेजर) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आरंभिक तिथि: 7 मार्च 2020
• सेबी ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 मार्च 2020
• एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- सूचना दिया जायेगा.
• चरण 1 ऑनलाइन परीक्षा - 12 अप्रैल 2020
• चरण 2 ऑनलाइन परीक्षा - 3 मई 2020
• चरण 3 इंटरव्यू - सूचित किया जाएगा.

12:25 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सेबी ऑफिसर ग्रेड ए के लिए करें आवेदन

सेबी ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्ट मैनेजर) भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो 07 मार्च, 2020 से 23 मार्च, 2020 तक एक्टिव रहेगा. उम्मीदवार इस आर्टिकल में पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी पढ़ सकते हैं.

11:59 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जामिया मिलिया इस्लामिया में करें नौकरी के लिए आवेदन

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त पदों पर 1 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं

11:40 (IST)15 Mar 2020
जामिया मिलिया इस्लामिया भर्ती 2020 आवेदन शुल्क

• सामान्य / ओबीसी - 500 / - रुपया
• एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक - 250 / - रुपया

11:19 (IST)15 Mar 2020
जामिया मिलिया इस्लामिया भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन आवेदन मोड से फैकल्टी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों के साथ आवेदन 01 अप्रैल 2020 तक या उससे पहले भर्ती और पदोन्नति अनुभाग, द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली -110025 के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए।

11:03 (IST)15 Mar 2020
जामिया मिलिया इस्लामिया भर्ती 2020 सैलरी

• प्रोफेसर - एकेडमिक लेवल - 14
• एसोसिएट प्रोफेसर - एकेडमिक लेवल - 13 ए
• असिस्टेंट प्रोफेसर- एकेडमिक लेवल - 10
• डेंटल केयर- एसोसिएट प्रोफेसर फैकल्टी - लेवल - 12
• डेंटल केयर- असिस्टेंट प्रोफेसर फैकल्टी - लेवल - 11

10:43 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जामिया में आवेदन की आखिरी तारीख और पद

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल 2020
रिक्ति का विवरण:
• प्रोफेसर - 12 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर - 5 पद
• असिस्टेंट प्रोफेसर - 18 पद

10:15 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BPSC में करें सरकारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने (बीपीएससी) 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो अभ्यर्थी बिहार में असैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं वे अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ में 28 मार्च 2020 तक भेज सकते है। इसके लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

09:51 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें?

बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदकों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद शुल्क का भुगतान करना होगा. तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

09:37 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय होगी. अभ्यर्थियों की सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्ष के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

09:28 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन फीस

अन्य लोगों के लिए: रु. 600 / -
एससी / एसटी / पीएच / बिहार राज्य और पीडब्ल्यूडी की महिला उम्मीदवारों के लिए: रु.150 /-
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

09:06 (IST)15 Mar 2020

01. 08. 2019 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 22 साल से अधिक और 01. 08. 2019 को अधिकतम आयु 35 साल से होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

08:51 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षिक योग्यता

आवेदक को बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से विधि स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा पास होना चाहिए।

08:39 (IST)15 Mar 2020
BPSC में सरकारी नौकरी के लिए ये हैं जरूरी तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 12-03-2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 28-03-2020
शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख: 03-04-2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 13-04-2020

08:27 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BECIL में करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने 4000 स्किल्ड (इलेक्ट्रीशियन / लाइनमैन / SSO) और अनस्किल्ड (इलेक्ट्रीशियन / लाइनमैन / SSO) पदों पर प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। प्रशिक्षण वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, जौनपुर, सिद्धार्थ नगर, भदोही, मेरठ, बुलंदशहर और नोएडा में दिया जाएगा।

08:14 (IST)15 Mar 2020
BECIL स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर पोस्ट्स के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्रों, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड की स्कैन की हुई सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ http://www.beciljobs.com पर अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। इन दस्तावेजों को भौतिक रूप में जमा करने की आवश्यकता नहीं है>

08:04 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कितने नंबर पर क्या

जो उम्मीदवार कम से कम 50% अंक प्राप्त करते हैं, वे S. No. 2. (प्रशिक्षण लागत 11,000 रुपये) में भुगतान प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे।
जो उम्मीदवार कम से कम 35% अंक प्राप्त करते हैं, वे ऑनसाइट प्रशिक्षण के दौरान 15 दिनों के स्टाईपेंड के साथ S. No. 3 & 4 (प्रशिक्षण लागत 15,000 रु।) में भुगतान किए गए प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे।

07:49 (IST)15 Mar 2020
BECIL स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर पदों के लिए चयन प्रक्रिया

• जो उम्मीदवार कम से कम 80% अंक प्राप्त करेंगे, वे निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे।
• वे अभ्यर्थी जो कम से कम 70% अंक प्राप्त करते हैं, वे S. No. 1. (प्रशिक्षण लागत 6,000 रुपये) में भुगतान किए गए प्रशिक्षण के लिए पात्र होंगे।

07:35 (IST)15 Mar 2020
BECIL स्किल्ड और अन-स्किल्ड मैनपावर पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
• स्किल्ड मैनपावर - इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमैन में एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रमाणपत्र या इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा दो साल के अनुभव के साथ.
• अन-स्किल्ड मैनपावर - किसी भी राज्य शिक्षा बोर्ड से 8वीं पास एवं कम से कम एक वर्ष का अनुभव.

