केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको यहां एक ही जगह देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पानीपत रिफाइनरीज डिवीजन में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (JEA) / जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (बिहार पंचायत लेखा सेवा) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर 21 अक्टूबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (JSAC), रांची ने जूनियर और सीनियर रिसर्च फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) ने रजिस्ट्रार, हिंदी ऑफिसर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए 23 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फोरमैन, स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। 29 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2020 है।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

18:51 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

BPSC Recruitment 2020: ऑडिटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कॉमर्स / अर्थशास्त्र / सांख्यिकी / गणित में ग्रेजुएशन की डिग्री। याMBA / CA / ICWA डिग्री होनी चाहिए। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे-लेवल-5, रुपये। 5200-20200 रुपये दिए जाएंगे।

18:31 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क की डिटेल

BPSC Recruitment 2020: सामान्य / बीसी / ईडब्ल्यूएस: 600 रुपये

एससी / एसटी /: 150 रुपयेबिहार डोमिसाइल महिला: 150 रुपये

डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग शुल्क के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

18:08 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

BPSC Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 21 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2020

परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2020

आवेदन पूरा करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2020

परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

17:44 (IST)15 Oct 2020
BPSC Recruitment 2020: पंचायती राज विभाग में ऑडिटर पद पर निकली भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (बिहार पंचायत लेखा सेवा) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन BPSC की आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर 21 अक्टूबर 2020 से आमंत्रित किए जाएंगे। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 18 नवंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

17:27 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कुल 344 रिक्तियों को भरा जाना है, जानें चयन प्रक्रिया

UPSC CDS II admit card 2020: UPSC CDS-2 भर्ती 2020 के तहत कुल 344 रिक्तियों को भरा जाना था। सीडीएस 2020 की चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक एसएसबी साक्षात्कार और बाद में चिकित्सा परीक्षा शामिल है। सीडीएस परीक्षा 2020 को साफ करने वाले अभ्यर्थियों को पहले दो चरणों को क्वालीफाई करना होगा, इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

17:07 (IST)15 Oct 2020
UPSC CDS II admit card 2020: upsc.gov.in पर जारी हुआ एडमिट कार्ड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 को संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-2 (UPSC CDS-2) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीडीएस परीक्षा 2020 के लिए उपस्थित होंगे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।

16:45 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पद, रिक्तियां और योग्यता की डिटेल

Bihar COMFED भर्ती 2020: अकाउंट असिस्टेंट - 39 पद, कॉमर्स में बैचलर डिग्री। 2 साल का अनुभव।मार्केटिंग असिस्टेंट - 31 पद, मार्केटिंग में फ्लेयर के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट - 72 पद, साइंस / आर्ट्स / कॉमर्स में 2 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री।

16:13 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क

Bihar COMFED भर्ती 2020: सामान्य / ओबीसी: 700 / -

SC / ST: 350 / -

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

15:31 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Bihar COMFED भर्ती 2020: आवेदन शुरू: 07 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 नवंबर 2020

अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 07 नवंबर 2020

परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित

14:56 (IST)15 Oct 2020
Bihar COMFED भर्ती 2020: अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd., COMFED) में अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट की 142 भर्तियां हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक sudha.coop पर जाकर कर सकते हैं।

14:26 (IST)15 Oct 2020
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) भर्ती 2020

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) ने रजिस्ट्रार, हिंदी ऑफिसर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 23 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

13:52 (IST)15 Oct 2020
UPSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है. विंडो 30 अक्टूबर 2020 तक सक्रिय रहेगी.

13:08 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: UPSC भर्ती 2020 आयु सीमा

फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - 30 वर्ष
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स / मेटालर्जी) - 30 वर्ष
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर - 40 वर्ष

12:30 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: ये भी हैं पात्रताएं

सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (मेटालर्जी), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त संगठन से संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव या एसोसिएट सदस्य. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से धातु विज्ञान इंजीनियरिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (AMIIM) और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव.
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर - भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) के पहली अनुसूची या द्वितीय अनुसूची या तीसरे अनुसूची के भाग II में शामिल एमबीबीएस डिग्री योग्यता. संबंधित स्पेशिएलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.

11:59 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (एएमआईई) के एसोसिएट सदस्य. किसीमान्यता प्राप्त संगठन से संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव.
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त संगठन से संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव.

11:40 (IST)15 Oct 2020
UPSC भर्ती 2020 भर्ती 2020

फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - 5 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - 5 पद
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (मेटालर्जी), वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय - 1 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर - 5 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियो-डायग्नोसिस) - 28 पद

11:16 (IST)15 Oct 2020
UPSC भर्ती 2020

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फोरमैन, स्पेशलिस्ट ग्रेड असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले upsc.gov.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020 है।

10:36 (IST)15 Oct 2020
आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप प्रारूप के माध्यम से टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

10:17 (IST)15 Oct 2020
काउंसलर और अटेंडेंट जॉब के लिए पात्रता मानदंड

काउंसलर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य में ग्रेजुएट या समकक्ष. उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी बोलने के साथ-साथ स्थानीय क्षेत्रीय भाषा (मराठी, गुजरातियन कोंकणी) में धाराप्रवाह होना चाहिए.
अटेंडेंट: कक्षा 12वीं पास.

