सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपकी हेल्प कर देते हैं। देशभर में अलग अलग राज्यों में सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। सबसे अच्छी बात कि यह नौकरियां अलग अलग पदों पर निकली हुई हैं। आप चाहें तो इनमें से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले चेक कर लें कि उस पद के लिए जो जरूरी शर्तें रखी गई हैं आप उन्हें पूरा करते हैं कि नहीं। अगर पूरा करते हैं तो ठीक है और नहीं करते हैं तो आप आवेदन न करें।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

CPCB Recruitment 2020: साइंटिस्ट- B, जूनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां विभिन्न पदों पर कुल 48 रिक्तियां हैं जिनपर 10वीं, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार अपनी योग्यता के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

11:03 (IST)05 May 2020
DME AP फैकल्टी स्पेशलिस्ट नौकरियां 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएमई एपी फैकल्टी स्पेशलिस्ट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन को 09 मई 2020 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10:34 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा और सैलरी

DME AP फैकल्टी स्पेशलिस्ट भर्ती 2020 आयु सीमा:

OC - 40 वर्ष

SC / ST / BC - 45 वर्ष

Ex- सर्विसमैन - 50 वर्ष

DME AP फैकल्टी स्पेशलिस्ट वेतन:

1,10, 000 / - रुपये.

10:03 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

माइक्रोबायोलॉजी- M.D. (बैक्टेरियोलॉजी) / M.D. (माइक्रोबायोलॉजी) / MBBS के साथ एमएससी. (जीवाणु विज्ञान)/(मेड. माइक्रोबायोलॉजी) के साथ पीएच.डी.

09:41 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

स्पेशलिस्ट - 235 पद, पेडियाट्रिक्स - 32, ENT - 11, रेडियोलॉजी - 45, कार्डियोलॉजी - 23, न्यूरोलॉजी - 9, नेफ्रोलॉजी - 02, OBG - 84, एसपीएम - 09, टीबीसीडी - 05, इमरजेंसी मेडिसिन - 6, माइक्रोबायोलॉजी - 09

09:09 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: DME AP भर्ती 2020

चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, आंध्र प्रदेश सरकार (DME AP) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी सामान्य अस्पतालों में एक वर्ष की अवधि के लिए स्पेशलिस्ट फैकल्टी पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार डीएमई एपी फैकल्टी स्पेशलिस्ट भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट dme.ap.nic.in पर 02 मई से 09 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

08:40 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कैसे करें

पात्र उम्मीदवार 09 मई 2020 तक या उससे पहले नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
1. सबसे पहले सूरत नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट-suratm orders.gov.in पर विजिट करें.
2. होमपेज पर सबसे ऊपर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट सेक्शन’पर क्लिक करें.
3.इसके बाद, सूरत नगर निगम द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के के लिए दिए लिंक 'आवेदन करें' पर क्लिक करें.
4. एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको प्रत्येक पोस्ट के लिए ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करना होगा और फॉर्म भरना होगा.

08:16 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर (MO) - उम्मीदवारों को एमबीबीएस पास होना चाहिए और गुजरात मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए.
पैरा-मेडिकल स्टाफ- उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी / बी.एससी डिग्री होना चाहिए.

07:55 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख, पद और सैलरी

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 मई 2020
सूरत नगर निगम रिक्ति विवरण:
मेडिकल ऑफिसर (MO) - 131 पद
पैरा-मेडिकल स्टाफ - 100 पद
वेतन:
मेडिकल ऑफिसर - 60,000 रूपये प्रति माह.
पैरा-मेडिकल स्टाफ - 10,000 रूपये प्रति माह.

07:32 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सूरत नगर निगम भर्ती 2020

सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने मेडिकल ऑफिसर और पैरामेडिकल स्टाफ (कोरोनावायरस-COVID 19) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 09 मई 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

07:10 (IST)05 May 2020
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उन्हें 05 मई से 19 मई 2020 तक WCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा.

06:50 (IST)05 May 2020
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में फुल टाइम बीई/बीटेक/AMIE डिग्री होना चाहिए.
टेक्निशियन अप्रेंटिस - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग / माइनिंग और माइन सर्वेयिंग में पूर्णकालिक डिप्लोमा. वजीफा:
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 9000 रूपये प्रति माह.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 8000 रूपये प्रति माह.

