RRB NTPC Admit Card 2019: RRB रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC के CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने वाला है। सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं सीबीटी 2 पास करने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सभी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। फाइनल सिलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा। इस एग्जाम में 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे।

RRB NTPC Admit Card 2019: Check here

एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

Sarkari Naukri-Result 2019 Notification: Check Here

Live Blog

17:15 (IST)28 Jun 2019
जानिए कब जारी होंगे CBT 1 के एडमिट कार्ड

बोर्ड अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं है तथा परीक्षा संभावित रूप से सितम्‍बर में आयोजित की जा सकती है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को यह बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

22:06 (IST)27 Jun 2019
एग्जाम देने के लिए मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, जानिए कैसे

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का ऐलान एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

21:38 (IST)27 Jun 2019
एडमिट कार्ड पर जरूरी हैं ये डिटेल्स

आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

21:00 (IST)27 Jun 2019
जानिए कैसे मिलेगी ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी

ई कॉल लेटर परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।

20:30 (IST)27 Jun 2019
लिखित परीक्षा के होंगे दो चरण

RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी । प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

20:01 (IST)27 Jun 2019
ये रही लेटेस्ट नोटिफिकेश

आरआरबी ने एनटीपीसी भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट 10 मई 2019 को जारी की थी। जिसमें आरआरबी ने रिक्ति तालिका में एक और संशोधन जारी किया था, जिसके तहत 66 रिक्त पदों को नेत्रहीनों (VI) श्रेणी के उम्मीदवारों में जोड़ा गया था।

19:26 (IST)27 Jun 2019
नेगेटिव मार्किंग का रखें ध्‍यान

CBT में, प्रत्येक सही उत्तर में एक अंक होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटे जाएंगे। CBT 1 में 100 तथा CBT 2 में कुल 120 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी।

18:38 (IST)27 Jun 2019
Revised Vacancy Table: RRB-Ahmedabad

कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर कलर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट कलर्क, जूनियर कलर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स कलर्क के कुल-1024 पद पर UR- 486, SC- 132, ST-63, OBC- 246, EWS-97

18:01 (IST)27 Jun 2019
बोर्ड फैसला होगा आखिरी फैसला

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

17:39 (IST)27 Jun 2019
100 अंकों की होगी पहली परीक्षा

CBT 1 ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्‍नों की संख्‍या कुल 100 होगी। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और गणित के 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 नंबरों की होगी। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

17:00 (IST)27 Jun 2019
इन पदों पर मिलेगी नौकरी

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

15:23 (IST)27 Jun 2019
वेबसाइट से करना होगा डाउनलोड

उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में ईमेल और SMS के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा मगर फिर भी किसी तकनीकी कारणवश उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते तो बोर्ड इसके लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा। एडमिट कार्ड उम्‍मीदवारों को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा।

14:59 (IST)27 Jun 2019
डाक से किसी को नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

ई कॉल लेटर परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।

14:21 (IST)27 Jun 2019
हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं मदद

आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं-RRB, ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

13:20 (IST)27 Jun 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

आरआरबी नॉन-टेक्निकल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरुरी है कि वो एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbpatna.gov.in समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये।

12:58 (IST)27 Jun 2019
परीक्षा केन्‍द्र पर ले जानी होंगी ये चीज़ें

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

12:44 (IST)27 Jun 2019
इन पदों पर नौकरी के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

12:26 (IST)27 Jun 2019
पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने नंबर

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

12:11 (IST)27 Jun 2019
रजिस्‍टर्ड ई-मेल पर मिल जाएगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

उम्मीदवारों को बता दें की एनटीपीसी सीबीटी 1, सीबीटी 2, CBAT, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड अलग-अलग ज़ारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी की हर सूचना की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और SMS पर दी जायेगी।

12:04 (IST)27 Jun 2019
बगैर एडमिट कार्ड के नहीं दे पाएंगे परीक्षा

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा।

11:32 (IST)27 Jun 2019
हेल्‍पलाइन नंबर से भी ले सकते हैं मदद

कोई भी समस्‍या आने पर उम्‍मीदवार RRB की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर इस प्रकार है-
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276

11:06 (IST)27 Jun 2019
इतने पदों पर होगी भर्ती

कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। बता दें कि आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था. वहीं आरआरबी जेई की यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी

10:36 (IST)27 Jun 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
– सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर दिख रहे RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

10:02 (IST)27 Jun 2019
फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर मिलेगी नौकरी

सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और एक मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

09:11 (IST)27 Jun 2019
इन टॉपिक्‍स से होंगे 30 सवाल

रीजनिंग के सेक्‍शन में क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्‍नों की संख्‍या 30 होगी।

08:51 (IST)27 Jun 2019
मैथ्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे 30 सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे। मैथ्‍स के कुल 30 सवाल परीक्षा में आएंगे।

07:58 (IST)27 Jun 2019
परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

रेलवे में भर्ती की प्रक्रिया काफी लंबी है। बोर्ड जल्‍द CBT 1 परीक्षा आयोजित करने वाला है जिसके बाद CBT 2 होगा और फिर शारिरिक परीक्षा तथा डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद तैयार फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर नौकरी मिलेगी। CBT 1 परीक्षा आयोजित किए जाने से 10 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

07:40 (IST)27 Jun 2019
जल्‍द घोषित की जाएगी परीक्षा की तिथि

रेलवे बोर्ड जल्‍द परीक्षा की तिथि की घोषणा करने वाला है। हालांकि, बोर्ड के अधिकारी ने कुछ समय पहले ही बताया है कि अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा में समय लगने वाला है। बोर्ड, परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर देगा।

23:21 (IST)26 Jun 2019
ये है सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। HighlightsDeleteEdit

22:46 (IST)26 Jun 2019
कुल 13,487 पदों पर भर्तियां

कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। बता दें कि आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था. वहीं आरआरबी जेई की यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी

21:14 (IST)26 Jun 2019
जानिए कब हो सकता है फर्स्ट स्टेज, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)

फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) जून से सितंबर के बीच एग्‍जाम कराया जा सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है। इसलिए स्‍टूडेंट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर लगातार नजर बनाएं रखें।

20:38 (IST)26 Jun 2019
इतने पदों पर निकाली हैं भर्तियां

आरआरबी ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। बता दें कि आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था. वहीं आरआरबी जेई की यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी

20:10 (IST)26 Jun 2019
मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है।

19:32 (IST)26 Jun 2019
ये है सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

19:04 (IST)26 Jun 2019
RRB NTPC 1st Stage CBT Syllabus: रीजनिंग के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग।

18:27 (IST)26 Jun 2019
आरआरबी के इन हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है- 91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

17:43 (IST)26 Jun 2019
किसी भी स्थिति में बोर्ड का निर्णय होगा अंतिम

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

17:05 (IST)26 Jun 2019
मोबाइल और ई-मेल पर मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

RRB NTPC एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होते ही, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर डीटेल अपलोड करने के लिए SMS और ईमेल भेज दिया जाएगा।

16:27 (IST)26 Jun 2019
हुई ये गलती तो नहीं दे सकेंगे एग्जाम

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा।

15:52 (IST)26 Jun 2019
आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों पर होगी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।