राजस्थान, हरियाणा और पंजाब बोर्ड समेत कई राज्यों ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इन एग्जाम्स में पास होने वाले लाखों स्टूडेंट्स में ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या भी काफी होगी जो कि 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में होंगे। हम यहां ऐसे ही स्टूडेंट्स की हेल्प करने जा रहे हैं। हम यहां देशभर में निकलीं हजारों सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही यहां हम ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए भी निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं।

सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले चेक कर लें वह नौकरी आपके लिए ठीक है। अपने लिए सही नौकरी का चुनाव करते वक्त उस नौकरी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देखें। क्योंकि उसी में पूरी जानकारी मिलेगी कि उस पद पर आवेदन के लिए क्या क्या मांगा गया है। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं जरूरी पात्रताओं को पूरा करते हों। अगर पात्रताएं पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन किया तो आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

Live Blog

 

Highlights

    09:59 (IST)23 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन शुल्‍क सभी कैटैगरी के कैंडिडेट्स के लिए 300 रुपए है। ऐप्लिकेशन फीस डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्‍यम से जमा की जा सकती है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से सभी जरूरी जानकारियां देखकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.allahabadhighcourt.in पर 08 अगस्‍त तक आवेदन कर सकते हैं।

    09:35 (IST)23 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: कौन है आवेदन करने के लिए पात्र

    किसी भी मान्‍यताप्राप्‍त लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन वर्षीय प्रोफेश्‍नल अथवा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 से 26 वर्ष की आयु के उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, हालांकि, आरक्षित उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। आयु की गणना 01 जुलाई 2020 के आधार पर की जाएगी।

    09:04 (IST)23 Jul 2020
    Allahabad High Court Recruitment 2020: इतने पे-स्केल पर मिलेगी नौकरी

    बता दें कि कुल 102 पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं। लॉ क्‍लर्क ट्रेनी के पदों पर उम्‍मीदवारों को भर्ती किया जाएगा तथा अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 15,000/- रुपए प्रतिमाह के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा। नोटिफिकेशन में इस संबंध में पूरी जानकारी मौजूद है।

    08:32 (IST)23 Jul 2020
    Allahabad High Court Recruitment 2020: क्‍लर्क के पदों पर की जाएगी भर्ती

    इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में ट्रेनी लॉ क्‍लर्क के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लॉ की डिग्री प्राप्‍त उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन चेक करें। आवेदन 08 अगस्‍त तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

    07:51 (IST)23 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in/ पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।

    07:22 (IST)23 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्‍मीदवार फॉरेस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।

    06:57 (IST)23 Jul 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    सामान्‍य 186
    EWS 41
    BC 125
    EBC 46
    BC (महिला) 07
    SC 72
    ST 07
    कुल 484

    06:30 (IST)23 Jul 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए है सरकारी नौकरी

    एन्‍वार्यमेंट, फॉरेस्‍ट एंड क्‍लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्‍ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्‍छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    22:35 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, इतनी चाहिए आयु सीमा

    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जनवरी 2020 तक न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम आयु: 23 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।

    22:00 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 450 रुपए
    अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए: 112 रुपए
    डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान फीस मोड के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

    21:42 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 21 जुलाई 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 सिंतबर 2020
    वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020
    परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    21:07 (IST)22 Jul 2020
    Bihar Police Forest Guard Recruitment 2020: कुल 484 पदों पर निकली भर्ती

    सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार 09 सितंबर 2020 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 484 पद भरे जाएंगे।

    20:33 (IST)22 Jul 2020
    http://www.powergridindia.com से कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

    PGCIL Powergrid Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीजीसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2020 या उससे पहले तक है।

    20:02 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: ITI से पोस्ट ग्रेजुएट्स तक करें आवेदन

