MP Board MPBSE 5th, 8th Result 2025 on rskmp.in, mpbse.nic.in Digilocker Link: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं के नजीते जारी हो गए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने आज 28 मार्च को दोपहर बाद ठीक 1 बजे एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार छात्र या अभिभावक इन रिजल्ट्स को rskmp.in से देख सकेंगे। हालांकि mpbse.nic.in से भी रिजल्ट देखे जा सकने की भी खबर है लेकिन हैवी लोड की वजह से वेबसाइट अच्छे से नहीं चल रही है, ऐसे में छात्र व अभिभावक यहां से बिना इंटरनेट एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 देखने का तरीका जान सकते हैं।
परिणाम की जांच करने के लिए आपको जिन क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होगी
यूजर आईडी
पासवर्ड
‘Govt’ से एक श्रेणी चुनें
कहां और कैसे देख सकेगे रिजल्ट</strong>
राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश ने आज एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इन परिणामों को बोर्ड शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rskmp.in पर अपलोड कर दिए गए हैं, जहां अभिभावक यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके नतीजों को देख सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट हो जाए क्रैश तो एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 को एसएमएस से देखने का ये है तरीका:
मोबाइल में एसएमएस सेक्शन में जाएं।
यहां MP Board 5th Result 2025 देखने के लिए टाइप करें – MPBSE5 Roll Number”
इसी तरह MP Board 8th Result 2025 देखने के लिए टाइप करें – MPBSE8 roll number”
इसे 56263 पर भेज दें।
बता दें, मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं व 8वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर से नहीं मिलेगी, यहां केवल 10वीं व 12वीं मार्कशीट को देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।
एमपीबीएसई कक्षा 8, 5वीं के परिणाम 2024: कैसे जांचें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं
अब आपके सामने खुले हुए पेज पर कक्षा 8 परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा
अंत में स्कोरकार्ड पर उल्लिखित सभी जानकारी चेक कर लें
अब इसे डाउनलोड कर भविष्य की जरूरत के लिए अपने पास रख लें