RSOS 10th Result 2019, Rajasthan State Open School 10th Result 2019: Rajasthan State Open School Board, RSOS ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज यानी 25 जून को दोपहर 03 बजे जारी किया गया है। RSOS Result 2019 Secondary Class आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इसके एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट rsosapp.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। हाल ही में RSOS class 12 result जारी किया गया था। इस साल का 12वीं का कुल पासिंग पर्सेंटेज 34.85 फीसदी था।
पिछले साल की तुलना में पासिंग पर्सेंटेज में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की बात करें तो 2018 में RSOS ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया था। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट rsosapp.rajasthan.gov.in, rajasthan.result91.com, eductaion.rajasthan.gov.in, indiaresult.com पर चेक कर सकते हैं। इस साल RSOS के 10वीं 12वीं के एग्जाम मई में हुए थे।

Highlights
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
अपना रिजल्ट फौरन चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।
जारी रिजल्ट के अनुसार, मुस्कान प्रदीप अग्रवाल 85 प्रतिशत अंकों के साथ लड़कियों की टॉपर हैं। त्रिभुवन शर्मा ने 85.60% के साथ पहली रैंक हासिल की है।
त्रिभुवन शर्मा RSOS कक्षा 10 की परीक्षा में अव्वल रहे। उन्होनें 85.60 प्रतिशत अंकों के साथ RSOS कक्षा 10 परीक्षा में टॉप किया। इस साल रिजल्ट 44.58 प्रतिशत रहा है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट जल्द चेक करें। जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 44.58 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं।
रिजल्ट घोषित किए जाने के तुरंत बाद वेबसाइटों पर रिजल्ट उपलब्ध होंगे। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को बताई गई किसी भी आधिकारिक या निजी वेबसाइट पर जाना होगा। 'डाउनलोड रिजल्ट लिंक' पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसे डाउनलोड करें, और अपने पास सेव करके रख लें।
छात्र मोबाइल फोन के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट SMS पर पाने के लिए RESULT<स्पेस>RAJ10<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ने ट्वीट कर रिजल्ट जारी किए जाने की जानकारी दी थी।
राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ ही मिनटों बाद घोषित किया जाना है। उम्मीदवार बताई गई वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें। रिजल्ट रोलनंबर की मदद से चेक किया जा सकेगा।
www.rsosapp.rajasthan.gov.in, education.rajasthan.gov.in, http://www.indiaresults.com पर चेक कर पाएंगे रिजल्ट।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10वीं रिजल्ट 1 घंटे बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजरें गड़ाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) कक्षा 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अगर वेबसाइट न खुले तो स्टूडेंट्स परेशान न और कुछ देर बाद चेक करें, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर सर्च ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स फेल होते हैं वो परेशान होने की बजाय स्क्रूट्नी और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करें। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं स्क्रूट्नी फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को 200 रुपये फीस देना पड़ेगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स अपनी मार्क्सशीट बोर्ड कार्यालय या संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं मार्क्सशीट लेते समय स्टूडेंट्स उसमें दी गई पूरी जानकारी चेक कर लें, अगर इसमें किसी प्रकार की दिक्कत हो तो इसकी शिकायत बोर्ड में ऑफिस में करें। बोर्ड ऑफिस द्वारा स्टूडेंट्स की हर प्रकार की मदद की जाएगी।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) ने पिछले साल यानी कि 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक दिन जारी किया था, लेकिन इस बार किसी कारण की वजह से विभाग दोनो रिजल्ट एक साथ नहीं जारी कर सका।
राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है। इस वर्ष 12वीं ओपन परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) एवं महिला वर्ग में वीनस विश्नोई (81.8%) ने टॉप किया।
राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई। साइंस का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा।
इस वर्ष 12वीं ओपन परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) एवं महिला वर्ग में वीनस विश्नोई (81.8%) ने टॉप किया।
इससे पहले राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में 100 फीसदी बच्चे पास हुए। इस साल 10वीं का रिजल्ट 79.85 फीसदी रहा है।
इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में 80.35 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज इस साल लड़कों से ज्यादा रहा है। कुल पासिंग पर्सेंटेज 79.45 फीसदी रहा है।
