रेलवे में आरआरबी एनटीपीसी के तहत निकलीं सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि किसका एग्जाम कब है। एग्जाम की टाइमिंग क्या है और सेंटर कहां पड़ा है। इसके साथ ही रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडे्टस के लिए रेलवे की तरफ से ट्रेवल पास भी जारी किए जाएंगे। पहले सीबीटी 1 होगा। उसके बाद सीबीटी 2 होगा। हर एग्जाम के लिए अलग अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एग्जाम से पहले तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन है, यहां ई-लर्निंग के जरिए आप रेलवे भर्ती के तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब क्लेसेस भी अच्छा प्लेटफॉर्म है।
Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here
रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्मीदवार एक दिन पहले ही एग्जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें। टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates
Highlights
परीक्षाएं जुलाई तक आयोजित की जाएंगी जिनके एडमिट कार्ड उम्मीदवार परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि अथवा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है।
भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।HighlightsDeleteEdit
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276
त रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों भर्ती 2019-20 के लिए अप्रैल में नया नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिस में कोविच-19 के कारण फिलहाल कुछ वक्त तक के लिए सभी चीजें स्थगित करने की बात कही गई है।
आरआरबी सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर जारी होने की सूचना SMS और ईमेल पर भेजेगा और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करेगा। डाक द्वारा कोई कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें।
नहीं, भारतीय रेलवे पैन इंडिया आधार पर भर्तियां करवाता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार किसी भी आरआरबी के लिए आवेदन कर सकता है।
रेलमंत्री ने कहा कि पिछले तीन सालों में 2017-2018 से 2019-2020 (5 मार्च तक) तक ग्रुप सी (लेवल-1 या ग्रुप डी समेत) के कई पदों पर 1,47,620 उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जा चुकी है। ये भर्तियां आरआरबी और आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) के जरिए हुईं थीं।
लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के सवाल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि केंद्रीकृत रोजगार नोटिफिकेशन (सीईएन) के तहत तीन रेलवे भर्ती प्रक्रियाएं अभी चल रही है। आने वाले महीनों में ये भर्ती परीक्षाएं होंगी।
एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार पेपर खत्म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्लूटुथ डिवाइस, इयर प्लग, इलेक्ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्मीदवार इन्हें साथ रखने से बचें।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्लूटुथ डिवाइस, इयर प्लग, इलेक्ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्मीदवार इन्हें साथ रखने से बचें।
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचें।
भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें।
CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवार अपने इस भ्रम को दूर कर लें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।
परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्हें अच्छी तरह पता हों।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्य रूप से चिपका लें।
भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को बहुत ध्यान से पढ़ लें ताकि पात्रताओं की पूरी जानकारी मिल सके। आप नौकरियों के लिए आवेदन तभी करें जब इनके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।
पिछले साल फरवरी से आरआरबी द्वारा लगभग सात प्रमुख सूचनाएं जारी की गई थी, जिसमें ALP और तकनीशियन भर्ती के लिए RRB CEN 01/2018, ग्रुप डी के लिए RRB CEN 02/2018, JE के लिए RRB CEN 03/2018, NTPC के लिए RRB CEN 01/2019, पैरामेडिकल के लिए RRB CEN 02/2019, RRB CEN 03 / ग्रुप डी के लिए मंत्रिस्तरीय के लिए 2019, और आरआरसी CEN 01/2019
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
मैथमैटिक्स सब्जेक्ट में सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे। मैथ्स के कुल 30 सवाल परीक्षा में आएंगे।
उम्मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी स्रोत से प्राप्त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्वस्नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।
चयन प्रक्रिया का सबसे पहला चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा CBT 1 है। ये एक 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 90 मिनटों का पेपर होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर सही जवाब पर एक अंक मिलेगा तथा गलत जवाब पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और एक मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया
हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्त के पहले सप्ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।
RRB NTPC पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे। परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित होगा।
जिन उम्मीदवारों ने स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हे कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्ट से गुजरना होगा। अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्ट पास करने के बाद ही उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।
पिछले साल सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी लेकिन यह फर्जी खबर थी और इसे विभिन्न आरआरबी ने भी बेबुनियाद बताया था।
आरआरबी को 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में आवेदन पत्र एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियों के जारी होने में देरी का कारण बना है।
रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी भर्ती शेड्यूल का ऐलाना होना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि पहले ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद RRB NTPC परीक्षा होगी।