देश में पुलिस, बैंकिग, शिक्षा समेत कई विभागों में नौकरियां निकली हुई हैं। यहां हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में निकली नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। केंद्रीय सशस्त्र बल (CAPF) और अर्धसैनिक बल में नौकरी पाने के इच्छूक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यहां कुल 76,500 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें 1,073 सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी), 466 असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) और 20,086 प्रमोशनल (शिल्पकार, मंत्रालय, चिकित्सा, पैरामेडिकल, संचार और इंजीनियरिंग) पदों पर भर्तियां होंगी। स्टाफ सलेक्शन कमीशन (SSC) 11 फरवरी से कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के एग्जाम (CBT) शुरू कर रहा है जो एक महीने तक चलेंगे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई सत्र परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2019 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 5 मार्च, 2019 से पहले ctet.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 8 मार्च है 2019 है। यह परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी।
आंध्र प्रदेश डाक विभाग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2019 और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 मार्च 2019 हैं।

Highlights
केंद्रीय विद्यालय, नुआपड, ओडिशा ने पीआरटी, टीजीटी समेत कई पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर बहाली संविदा के आधार पर होगी। सभी नियुक्तियां साक्षात्कार के आधार पर होंगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 17 फरवरी, 2019 को सुबह 7.30 बजे पहुंचना होगा। अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द ही आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर पाएंगे। UP Police 2019 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करने की जरुरत होगी।
नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), असम ने असम के विभिन्न जिलों में संविदात्मक आधार पर सर्विलांस वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2019 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय समिति ने टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां आवेदन करने की अंतिम तिति 14 फरवरी, 2019 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को शुल्क भी चुकाना होगा।
सशस्त्र बल न्यायाधिकरण ने संयुक्त रजिस्ट्रार और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं
राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय ने कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट के 04 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय ने संयुक्त निदेशक और सहायक निदेशक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर (10 अप्रैल 2019) तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
18 से 22 वर्ष आयुवर्ग वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों आधिकारिक मानदंडों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जा रही है।
जेल वार्डर (पुरुष) के लिए कुल 3012 पदों पर भर्तियां होनी हैं। जेल वार्डर (महिला) के लिए 626 पदों पर और रिजर्व हॉर्समेन (पुरुष) के लिए 102 पदों भर्तियां होंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का 12वीं या समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डर (पुरुष और महिला) और रिजर्व हॉर्समैन के 3840 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी है। आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ऑल इंडिया इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भोपाल ने ट्यूटर, डेमोंस्ट्रेटर और जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार 21 और 22 फरवरी को साक्षात्कार के लिए जा सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने सभी जरुरी कागजातों के साथ एम्स, भोपाल में पहुंचे।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एमटीएस, साइंटिस्ट और कंसल्टेंट समेत 8 अन्य पदों पर नियुक्ति निकाली है। इन पदों पर उम्मीदवार 22 फरवरी, 2019 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों पर साक्षात्कार के आधार पर भर्ती होगी। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। साक्षात्कार का पता - 2ndFloor, IRCS बिल्डिंग, 1, रेड क्रॉस रोड पर नई दिल्ली -110001
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में 1100 से ज्यादा पदों पर बहाली होने वाली है। इसमें टेक्निकल, कंसल्टेंट, असिस्टेंट एवं अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। एनएचएम में बहाली के लिए अलग-अलग शैक्षणिक पदों पर अलग-अलग यो्यताएं मांगी गई हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2019 है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://www.upnrhm.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के रिक्त 107 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। आयोग ने भर्ती के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2019 कर दिया है। इस पद आवेदन के लिए अभ्यर्थी को भारत में कानून द्वारा स्थापित, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा
उसे बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा अनुमोदित / मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमिशन ने केमिस्ट और जूनियर केमिस्ट के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इस पद पर योग्य उम्मीदवार 06 मार्च, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।
अरुणाचल प्रदेस पब्लिक सर्विस कमिशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बहाली के लिए आवेदन मांगा है। यहां 25 पदों पर नियुक्ति होनी है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 37 साल रखी गई है। इस पद आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है।
रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। NDTV से बातचीत करते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया है कि बोर्ड जल्दी ही रेलवे में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। रोजगार समाचार में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। जबकि विस्तृत नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले रेल मंत्री ने भी ऐलान किया था कि रेलवे में 2 लाख 30 हजार भर्तियां की जाएंगी। विस्तार से पढ़ें