RSOS कक्षा 10वींं का परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी होगा। एसएसए ऑडिटोरियम में आज राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा परिणामों की घोषणा करेंगे।
रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपनी आंसर कॉपी की दोबारा जांच भी करा सकते हैं। इसके साथ ही वह रीटोटलिंग भी करा सकते हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जिसे प्रमुखत: लोग RSOS के नाम से जानते हैं, उसकी स्थापना 21 मार्च 2005 को हुई थी। ताकि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के प्राइवेट छात्रों को शिक्षा प्रदान किया जा सके।
RSOS कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिये उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर एंटर करना होगा। परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार किसी भी सरकारी या निजी संस्थानों में दाखिला लेकर अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
इन नौ विषयों में छात्रों को 100 में से 100 अंक दिए गए। ये विषय हैं हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, गणित, पंजाबी और सौंदर्य और कल्याण।
RSOS ने इससे पहले RSOS कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया था। कुल पास प्रतिशत 34.85 प्रतिशत था, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से 1.17 प्रतिशत की वृद्धि थी।
रिजल्ट बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हालांकि, छात्र रिजल्ट होस्टिंग पार्टनर वेबसाइट indiaresult.com पर विजिट करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
लड़कों में पराक्रम सिंह शेखावत 87.2 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहे थे। जबकि, लड़कियों में वीनस बिश्नोई ने 81.8 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। कुल 39.63 फीसदी छात्राओं और 30.18 फीसदी छात्रों ने परीक्षा की।
राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस वर्ष 11 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्टर्ड थे। सीकर, नागौर और झुंझुनू सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले रहे, जहां 85 से अधिक पासिंग पर्सेंटेज रहा।
रीइवेल्युएशन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार रीइवेल्युशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। RSOS छात्रों को री-टोटलिंग की सुविधा भी देता है। आवेदन करने के लिए जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही दी जाएगी।
बोर्ड के अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि रिजल्ट कल यानि 25 जून को जारी किए जाएंगे। हालांकि, यह भी कहा गया है कि अगर किसी कारण से 25 जून 2019 को परिणाम की घोषणा नहीं हो पाते हैं, तो बुधवार 26 जून 2019 को अनिवार्य रूप से रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे।
बोर्ड के अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि 10वीं के रिजल्ट कल 25 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार rsosapp.rajasthan.gov.in, rajasthan.result91.com तथा eductaion.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
स्टेप 1 - बताई गई किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 - होमपेज पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - अब नये पेज पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्टेप 4 - आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
स्टेप 5 - इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
लड़कों में पराक्रम सिंह शेखावत 87.2 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहे थे। जबकि, लड़कियों में वीनस बिश्नोई ने 81.8 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। कुल 39.63 फीसदी छात्राओं और 30.18 फीसदी छात्रों ने परीक्षा की।
बता दें कि RSOS 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर चुका है। इस बार इस परीक्षा में 34.82 फीसदी छात्र - छात्राएं सफल हुए थे। पास होने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में 1.17 फीसदी ज्यादा रही।
बोर्ड के अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि रिजल्ट कल यानि 25 जून को जारी किए जाएंगे। हालांकि, यह भी कहा गया है कि अगर किसी कारण से 25 जून 2019 को परिणाम की घोषणा नहीं हो पाते हैं, तो बुधवार 26 जून 2019 को अनिवार्य रूप से रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in, rajasthan.result91.com तथा eductaion.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। रिजल्ट पार्टनर रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट indiaresult.com पर भी उपलब्ध रहेंगे।
जानकारी मिली है कि रिजल्ट कल 25 जून को जारी किए जाएंगे मगर रिजल्ट जारी होने के समय के बारे में कोई अपडेट नहीं है। ऐसी उम्मीद है कि बोर्ड सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी कर सकता है।
रीइवेल्युएशन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा।