राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आयुष अधिकारी (Ayush Officer) के 1535 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी और आज, 8 नवंबर 2025 को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या

कुल पद: 1535

नॉन-TSP क्षेत्र: 1340 पद

TSP क्षेत्र: 195 पद

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास निम्न में से किसी एक डिग्री का होना आवश्यक है:

भिषगाचार्य / आयुर्वेदाचार्य / BAMS (बैचलर इन आयुर्वेद)

BHMS (बैचलर इन होम्योपैथी)

BUMS (बैचलर इन यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी)

सभी डिग्रियां मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2026 तक)

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष और अधिकतम आयु: 40 वर्ष है। नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (क्रीमी लेयर): 600 रुपये

ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): 400 रुपये

एससी, एसटी, पीएच: 400 रुपये

सुधार शुल्क: 300 रुपये

भुगतान माध्यम: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट आदि।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू: 10 अक्टूबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 8 नवंबर 2025

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 8 नवंबर 2025

परीक्षा तिथि: 26 दिसंबर 2025

एडमिट कार्ड: परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

दस्तावेज़ सत्यापन

चिकित्सीय परीक्षा

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1. उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आवश्यक विवरण भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Direct Link to Apply for RSSB Ayush Officer Recruitment 2025