RSMSSB LDC, Junior Assistant Answer Key 2018: Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ने RSMSSB LDC answer key और RSMSSB Junior Assistant answer key जारी कर दी है। परीक्षार्थी उत्तर कुंजी ऑनलाइन RSMSSB की वेबसाइट पर देख सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं उत्तर कुंजी चेक करने का तरीका। RSMSSB LDC answer key और RSMSSB Junior Assistant answer key देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें rsmssb.rajasthan.gov.in पर। वेबसाइट के होम पेज पर आपको RSMSSB LDC answer key और RSMSSB Junior Assistant answer key के लिंक्स दिखेंगे। आपको जिसकी उत्तर कुंजी चेक करनी है उसके लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद उत्तर कुंजी खुल जाएगी।
RSMSSB LDC answer key और RSMSSB Junior Assistant answer key पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में अपलोड की गई है। बता दें RSMSSB LDC exam अगस्त 2018 में आयोजित हुए थे। RSMSSB LDC के 11,225 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं RSMSSB Junior Assistant answer key 12 नवंबर को जारी की गई थी। RSMSSB Junior Assistant exam भी अगस्त 2018 में आयोजित हुआ था। बता दें RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट कुछ समय से काम नहीं कर रही है। ब्राउजर में वेबसाइट खोलने पर उसमें “This page isn’t working” का नोटिफिकेशन मिल रहा है। ऐसी स्थिति में आप थोड़े समय बाद उत्तर कुंजी चेक करें। बार-बार वेबसाइट पर लॉगइन करने की कोशिश न करें।