    PGCIL Powergrid Recruitment 2020: संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट्स के अलावा, MBA (HR) / MSW / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट / पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन (2 साल फुल टाइम कोर्स), सहायक (मानव संसाधन) - स्नातक (बी.ए. या बीबीए), डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग - डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग और आईटीआई इलेक्ट्रिकल - इलेक्ट्रिकल में आईटीआई कर चुके उम्मीदवार इस विभाग में आवेदन कर सकते हैं।

    19:31 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: PGCIL पॉवरग्रिड पूर्वी क्षेत्र रिक्ति विवरण

    PGCIL Powergrid Recruitment 2020: ग्रेजुएट इलेक्ट्रिकल - 20 पदग्रेजुएट सिविल - 5 पदइलेक्ट्रॉनिक्स / दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक - 3 पदकार्यकारी मानव संसाधन - 3 पदडिप्लोमा इलेक्ट्रिकल - 20 पदडिप्लोमा सिविल - 10 पदकार्यकारी (एचआर) - 2 पदसहायक मानव संसाधन - 2 पदआईटीआई इलेक्ट्रिकल - 15 पद

    19:10 (IST)22 Jul 2020
    PGCIL Recruitment 2020: भारत की महारत्न कंपनी ने निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

    भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक महारत्न कंपनी पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने नौकरी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पूर्वी क्षेत्र ट्रांसमिशन सिस्टम- II (पश्चिम बंगाल राज्य और सिक्किम) में अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 23 जुलाई 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    18:31 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: आयु सीमा 01/01/2020 तक

    Bihar Police Recruitment 2020: न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।

    अधिकतम आयु: 25 वर्ष।

    होम गार्ड के लिए: 24-50 वर्ष।

    भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।

    18:04 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क

    Bihar Police Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 450 रुपएएससी / एसटी: 112 रुपएउम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान फीस मोड के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं।

    17:47 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: 03 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

    CSBC Bihar Police Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 03 जुलाई 2020, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2020, परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 03 अगस्त 2020, परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित, एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    17:03 (IST)22 Jul 2020
    Bihar Police Recruitment 2020: सिपाही पदों के लिए मांगे आवेदन

    सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, (CSBC) ने सिपाही पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 551 पदों को भरा जाना है। सिपाही पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त, 2020 तक है।

    16:37 (IST)22 Jul 2020
    rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारीअनारक्षित तथा EWS कैटैगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 450/- रुपए, OBC कैटेगरी के लिए 350/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 18 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है।

    16:06 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्‍नीशियन पदों के लिए गणित/बायोलॉजी से 12वीं पास तथा लैब टेक्‍नीशियन का डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार तथा असिस्‍टेंट रेडियोग्राफर पदों के लिए 12वीं पास एवं रेडियोग्राफी कोर्स एग्‍जाम पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जानी है।

    15:34 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020 Live Updates: लैब टेक्‍नीशियन के 1014 पद खाली

    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: लैब टेक्‍नीशियन Non TSP 1014 पद

    TSP Area 105 पद

    असिस्‍टेंट रेडियोग्राफर Non TSP 959 पद

    TSP Area 99 पद

    कुल 2177 पद

    15:08 (IST)22 Jul 2020
    Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का मौका

    राजस्‍थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्‍टीरियल सर्विसेज़ सेलेक्‍शन बोर्ड ने राज्‍य में लैब टेक्‍नीशियन और असिस्‍टेंट रेडियोग्राफर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 जुलाई 2020 कर दी गई है।

    14:10 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सभी कैटैगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 1000/- रुपए है तथा किसी को भी शुल्‍क में छूट नहीं है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/ पर आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित है।

    13:40 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में MBA की डिग्री होनी जरूरी है। विस्‍तृत जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 22 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 30 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:10 (IST)22 Jul 2020
    Nainital Bank SO Recruitment 2020: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    चार्टर्ड अकाउंटेंट 03
    क्रेडिट ऑफिसर 20
    रिस्‍क ऑफिसर 01
    मार्केटिंग ऑफिसर 04
    लॉ ऑफिसर 01
    प्‍लानिंग ऑफिसर 01
    कुल 30