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने लैब तकनीशियन के 04 पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2019 है। परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2019 को किया जाएगा। बता दें कि इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का मैथ, फिजिक्स और कैमिस्ट्री के साथ बी.एससी पास होना जरुरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://cgvyapam.choice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्टर जनरल ऑफिस, असम राइफल्स स्पोर्ट्स कोटा के तहत राइफल मैन/राइफल वुमेन के पदों पर भर्ती करेगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 16 फरवरी 2019 से लिए जाएंगे तथा आवेदन की अंतिम तिति 17 मार्च 2019 है। यहां कुल 116 पदों पर भर्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.assamrifles.gov.in जरुर देखें।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर असम राइफल्स में CAPFs, NIA और SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबलों (GD) की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्र की अधिकारिक वेबसाइट से एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ए 4-आकार में डाउनलोड करना होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द ही आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर पाएंगे। UP Police 2019 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करने की जरुरत होगी।
सिक्किम लोक सेवा आयोग (SPSC) ने अस्थायी नियमित आधार पर स्टाफ नर्स के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 23 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
OUAT, भुवनेश्वर ने अतिथि संकाय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
Kendriya Vidyalaya, Thrissur, Puranattukarais ने सत्र 2019-20 सत्र के लिए अनुबंध के आधार पर PRT, TGT, PGT और KV केवी त्रिशूर/KV KPA रामावरमपुरम के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किया। योग्य उम्मीदवार 12 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 80 इंजीनियर और सुपरवाइजर के पद पर आवेदन मांगा है। इस पद पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 18 फरवरी 2019 है। इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को शुल्क भी अदा करना होगा। आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
तमिलनाडु, मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2865 नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इनमें 520 नर्स के पद सिक बर्न यूनिट के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2019 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। नर्स के पद पर आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा जरुरी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना ने वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (एसएसआर) बैच अगस्त 2019 के लिए नाविक परीक्षा 2091 के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है, वे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं,और अपने भारतीय नौसेना नाविक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई सत्र परीक्षा 2019 का इंतजार कर रहे युवा 5 मार्च, 2019 तक 7 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 8 मार्च है।
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJUST), हिसार ने असिस्टेंट प्रोफेसर और डिमॉन्स्ट्रेटर/असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 31 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन 20 फरवरी 2019 को या उससे पहले भेज सकते हैं।
Kendriya Vidyalaya, Nuapad, Odisha ने सत्र 2019-20 के लिए PRT, TGT और अन्य पदों के लिए अनुबंध के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल ने सर्वे लैब असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। योग्य उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय में पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2019 है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार अच्छी तरह से आवेदन फॉर्म को भरकर अपना आवेदन इस ईमेल आईडी पर भेजें - kvdrecruit2019@gmail.com
झारखंड पुलिस में रसोइया, हवलदार और सूबेदार के 85 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
झारखंड पुलिस में रसोइया, हवलदार और सूबेदार के 85 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने 198 Junior Telecom Officer (JTO) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की आखरी तारीख 13 मार्च 2019 है। आवेदन आप http://www.externalbsnlexam.com पर कर सकते हैं।
Border Security Force (BSF) 1500 से अधिक सिपाही पदों पर भर्ती करने जा रही है। आवेदन करने की आखरी तारीख 3 मार्च 2019 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.bsf.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने पश्चिम बंगाल चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग विषयों में ट्यूटर / डिमॉन्स्ट्रेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. डब्ल्यूबीएचआरबी की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी 2019 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूबीएचआरबी ट्यूटर पदों के लिए 19 फरवरी 2019 तक आवेदन भेज सकते हैं.
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (Punjab PSC) ने कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर क्लर्क, स्टाफ नर्स और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं।
मणिपुर स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड (MSPDCL) ने ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारुप के तहत 28 फरवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए कैंडिडेट ग्रेजुएट, होना चाहिए और कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। जूनियर इस्टैब्लिशमेंट असिस्टेंट के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
एम्स, भुवनेश्वर ने एम्स, कल्याणी में असिस्टेंट प्रोफेसर, ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट एवं ट्यूटर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवेदन पाएंगे।