06:31 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख और पद

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 मई 2020 सुबह 10 बजे से
आवेदन की अंतिम तिथि - 19 मई 2020 मध्यरात्रि तक

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस के पदों की डिटेल्स
कुल पद - 303
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 101 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 202 पद

06:16 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: 303 पद भरे जाने हैं

कुल 303 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 101 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए और शेष 202 टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए हैं. WCL भर्ती 2020 के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आयु, आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

06:02 (IST)05 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: WCL भर्ती 2020

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 05 अप्रैल 2020 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. WCL अप्रेंटिस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई 2020 है.

22:17 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: सीधे इंटरव्‍यू के माध्‍यम से यहां होनी है भर्ती

श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (SDDMASC), दादरी,नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 06 मई से 11 मई 2020 तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन देखें तथा पूरी जानकारी के साथ आवेदन करें।

21:35 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा फॉर्म secnbcnupv@smail.cam पर 14 मई से पहले तक ईमेल करना होगा। लिखित परीक्षा 14 मई सुबह 10 बजे से BHU के New Lecture Theatre में आयोजित की जाएगी तथा स्किल टेस्‍ट का आयोजन Ground Floor, NICU/SNCU, S.S. Hospital, BHU में किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर नोटिफिकेशन मौजूद है।

21:09 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन योग्‍यताओं के साथ करें आवेदन

उम्मीदवार के पास राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत डिप्लोमा होना अनिवार्य है। महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। 1 वर्ष के लिए न्‍यूबॉर्न केयर यूनिट में काम करने का अनुभव करने वाले या 4 दिन के FBNC प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।

20:44 (IST)04 May 2020
BHU Recruitment 2020: देख लें पदों का विवरण

स्टाफ नर्स के रिक्त 05 (सामान्य- 4; ओबीसी- 1) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित उम्‍मीदवारों को 20,500/- रुपए के निश्चित पारिश्रमिक के साथ नौकरी पर रखा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित स्कीम नंबर 5064 के तहत बाल रोग विभाग, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी में राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में उम्‍मीदवारों को पोस्‍ट किया जाएगा। भर्ती कांट्रैक्‍ट आधारित होगी।

20:09 (IST)04 May 2020
BHU Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स के पदों पर होनी है भर्ती

बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय में स्‍टाफ नर्स के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। नर्सिंग में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार 10 मई तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

19:46 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

सामान्‍य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 1000/- रुपए का आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600/- रुपए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबासाइट odishascb.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2020 है।

19:10 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है तथा आयु 21 से 32 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। पदानुसार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

18:43 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

असिस्‍टेंट मैनेजर ग्रेड II 267 पद
बैंकिंग असिस्‍टेंट ग्रेड II 485 पद
सिस्‍टम मैनेजर 34 पद
कुल 786

18:17 (IST)04 May 2020
OSCB Recruitment 2020: 10 मई तक बढ़ा दी गई है एप्लिकेशन की डेट

ओडिशा स्‍टेट कोऑपरेटिव बैंक ने बैंकिंग असिस्‍टेंट, असिस्‍टेंट मैनेजर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अब बढ़ाकर 10 मई कर दी गई है। जो उम्‍मीदवार आवेदन करने से चूक गए हैं, वे अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 786 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

17:50 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 700/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपना पूरा भरा हुआ फॉर्म इस पते पर भेजना होगा-
“General Manager (HR), National Fertilizers Limited, A-11, Sector-24, Noida, District Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh - 201301”
नोटिफिकेशन nationalfertilizers.com पर उपलब्‍ध है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है।

17:25 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

उम्‍मीदवारों को पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक स्‍ट्रीम में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिकतम आयुसीमा इंजी‍नियर पदों के लिए 30 वर्ष तथा मैनेजर पदों के लिए 45 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों को वर्क एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है। विज्ञप्ति के अनुसार, उम्‍मीदवारों को 31 मार्च 2020 को सेवारत होना अनिवार्य है।

16:59 (IST)04 May 2020
NFL Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

प्रोडक्शन 17 पद
मकैनिकल 17 पद
इलेक्ट्रिकल 05 पद
इंस्‍ट्रुमेंटेशन 05 पद
सिविल 01 पद
केमिकल लैब 06 पद
फायर एंड सेफ्टी 01 पद
कुल 52 पद