    12:30 (IST)22 Jul 2020
    Nainital Bank SO Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर बनने का है मौका

    नैनिताल बैंक में स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 30 ऑफिसर के पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 21 जुलाई से पहले आवेदन करें।

    11:50 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित, ईडब्‍ल्‍यूएस तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवार और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 250/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 06 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    11:28 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं पदानुसार अलग अलग हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन में निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी मौजूद है। आयुसीमा पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    10:51 (IST)22 Jul 2020
    Bihar SHSB Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

    ब्लॉक हेल्‍थ मैनेजर (BHM) 59
    ब्लॉक अकाउंटेंट 50
    ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र (BCM) 78
    सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र (STS) 193
    सीनियर ट्यूबरकुलोसिस लैब सुपरवाइज़र (STLC) 60
    वेक्टर बॉर्न डिजीज सुपरवाइजर (VBDS) 32
    कुल 472

    10:25 (IST)22 Jul 2020
    Bihar SHSB Recruitment 2020: ब्‍लॉक हेल्‍थ मैनेजर तथा सीनियर सुपरवाइज़र के पदों पर मौके

    स्‍टेट हेल्‍‍थ सोसायटी बिहार में ब्‍लॉक हेल्‍थ मैनेजर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए है जिसके माध्‍यम से कुल 472 रिक्‍त पद भरे जाने हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

    09:56 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर स्‍केल II और III के लिए प्रासंगिक कार्य अनुभव भी आवश्यक है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ 850 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 175 रुपये है। उम्‍मीदवारों को 27 जुलाई से पहले आवेदन करना होगा इसके बाद प्रीलिम्‍स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे और भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

    09:28 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: पदानुसार निर्धारित आयुसीमा की जानकारी

    स्केल II सीनियर मैनेजर पदों के लिए, आवेदकों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि स्केल II मैनेजर स्तर के पदों के लिए 21 से 32 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्केल I असिस्‍टेंट मैनेजर के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष है और ऑफिस असिस्‍टेंट के लिए, उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

    08:50 (IST)22 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: महत्‍वपूर्ण तिथियां

    जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स और साक्षात्कार पास करेंगे, उन्हें भारत भर के बैंकों में नौकरियों के लिए चुना जाएगा। इस भर्ती के तहत 43 बैंकों ने नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की है। एप्लिकेशन विंडो 1 जुलाई से खुलेगी और 27 जुलाई को बंद होगी।

    08:19 (IST)22 Jul 2020
    IBPS RRB PO/ Clerk Recruitment 2020: ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंक्स (RRBs) में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की ऑफिसर स्केल I, II, और III के पदों पर भर्ती की जाएगी जो ग्रुप A के पद हैं तथा ग्रुप B लेवल पर कार्यालय सहायक (मल्‍टीपर्पस) पदों पर भी भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

    07:44 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 350/- रुपए का आवेदन शुल्‍क देना होगा। किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन शुल्‍क में छूट नहीं दी जाएगी। आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने की आखिरी डेट 25 अगस्‍त 2020 निर्धारित है।

    07:14 (IST)22 Jul 2020
    Sarkari Naukri-Board Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    कम से कम मैट्रिक्‍स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्‍मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    06:42 (IST)22 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020:कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    ओपन मेरिट 4345 पद
    अनुसूचित जाति 879 पद
    अनुसूचित जनजाति 766 पद
    सामाजिक जाति 246 पद
    ALC/ आईबी 301 पद
    RBA 1117 पद
    पीएसपी 228 पद
    EWS 633 पद
    कुल 8575 पद

    06:09 (IST)22 Jul 2020
    JKSSB Recruitment 2020: मल्‍टीटास्किंग पदों पर होनी है भर्ती

    जम्‍मू एंड कश्‍मीर सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने कम पढ़े लिखे उम्‍मीदवारों के लिए मल्‍टीटास्किंग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती एवं चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा नोटिफिकेशन डाउनलोड कर आवेदन करें।