केंद्र और राज्य सरकारों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आवेदन करने का यह सबसे अच्छा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी सरकार में विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयुष मंत्रालय में चिकित्सा अधिकारी / अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद और यूनानी) के पदों पर, असिस्टेंट इंजीनियर के विभिन्न पदों, विशेषज्ञ ग्रेड II समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 134 पद भरे जाने हैं। पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in पर 13 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ट्रेड अपरेंटिस भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम जारी करने के साथ-साथ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। जो युवा इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या इस डायरेक्ट लिंक bank.sbi/web/careers/crpd/appr/2019-20/14 पर विजिट कर अपने अंक देख सकते हैं। यहां कुल 700 पद खाली हैं। वहीं Food Corporation of India (FCI) ने भी मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जोन (उत्तर जोन, पूर्वी जोन, पश्चिम जोन, दक्षिण जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन) की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर होगी जिसकी जानकारी विज्ञप्ति में मौजूद है। फॉर्म केवल ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म डाउनलोड करने तथा नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें।
भारतीय नौसेना ने मैट्रिक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर मौजूद है तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी, 2020 है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। परीक्षा 08 मार्च को आयोजित की जाएगी।
ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री है वे आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डिप्टी मैनेजर के कुल 45 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है।
SC 06 पद
ST 03 पद
EWS 04 पद
OBC 12 पद
UR 20 पद
कुल 45 पद
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर (लॉ) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 45 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 250/- रुपए है। योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर 17 फरवरी 2020 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
सर्वेयर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट इन सर्वेइंग अथवा डिप्लोमा होना अनिवार्य है। प्रोग्रामर पदों के लिए संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है। आयुसीमा के संबंध में विज्ञप्ति में जानकारी नहीं दी गई है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
सर्वेयर 75
प्रोग्रामर 02
कुल 77
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स ऑफ इंडिया में सर्वेयर तथा प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन 27 जनवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 है।
प्रोजेक्ट इंजीनियर के रिक्त 2 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए बीटेक/एमटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयुसीमा की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क भी नहीं देना है।
IIT कानपुर में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। उम्मीदवार अपना शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन 14 फरवरी से शुरू होंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
फिटर 281
वेल्डर 61
मकैनिक (MV) 09
मकैनिक (DSL) 17
लोहार 09
मशीनिस्ट 09
कार्पेंटर 09
पेंटर 09
लाइनमैन (सामान्य) 09
वायरमैन 09
रेफरी और एसी मकेनिक 08
Electrician 220
मैकेनिक (मशीन औज़ार) 09
कुल 659
ईस्टर्न रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक्ट अप्रेंटिस के 2 हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देखें तथा तय नियमानुसार आवेदन करें।
अगर आप पुलिस की नौकरी चाहते हैं तो अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB), अरुणाचल प्रदेश सरकार, इटानगर ने जीडी कांस्टेबल, आईआरबीएन कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 944 रिक्तियां निकाली हैं। आवेदन की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विज्ञप्ति देखें।
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
अप्रेंटिस के कुल 76 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 41
टेक्निशियन अप्रेंटिस 35
कुल 76
IRCON लिमिटेड में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। ग्रेजुएट तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देखें।
किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए शुल्क नहीं देना है। आवेदन शुरू होने की तिथि 23 जनवरी है तथा आधिकारिक वेबसाइट iith.ac.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।
निर्धारित योग्यताएं पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं। आयुसीमा भी पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। उम्मीदवार योग्यताओं की पूरी जानकारी विज्ञप्ति में देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
रजिस्ट्रार 01
मुख्य पुस्तकालय अधिकारी 01
डिप्टी रजिस्ट्रार 02
कार्यकारी अभियंता (विद्युत) 01
तकनीकी अधिकारी जीआर- II 01
सहायक लाइब्रेरियन 01
नेटवर्क / सिस्टम प्रशासक 02
सहायक कार्यकारी अभियंता (सिविल) 01
खेल अधिकारी जीआर- I 05
चिकित्सा अधिकारी जीआर- I 01
लेडी मेडिकल ऑफिसर जीआर- I
तकनीकी अधिकारी जीआर- I 02
सहायक रजिस्ट्रार 04
जैव सुरक्षा अधिकारी 01
पशु चिकित्सक 01
मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता 01
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 03
असिस्टेंट इंजीनियर (विद्युत) 01
कार्यकारी सहायक 01
पुस्तकालय सूचना सहायक 02
आतिथ्य प्रबंधन सहायक 02
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 01
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक 01
लेडी फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 03
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 02
जूनियर लेखाकार 06
जूनियर सहायक 02
जूनियर तकनीशियन 36
मल्टी स्किल असिस्टेंट जीआर- I 22
तकनीकी अधीक्षक 26
कुल 152
IIT हैदराबाद में असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन समेत कई अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देखें।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, peb.mponline.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: पृष्ठ के ऊपरी-दाएँ कोने में लॉग-इन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो ’नागरिक रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: विवरण भरें और सत्यापित करें।
स्टेप 5: फॉर्म भरें, चित्र अपलोड करें।
स्टेप 6: भुगतान करें।
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test, (MPTET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब 4 फरवरी, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख 22 जनवरी से 20 फरवरी 2020 तक या इससे पहले तक है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। जिसके लिए शॉर्ट लिस्ट होने वाले उम्मीदवार शामिल होंगे।
इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इस भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कॉर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा रक्षा कार्मिकों की विधवाएं भी आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती अभियान द्वारा कुल 191 रिक्तियां भरी जानी हैं, इनमें दो पद रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए भी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित पात्रता, योग्यता और प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है।
भारतीय सेना का हिस्सा बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन आर्मी ने एसएसी टेक्निकल (SSC Technician) कॉर्स (अक्टूबर 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय सेना में एसएससी (टेक) कोर्स (अक्टूबर 2020) 55वें पुरुष और 26वें महिलाओं के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है तथा अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुरू होने की तिथि 25 जनवरी है तथा ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने की तिथि 17 फरवरी है।
अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं। उम्मीदवारों को संबंधित विषय के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। हालांकि, आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
टेक्निकल ऑफिसर- I 05
टेक्नीशियन I 03
टेक्नीशियन II 02
ट्रेडमैन (प्लम्बर) 01
मैनेजमेंट असिस्टेंट 07
जूनियर असिस्टेंट II 01
स्किल्ड वर्क असिस्टेंट 05
कुल 24
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी में टेक्नीशियन, टेक्निकल ऑफिस तथा अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में सभी जरूरी जानकारियां देख सकते हैं। आवेदन 17 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपए है जबकि अन्य आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुरू होने की तिथि 15 फरवरी है तथा ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने की तिथि 10 मार्च है। लिखित परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी।
अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं। उम्मीदवारों को संबंधित विषय के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी होगी। हालांकि, आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
स्टाफ नर्स 14
फार्मेसिस्ट 06
तकनीशियन 10
तकनीशियन (रेडियोग्राफ़र) 07
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट 01
तकनीशियन (आहार विशेषज्ञ) 01
जूनियर तकनीशियन (ईसीजी) 07
जूनियर तकनीशियन (ईईजी) 01
तकनीशियन (डेंटल) 02
ऑडियोमेट्री तकनीशियन 03
कुल 52
नॉदर्न कोलफील्ड लिमिटेड में पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। भर्ती अभियान के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें तथा समय पर अपना आवेदन पूरा करें।
रेल व्हील फैक्ट्री में ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2020 शाम 5:00 बजे तक है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से मिलने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।