RSOS 10th Result 2019, Rajasthan State Open School 10th Result 2019 Updates: Rajasthan State Open School (RSOS) आज अपना class 10 या matric  का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज 25 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया था कि रिजल्ट 25 जून को दोपहर को जारी किया जाएगा। हाल ही में बोर्ड ऑफिशियल्स ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि RSOS class 10 दिन में 3 बजे जारी किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट rsosapp.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Rajasthan RSOS 10th Result 2019: Check here

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल साल में दो बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करता है। बोर्ड कल मई में आयोजित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करने वाला है। रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां क्लिक करके आप सीधे अपने मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RSOS 10th Result 2019: Check here

Live Blog

Rsosapp.rajasthan.gov.in, Rajasthan State Open 10th Result 2019 LIVE Updates:

Highlights

    23:51 (IST)25 Jun 2019
    दो बार आयोजित की जाती है ओपन स्‍कूल की परीक्षा

    राजस्थान राज्य ओपन स्‍कूल बोर्ड (RSOS) हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है। आज जारी रिजल्‍ट मार्च-अप्रैल 2019 में आयोजित परीक्षा के हैं।

    23:22 (IST)25 Jun 2019
    रिजल्‍ट के बाद क्‍या?

    10 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद छात्र राजस्थान स्थित स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपनी पसंद के अनुसार स्ट्रीम, यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का चयन कर सकते हैं। 11 वीं कक्षा में प्रवेश पूरी तरह से 10 वीं की परीक्षा में आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। स्कूल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम के लिए मेरिट लिस्‍ट जारी करता है। छात्र स्कूल द्वारा प्रकाशित मेरिट लिस्‍ट के आधार पर प्रवेश पा सकते हैं। उम्मीदवारों को स्कूल द्वारा दिए गए प्रवेश पत्र को अलग से भरना होगा।

    22:53 (IST)25 Jun 2019
    ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    छात्र मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    22:01 (IST)25 Jun 2019
    रिजल्‍ट से नहीं हैं संतुष्‍ट तो रीइवेल्‍युएशन के लिए करें आवेदन

    ऐसे सभी छात्र जो अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं हैं, वे रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र चाहें तो री-टोटलिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी।

    21:40 (IST)25 Jun 2019
    10वीं के रिजल्‍ट के बाद अब क्‍या

    10 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद छात्र राजस्थान स्थित स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपनी पसंद के अनुसार स्ट्रीम, यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का चयन कर सकते हैं। 11 वीं कक्षा में प्रवेश पूरी तरह से 10 वीं की परीक्षा में आपके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। स्कूल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्‍ट्रीम के लिए मेरिट लिस्‍ट जारी करता है। छात्र स्कूल द्वारा प्रकाशित मेरिट लिस्‍ट के आधार पर प्रवेश पा सकते हैं। उम्मीदवारों को स्कूल द्वारा दिए गए प्रवेश पत्र को अलग से भरना होगा।

    20:57 (IST)25 Jun 2019
    बीते वर्षों में लड़कों का रिजल्‍ट रहा है बेहतर

    वर्ष 2015 को छोड़कर, लड़के लगातार लड़कियों को पछाड़ रहे हैं। 2017 में कुल 10,99,000 छात्रों ने परीक्षा दी। 2015-16 में, लगभग 9.32 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 92.73 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए थे।

    20:13 (IST)25 Jun 2019
    मोबाइल ऐप्‍प पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    छात्र Google play store पर उपलब्ध रिजल्‍ट ऐप्‍प के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। ऐप्‍प के माध्यम से रिजल्‍ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर प्रि-रजिस्‍टर करना होगा।

    19:37 (IST)25 Jun 2019
    SMS के माध्‍यम से ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    छात्र मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से चेक करने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

    19:08 (IST)25 Jun 2019
    साल में दो बार आयोजित की जाती है ओपन स्‍कूल की परीक्षा

    राजस्थान राज्य ओपन स्‍कूल बोर्ड (RSOS) हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है। आज जारी रिजल्‍ट मार्च-अप्रैल 2019 में आयोजित परीक्षा के हैं।

    18:37 (IST)25 Jun 2019
    बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है 8वीं, 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट

    राजस्थान बोर्ड इससे पहले 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है। राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में 100 फीसदी बच्चे पास हुए। जबकि 10वीं का रिजल्ट 79.85 प्रतिशत रहा है।

    18:07 (IST)25 Jun 2019
    टॉपर्स को मिलेगा मीरा पुरस्‍कार और एकलव्‍य पुरस्‍कार

    त्रिभुवन शर्मा ने 500 में से 428 (85.60 फीसदी अंक) हासिल किए हैं और मुस्कान अग्रवाल ने 500 में से 425 (85 फीसदी) अंक हासिल किए हैं। RSOS 10th Topper त्रिभुवन शर्मा को एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा जबकि लड़कियों की टॉपर मुस्कान को मीरा पुरस्कार दिया जाएगा।

    17:40 (IST)25 Jun 2019
    शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर छात्रों को दी बधाई

    राजस्‍थान राज्‍य के शिक्षा मंत्री गोविन्‍द सिंह दोस्‍तारा ने ट्वीट कर परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई दी है।

    17:27 (IST)25 Jun 2019
    इतने छात्र हुए हैं परीक्षा में पास

    कक्षा 10वीं के राजस्‍थान ओपन स्कूल की परीक्षा में कुल 44.58 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। लड़कियों का पास प्रतिशत 49.98 प्रतिशत रहा है, जबकि 40.13 प्रतिशत लड़कों ने 10 वीं कक्षा की परीक्षा पास की है।

    16:59 (IST)25 Jun 2019
    अपने स्‍कोर से संतुष्‍ट नहीं हैं तो ये है ऑप्‍शन

    ऐसे सभी छात्र जो अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं हैं, ये जिन्‍हें लगता है कि उन्‍हें परीक्षा में कम अंक मिले हैं, वे रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र चाहें तो री-टोटलिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी।

    16:33 (IST)25 Jun 2019
    मिलिए राजस्‍थान ओपन स्‍कूल 10वीं के टॉपर्स से

    राजस्‍थान ओपन स्‍कूल 10वीं के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए गए हैं। त्रिभुवन शर्मा ने 85.60% के साथ टॉप किया है जबकि, मुस्‍कान प्रदीप अग्रवाल 85 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कियों की टॉपर रही हैं।

    16:16 (IST)25 Jun 2019
    इन वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

    राजस्‍थान ओपन स्‍कूल 10वीं के रिजल्‍ट आज जारी कर दिए गए हैं। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट, rsosapp.rajasthan.gov.in, rajasthan.result91.com, education.rajasthan.gov.in और पार्टनर वेबसाइट indiaresult.com पर उपलब्‍ध हैं।

    15:55 (IST)25 Jun 2019
    ये है रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

    अपना रिजल्‍ट फौरन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

    15:17 (IST)25 Jun 2019
    रिजल्ट जारी

    15:11 (IST)25 Jun 2019
    रीइवेल्‍युशन के लिए आवेदन का रहेगा मौका

    रिजल्‍ट जारी होने के बाद उम्‍मीदवार रीइवेल्‍युशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। RSOS छात्रों को री-टोटलिंग की सुविधा भी देता है। आवेदन करने के लिए जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही दी जाएगी।

    15:00 (IST)25 Jun 2019
    पार्टनर वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, छात्र रिजल्‍ट होस्टिंग पार्टनर वेबसाइट indiaresult.com पर विजिट करके भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

    14:54 (IST)25 Jun 2019
    ये हैं रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

    सबसे पहले बताई गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। अब नये पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। आपका रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर होगा।