09:52 (IST)15 Oct 2020
टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) भर्ती 2020

टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने काउंसलर और अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) भर्ती 2020 के लिए 17 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

09:23 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: रिजल्ट जारी

आयोग ने लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर विज्ञापन संख्या 10/2019, श्रेणी संख्या 01,04, 05,10,11,12,14, 16,18,20,22, 23, 24, 25,29,30,32 और 34 के तहत विभिन्न बोर्डों / निगमों और विभागों में घोषित जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए आयोजित किये गये परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

08:57 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: HSSC JE 2020 फाइनल रिजल्ट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जूनियर इंजीनियर परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. HSSC JE 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार अपना परिणाम hssc.gov.in पर या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

08:30 (IST)15 Oct 2020
UKSSSC LT 1431 असिस्टेंट टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन मोड से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

08:05 (IST)15 Oct 2020
एलटी असिस्टेंट टीचर पदों के लिए पात्रता मानदंड

एलटी डिप्लोमा / बीएड के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री। 21 से 42 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक 19 अक्टूबर को सक्रिय होगा।

07:44 (IST)15 Oct 2020
कुमाऊं डिवीजन रिक्ति विवरण

हिंदी - 165 पद
अंग्रेजी - 96 पद
संस्कृत -21 पद
गणित - 122 पद
विज्ञान - 135 पद
सामान्य - 2 पद
कला - 138 पद
योग - 60 पद
गृह विज्ञान - 2 पद
वाणिज्य - 3 पद
संगीत - 2 पद
उर्दू - 1 पद
पंजाबी - 1 पद
बंगला - 1 पद

07:14 (IST)15 Oct 2020
गैल्वन डिवीजन विवरण

हिंदी - 120 पद
अंग्रेजी - 100 पद
संस्कृत - 14 पद
गणित - 86 पद
विज्ञान - 113 पद
सामान्य - 55 पद
कला - 112 पद
योग - 67 पद
गृह विज्ञान - 9 पद
वाणिज्य - 10 पद
संगीत - 1 पद
उर्दू - 5 पद

06:50 (IST)15 Oct 2020
UKSSSC एलटी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2020 रिक्ति विवरण

कुल रिक्तियों की संख्या - 1431 पद
गैल्वन डिवीजन: 672 पद
कुमाऊं मंडल: 759 पद

06:35 (IST)15 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जरूरी तारीखें

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 13 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 19 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 6 दिसंबर 2020
परीक्षा तिथि: अप्रैल 2020

06:24 (IST)15 Oct 2020
UKSSSC एलटी 1431 असिस्टेंट टीचर भर्ती 2020

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप-सी में एलटी असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार sss.uk.gov पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

22:31 (IST)14 Oct 2020
Bihar Recruitment 2020: अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

बिहार स्टेट मिल्क ऑपरेटिव फेडरेशन (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd., COMFED) में अकाउंट असिस्टेंट, मार्केटिंग असिस्टेंट और प्रोक्योरमेंट असिस्टेंट की 142 भर्तियां हैं। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर तक sudha.coop पर जाकर कर सकते हैं।

22:07 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां देखें रिक्तियों का विवरण

MSC Bank Recruitment 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) - 16

ड्राइवर - 3 पद

सीनियर खाता सहायक लिपिक - 25 पद

उप प्रबंधक स्केल- I अधिकारी - 13 पद

21:29 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

MSC Bank Recruitment 2020: Sr खाता सहायक और उप प्रबंधक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पंजीकरण / ऑनलाइन जमा करने की तिथि - 30 अक्टूबर 2020एमटीएस और चालक पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020

21:02 (IST)14 Oct 2020
MSC Bank Recruitment 2020: यहां MTS, ड्राइवर और डिप्टी मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी

बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मणिपुर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (MSCB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), ड्राइवर, सीनियर अकाउंट असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

20:30 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: शैक्षणिक योग्यता

HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: भारत सरकार / राज्य सरकारों / संघ शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो) में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

20:12 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: पदानुसार जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीएPM - 12,000 / - रु.एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - रु..14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 /

19:40 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: कैटेगरी वाइज खाली पदों का विवरण

HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: HP - 638 पद, यूआर - 267, ईडब्ल्यूएस - 69, ओबीसी - 170, पीडब्ल्यूडी-ए - 4, पीडब्ल्यूडी-बी - 2, पीडब्ल्यूडी-सी - 6, PWD-DE - 1, एससी - 75, एसटी - 40

19:01 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: 600 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: HP पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक जैसे पदों पर भर्ती की जानी है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 634 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

18:46 (IST)14 Oct 2020
HP Gramin Dak Sevak Recruitment 2020: ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती

हिमाचल प्रदेश (HP) पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार HP पोस्टल सर्कल भर्ती 2020 के लिए 07 अक्टूबर से 06 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

17:59 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: जानिए आवेदन कैसे करें

GNDU Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार गुरु नानक देव विश्वविद्यालय (GNDU), अमृतसर भर्ती 2020 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 26 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

17:31 (IST)14 Oct 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 Live Updates: यहां देखिए रिक्तियों का विवरण

GNDU Recruitment 2020:डायरेक्टर (प्रोफेसर का ग्रेड): 01 पद, डिप्टी डायरेक्टर (एसोसिएट प्रोफेसर ग्रेड): 01 पद, फैकल्टी: 16 पद, पोस्ट डॉक्टरल फैलो: 16 पद, रिसर्च फेलो: 16 पद