16:30 (IST)04 May 2020
NFL Recruitment 2020: ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी का मौका

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में एक्‍सपीरिएंस्‍ड प्रोफेश्‍नल्स के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं तथा तय नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 27 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

16:05 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: ये है आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

किसी भी कैटेगरी के उम्‍मीदवार को आवेदन के लिए कोई शुल्‍क नहीं देना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 अप्रैल से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट assampolice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2020 निर्धारित है।

15:40 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: कौन है आवेदन के लिए पात्र

उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम में किसी मान्‍यताप्राप्‍त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। स्‍टेनोग्राफर पद के लिए उम्‍मीदवारों को स्‍टेनोराइटिंग भी आनी चाहिए। आयुसीमा दोनो ही पदों के लिए 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

15:14 (IST)04 May 2020
Assam Police Recruitment 2020: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर असिस्‍टेंट 185
स्‍टेनोग्राफर (ग्रेड III) 19
कुल 204

14:46 (IST)04 May 2020
Assam Police Recruitment 2020: एप्लिकेशन लिंक एक्टिव, फौरन करें आवेदन

असम पुलिस में जूनियर असिस्‍टेंट तथा स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाएं तथा 04 मई से पहले आवेदन कर दें। अप्‍लाई करने का लिंक अब एक्टिव हो गया है।

14:20 (IST)04 May 2020
वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) वेब पोर्टल यानी mhrdnats.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके अलावा उन्हें 05 मई से 19 मई 2020 तक WCL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर उपलब्ध वेब एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा।

14:00 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड अप्रेंटिस जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड

ग्रेजुएट अप्रेंटिस - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग में फुल टाइम बीई/बीटेक/AMIE डिग्री होना चाहिए.
टेक्निशियन अप्रेंटिस - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से माइनिंग / माइनिंग और माइन सर्वेयिंग में पूर्णकालिक डिप्लोमा. वजीफा:
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 9000 रूपये प्रति माह.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 8000 रूपये प्रति माह.

13:40 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: WLC में भरे जाने हैं ये पद

कुल 303 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 101 पद ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए और शेष 202 टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों के लिए हैं. WCL भर्ती 2020 के सम्बन्ध में अधिक जानकारी जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आयु, आवेदन प्रक्रिया आदि की पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

13:20 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: WCL भर्ती 2020

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्निशियन अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 05 अप्रैल 2020 से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. WCL अप्रेंटिस आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 मई 2020 है।

13:01 (IST)04 May 2020
सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 4 से 6 मई 2020 तक चिकित्सा अधीक्षक, सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल, पूर्वी पटेल नगर, नई दिल्ली- 110008 के कार्यालय में साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

12:40 (IST)04 May 2020
सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में भर्ती 2020 पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डीएनबी / डिप्लोमा या समकक्ष के साथ एमबीबीएस डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
सीनियर रेजिडेंट कैजुअल्टी के लिए - एमबीबीएस के साथ पीजी डिग्री / डीएनबी / डिप्लोमा इन मेडिसिन / सर्जरी / पीडियाट्रिक्स / एनेस्थीसिया के साथ उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में भर्ती 2020 आयु सीमा - 37 वर्षसरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:

12:19 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: SVBPH में वॉक इन इंटरव्यू

सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में भर्ती 2020: सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल (SVBPH), नई दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 मई से 6 मई 2020 तक बताये गये स्थल पर वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

11:30 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र अभ्यर्थी चिकित्सा अधीक्षक, प्रशासनिक ब्लॉक, द्वितीय तल श्री दादा देव मैत्री अविम शिशु चिकत्सालय (SDDMASC), दादरी, नई दिल्ली -110045 के कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

11:13 (IST)04 May 2020
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से PG डिग्री / एमडी / डिप्लोमा. यदि पीजी डिग्री / एमडी / डिप्लोमा वाले उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो संबंधित विशेषता में कम से कम दो साल के अनुभव वाले आवेदकों पर विचार किया जा सकता है। MBBS / PG डिग्री / एमडी / डिप्लोमा को वैधता के साथ DMC में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।