RSSB Hostel Superintendent 2024 Final Result out: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- 2 परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, वह आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके नतीजे की जांच की जा सकती है।

RSSB Hostel Superintendent 2024 Final Result: कितने उम्मीदवारों का हुआ है चयन ?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की गई छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 परीक्षा 2025 के परिणाम आने के बाद, बोर्ड ने कुल 265 उम्मीदवारों का चयन किया है। इस भर्ती अभियान के जरिए आरएसएमएसएसबी 335 रिक्त पदों को भरना चाहता है।

RSSB Hostel Superintendent 2024 Final Result: कब हुई थी परीक्षा ?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 परीक्षा 2025 के भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई, 2024 को किया गया था।

RSSB Hostel Superintendent 2024 Final Result: कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट ?

Direct Link to Download RSSB Hostel Superintendent 2024 Final Result

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. अब होमपेज पर उपलब्ध, “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब नया पेज खुलेगा, जिसमें मौजूद छात्रावास अधीक्षक परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।