सरकारी नौकरी का इंतजार कर युवाओं के लिए इंडियन रेलवे से एक अच्छी खबर आई है। पूर्वी रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है,जिसमें लेवल 1 से लेकर 5 तक की रिक्तियों को नोटिफाई किया गया है, यह सभी भर्तियां खेल कोटे के तहत दी जाएंगी। इस सरकारी नौकरी 2024 में आवेदन करने इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरसी-ईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org. और rrcrecruit.co.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
Indian Railways Recruitment 2024: कब तक कर रहे हैं आवेदन
पूर्वी रेलवे की ग्रुप सी और ग्रुप डी की इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2024 है।
Indian Railways Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
पूर्वी रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के तहत कुल 60 रिक्तियों को भरा जाना है, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
ग्रुप | लेवल | पद |
ग्रुप ‘सी’ | लेवल-4-लेवल-5 | 5 पद |
ग्रुप ‘सी’ | लेवल-2-लेवल-3 | 16 पद |
ग्रुप ‘डी’ | लेवल-1 (7वीं सीपीसी) | 39 पद |
ग्रुप ‘सी’, लेवल-4/लेवल-5: 5 पद
ग्रुप ‘सी’ लेवल-2/लेवल-3: 16 पद
ग्रुप ‘डी’ लेवल-1 (7वीं सीपीसी): 39 पद
Indian Railways Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
लेवल 4 और 5 की भर्ती के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
लेवल-2 और 3 के लिए उम्मीदवार को 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही एक्ट अप्रेंटिसशिप कोर्स पूरा करना चाहिए या सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थानों से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
लेवल-1 के लिए उम्मीदवार को 10वीं या आईटीआई पास होना चाहिए।
Indian Railways Recruitment 2024: आयु सीमा
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।
Indian Railways Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
सरकारी नौकरी 2024 की चयन प्रक्रिया को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है, जो कुल 100 अंको की होगी। इसमें 50 अंक मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धि का मूल्यांकन के लिए, 40 अंक खेल कौशल और फिटनेस ट्रायल के दौरान कोच ओवरव्यू और 10 अंक शैक्षिक योग्यता के लिए तय किए गए हैं।
Indian Railways Recruitment 2024:आवेदन शुल्क
पूर्वी रेलवे की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने का शुल्क अलग-अलग वर्गों के लिए अलग अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन करना होगा।