राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए ग्राम सेवक और पंचायत सचिव की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और अब बोर्ड ने लंबे समय बाद परीक्षा के नतीजे जा कर दिए हैं। बोर्ड 4 जुलाई को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे और कट-ऑफ जारी की है। बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए एक पीडीएफ फाइल जारी की है, जिसमें सभी पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे हैं। इस लिस्ट में अपना रोल नंबर देखकर उम्मीदवार अपने रिजल्ट का पता लगा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में शामिल है, वो आगे की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे। इससे पहले बताया जा रहा था कि बोर्ड फरवरी में इस परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है, लेकिन किसी वजह से परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए।

हालांकि बोर्ड ने 4 जुलाई को परीक्षा के रिजल्ट जारी करते हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म कर दिया। बता दें कि बोर्ड ने 18 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था और इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधी भर्ती के आधार पर होगा। इस संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2016 में ग्रेड 1 उम्मीदवारों के नतीजे जारी किए गए हैं। छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 के पद का परीक्षा परिणाम अलग से जारी किए जाएगा। इसमें आरक्षण के आधार पर उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र में जनरल वर्ग के लिए कट ऑफ 45.2754 और महिला के लिए 40.0083 है और एससी में 36 और एसटी में 36 व ओबीसी में 44 नंबर है।

अपना रिजल्ट देखने के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं और उसके बाद रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें जहां सबसे ऊपर इस परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ा लिंक होगा। जहां क्लिक करें और एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट और कट ऑफ आदि देख लें।