IBPS Clerk Mains Admit Card 2018:  Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने IBPS Clerk Main Exam Admit Card जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन यानी 20 जनवरी, 2019 तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को आखिरी वक्त तक इंतजार नहीं करना चाहिए और जल्द ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने चाहिए। IBPS ने कल (4 जनवरी) दिसंबर 2018 में आयोजित क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी किया था। उम्मीदवार जो क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे अब 20 जनवरी 2019 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

ऐसे करें डाउनलोड: कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाना होगा। होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। यहां अपनी जरूरी डिटेल्स भर दें। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट करते ही अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

कैंडिडेट्स को एग्जाम देने के लिए एग्जाम सेंटर पर फोटो आईडी के साथ जाना होगा। साथ ही फोटो आईडी प्रूफ की फोटो कॉपी भी साथ लेकर जानी होगी। उपरोक्त दस्तावेजों में से किसी को भी नहीं ले जाने वाले उम्मीदवार को परीक्षा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।