07:20 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद और आखिरी तारीख

आवेदन की आखिरी तारीख - 20 मार्च 2020
BECIL रिक्ति विवरण:
• स्किल्ड मैनपावर - 2000 पद
• अन-स्किल्ड मैनपावर - 2000 पद

07:09 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 8वीं पास होना चाहिए कैंडिडेट

स्किल्ड पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल या वायरमैन में आईटीआई और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जबकि अनस्किल्ड मैनपावर के लिए न्यूनतम 8वीं पास होने के साथ एक वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

06:55 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: BECIL में नौकरी के लिए करें आवेदन

पात्र उम्मीदवार 20 मार्च 2020 तक या उससे पहले BECIL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.beciljobs.com पर ऑनलाइन मोड से BECIL स्किल्ड और अनस्किल्ड मैनपावर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहला बैच 11 मार्च से, दूसरा बैच 15 मार्च से, तीसरा बैच 20 मार्च से, 25 मार्च से चौथा बैच और 28 मार्च 2020 से पांचवा बैच शुरू होगा. सफल उम्मीदवारों को 01 अप्रैल 2020 के बाद तैनात किया जाएगा.

06:43 (IST)15 Mar 2020
गोवा लोक सेवा आयोग भर्ती 2020-शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर- कैंडिडेट्स के पास एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें।

06:34 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: गोवा लोक सेवा आयोग में इन पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर रेडियोलॉजिस्ट- 1 पद
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर- 9 पद
गोवा कॉलेज ऑफ म्यूजिक, प्रिंसिपल- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- हार्मोनियम, गोवा कॉलेज ऑफ म्यूजिक- 1 पद
असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट- 2 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (ड्रग्स)- 1 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (फ़ूड)- 2 पद
असिस्टेंट आर्काइविस्ट ग्रेड-I- 1 पद
प्रिंसिपल जूनियर स्केल- 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर, एजुकेशन- 1 पद

06:24 (IST)15 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: गोवा में नौकरी के लिए जरूरी तारीखें

गोवा लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 मार्च 2020
गोवा लोक सेवा आयोग भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 मार्च 2020

06:10 (IST)15 Mar 2020
GPSC में करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

गोवा लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (AAO), असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

22:29 (IST)14 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: LIC में सरकारी नौकरी, सैलरी 32,000 रुपए महीने, इनकी केवल 85 रुपए है आवेदन फीस

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड मतलब एलआईसी में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एलआईसी ने एएओ यानी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 168 पद और एई यानी असिस्टेंट इंजीनियर के 50 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एएओ के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 32,795 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। वहीं एई के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 32,795 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। पूरी डिटेल के लिए यहां क्लिक करें-

21:58 (IST)14 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख पद और पात्रता•

DMRC Recruitment 2020 अपडेट 3: DMRC भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 मार्च 2020दिल्ली मेट्रो DMRC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण• एएम (इलेक्ट्रिकल) / मैनेजर - 12 पददिल्ली मेट्रो DMRC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:शैक्षणिक योग्यता: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी नंबरों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री होना चाहिए.

21:33 (IST)14 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: पद के हिसाब से जानें कितनी मिलेगी सैलरी

DMRC Recruitment 2020 अपडेट 2: एएम (इलेक्ट्रिकल) के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 50000 से लेकर 160000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।मैनेजर के पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 60000 से लेकर 180000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।

21:08 (IST)14 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: दिल्ली मेट्रो DMRC भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

DMRC Recruitment 2020 अपडेट 1: इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो डीएमआरसी भर्ती 2020 के लिए अपने आवेदन 16 मार्च 2020 तक कार्यकारी निदेशक (एचआर) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली के पते पर भेज सकते हैं।

20:32 (IST)14 Mar 2020
DMRC Recruitment 2020:मैनेजर पदों पर भर्ती

दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने पटना में DMRC परियोजना के लिए AM और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2020 तक या इससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

20:14 (IST)14 Mar 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

HURL Recruitment 2020 अपडेट 1: संबंधित विषय में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 15 मार्च 2020 के आधार पर ही की जाएगी।

19:40 (IST)14 Mar 2020
HURL Recruitment 2020: इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, आवेदन का आखिरी मौका

हिंदुस्‍तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कुल 90 रिक्‍त पदों पर की जानी है जिसके लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में देखकर 15 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं।