RSOS Class 10th and 12th Results 2016: राजस्थान राज्य मुक्त स्कूल (RSOS) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। राजस्थान ओपन स्टेट स्कूल ने अप्रैल औ मई माह के बीच परीक्षाए आयोजित कराई थीं। राजस्थान राज्य मुक्त स्कूल (RSOS) द्वारा आयोजित इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी (RSOS) की आधिकारिक वेबसाइट www. rsos.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
कैसे देखें अपना (RSOS) परीक्षा परिणाम:
राजस्थान राज्य मुक्त स्कूल (RSOS) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
उच्च माध्यमिक (12वीं) परिणाम अप्रैल-मई 2016 पर क्लिक करें
माध्यमिक (10वीं) परिणाम अप्रैल-मई 2016 पर क्लिक करें
अपना रोल नम्बर दर्ज करें
इसके बाद आपका परीक्षा परिणाम सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
आप इसे सेव कर सकते हैं।