RRB NTPC Admit Card 2019 Live Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करने वाला है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है उन्हें अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है। बोर्ड अधिकारी की आखिरी जानकारी के अनुसार अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा करने वाला है। परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।
RRB JE CBT 1 Result 2019 LIVE Updates: Check Here
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट और बर्थ की मदद से अपना लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड अधिकारी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि किसी भी स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें तथा आधिकारिक वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें।
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here
Highlights
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्ट के आधार पर दी जाएगी।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।
CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।
- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
सादृश्यता, संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, Syllogism, जुंबलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा आत्मनिर्भरता, वक्तव्य- निष्कर्ष, वक्तव्य- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय बनाना, नक्शे, रेखांकन की व्याख्या आदि।
संख्या प्रणाली, दशमलव, भिन्न, LCM, HCF, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, प्राथमिक बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी आदि।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, खेल और खेल, भारत की कला और संस्कृति, भारतीय साहित्य, स्मारक और भारत के स्थान, सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10 वीं सीबीएसई तक), भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम, शारीरिक, सामाजिक और भारत और विश्व की आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीति और शासन- संविधान और राजनीतिक प्रणाली, अंतरिक्ष और भारत के परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, पर्यावरण के मुद्दे पर भारत और विश्व, कंप्यूटर के आधार और कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामान्य संकेतन, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण सरकार और भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदि।
PwD उम्मीदवारों की आरक्षित सीटें खाली रहले की स्थिति में इस कैटेगरी के उम्मीदवारों को कट-ऑफ मार्क्स में अधिकतम 2% की छूट दी जा सकती है।
उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ इस प्रकार है।
अनारक्षित - 40 प्रतिशत
ईडब्ल्यूएस - 40 प्रतिशत
ओबीसी - 30 प्रतिशत
एससी - 30 प्रतिशत
एसटी - 25 प्रतिशत
उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा तथा गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट लिया जाएगा।
CBT 1 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर नार्मलाइज्ड स्कोर तैयार किया जाएगा। इसी नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में हर सब्जेक्ट में अलग अलग कट-ऑफ स्कोर क्लियर करना होगा।
RRB NTPC CBT 1 एग्जाम स्क्रीनिंग नेचर का होगा और परीक्षा के लिए प्रश्नों के मानक आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक मानकों के अनुरूप होंगे। पहले स्टेप की परीक्षा में सवालों का स्तर थोड़ा आसान होगा जबकि आगे की परीक्षा में स्तर बढ़ता जाएगा।
जिन उम्मीदवारों ने स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्ट पास करने के बाद ही उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।
दो चरण की लिखित परीक्षा के बाद शारिरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को नौकरी अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर ही दी जाएगी।
CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
बोर्ड अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।
- अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं।- होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट ऑउट ले लें।
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में आयोजित होगी। CBT का अर्थ है Computer Based Test और इसमें 100 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्ट के आधार पर दी जाएगी।
चूंकि बोर्ड अब एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक जारी कर चुका है इसलिए उम्मीदवार अब यह उम्मीद कर सकते हैं कि परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्द की जा सकती है तथा एडमिट कार्ड भी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।
कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया
रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्त के पहले सप्ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्छी तरह आते हों।
RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और फिर उसके बाद स्किल टेस्ट को पास करना होगा। CBT 1 भर्ती परीक्षा 100 अकों के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 10 पश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इन दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। आरआरबी अजमेर एनटीपीसी का फाइनल रिजल्ट के आने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी।
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी। दो चरणों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के बाद कौशल परीक्षण (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के किए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कनिष्ठ लिपिक सह टंकक, लेखा लिपक सह टंकक, वरिष्ठ लिपिक सह टकंक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक और वरिष्ठ समयपाल के लिए टंकण कौशल परीक्षा) होगी।
RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। अभ्यर्थी अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।