सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। देशभर में लॉकडाउन के बाद अनलॉक-3 की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। ताजा भर्तियों में ज्यादातर ऐसी भर्तियां शामिल हैं जहां 10वीं, 12वीं पास के साथ आईटीआई कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीएससी, दिल्ली पुलिस भर्ती, बिहार पुलिस भर्ती, सशस्त्र सीमा बल (SSB) भर्ती समेत अन्य सरकारी भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।
Jobs of the Week: ये हैं इस हफ्ते की सबसे शानदार नौकरियां, हजारों पद हैं खाली, फौरन करें आवेदन
दरअसल, यहां हम योग्य और इच्छुक युवाओं को देशभर में निकली सरकारी भर्तियों की जानकारी दे रहे हैं। ताकि बेरोजगार युवाओं को अपने लिए योग्य नौकरी की जरूरी जानकारी मिल सके। बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 से 16 सितंबर 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (Bihar Police Subordinate Selection Commission, BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
CSBC Bihar Police Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2020 से शुरू हो चुके हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सिंतबर 2020 तक है। वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है जबकि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अपलोड होने की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है।
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 और फॉरेस्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बिहार पुलिस CSBC के इस भर्ती अभियान में फॉरेस्ट गार्ड के कुल 484 पद और फॉरेस्टर के 236 पदों को भरा जाना है। इन दोनों पदों पर कुल 720 रिक्तियां शामिल हैं।
SBI CBO Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल 16 अगस्त 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
SBI CBO Recruitment 2020: गुजरात -750 पोस्ट
कर्नाटक -750 पोस्ट
मध्य प्रदेश -296 पद
छत्तीसगढ़- 104 पद
तमिलनाडु -55 पद
तेलंगाना- 550 पद
राजस्थान 300-पद
महाराष्ट्र (मुंबई को छोड़कर) -517 पद
गोवा -33 पद
सर्किल आधारित अधिकारी के कुल 3850 पद
SBI CBO Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 750 रुपए
एससी / एसटी / पीएच: कोई शुल्क नहीं
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या केवल ऑफलाइन शुल्क भुगतान मोड के माध्यम से कर सकते हैं।
SBI CBO Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 27 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2020
अंतिम तिथि वेतन परीक्षा शुल्क: 16 अगस्त 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्कल आधारित अधिकारी (CBO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विज्ञापन संख्या- CRPD / CBO / 2020-21 / 20 के तहत एसबीआई ने 3850 Circle Based Officer पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट-sbi.co.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
ONGC Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है।
भर्ती अभियान के माध्यम से अकाउंटेंट, असिस्टेंट HR, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, लेबोरेट्री असिस्टेंट तथा कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 17 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
ONGC Recruitment 2020: उत्तरी सेक्टर 228
मुंबई सेक्टर 764
पश्चिमी सेक्टर 1579
पूर्वी सेक्टर 716
दक्षिणी सेक्टर 674
सेंट्रल सेक्टर 221
कुल 4182
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं। 4 हजार से अधिक रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
Bihar Police BPSSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट के आधर पर किया जाएगा। 16 सितंबर 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग (Bihar Police Subordinate Selection Commission, BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 02/2020 के तहत रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त 2020 से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
कम से कम मैट्रिक्स तथा अधिक से अधिक 12वीं पास उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जानी है। निर्धारित योग्यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 200/- रुपए है। PHC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 05 अगस्त है तथा आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एग्जाम 01 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए किसी भी कैटैगरी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। जो उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर 16 अगस्त से पहले तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं। आवेदन 17 जुलाई से शुरू हो चुके हैं।
सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना आवश्यक है। वेल्डर के पद के लिए 8वीं पास तथा अन्य पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 16 से 24 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 31 दिसंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 100, फिटर 800, इलेक्ट्रीशियन 500, मोटर मैकेनिक 100, कुल 1500
नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 1500 अप्रेंटिस के पद भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद है।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 112/- रुपए निर्धारित है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2020 है।
किसी भी बोर्ड से 12वीं (10+2) पास उम्मीदवार फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन के लिए आयुसीाम 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
सामान्य 186, EWS 41, BC 125, EBC 46, BC (महिला) 07, SC 72, ST 07, कुल 484
एन्वार्यमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 484 रिक्त पद भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाएंगे जिसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं जिनकी मदद से इच्छुक उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा उम्मीदवार अपना निशुल्क आवेदन 09 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 70% अंकों के न्यूनतम कुल 10 + 2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष 6 महीने से 19 वर्ष 6 महीने के भीतर होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।
10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 44 (TES 44) के तहत आवेदन मांगे गए हैं जिसमें जनवरी 2021 से शुरू हो रहे कोर्स के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल 90 रिक्तियां भरी जानी हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को 56100 – 1,77,500 रुपए के लेवल 10 पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
भारतीय सेना में 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 44 के तहत जनवरी 2021 के कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो रहे हैं। कुल 90 वैकेंसी भरी जानी हैं जिसके लिए विस्तृत जानकारी के साथ एक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 09 सितंबर से पहले आवेदन दर्ज करें।
अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700/- रुपए, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त से शुरू हो गए हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर निर्धारित है।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पशुपालन, पशु पैथोलॉजी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और जूलॉजी या बीसीए डिग्री के साथ विज्ञान में बैचलर डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित है तथा अधिकतम आयु में आरक्षित उम्मीदवारों को छूट का भी प्रावधान है। आयु की गणना 01 अगस्त 2020 के आधार पर की जाएगी।
सामान्य (अनारक्षित) 25, EWS 04, SC 01, ST 01, EBC 09, बैकवर्ड 01, बैकवर्ड फीमेल 02, कुल 43
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज़ कमीशन ने बिहार पुलिस में रेंज ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कमीशन ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी के साथ 16 सितंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 450 रुपएONC NCL: 350 रुपएएससी / एसटी: 250 रुपएडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई मित्रा के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
गैर-टीएसपी - 177 पद
टीएसपी - 18 पद
कुल पदों की संख्या - 195 रिक्तियों
Rajasthan RSMSSB Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 06 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर 2020
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पैरा मेडिकल कैडर में ECG तकनीशियन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों की आयु सीमा 01/01/2021 तक न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम आयु: 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: शौफर - 35 पद, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए।ड्राइवर - 37 पद, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: राजस्थान उच्च न्यायालय अपने विभागों के लिए शौफर और चालक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यहां कुल खाली पदों की संख्या- 72 है। इनमें चौफर के पद पर कुल 35 रिक्तियां हैं और ड्राइवर के पद पर 37 रिक्तियां शामिल हैं जिन्हें भरा जाना है।
Rajasthan High Court Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 31 जुलाई 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 01सितंबर 2020परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचितएडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित