RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी के 35,000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अब इनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन कैंडिडे्टस ने इसके लिए आवेदन किया था वह अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। RRB NTPC के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले हैं। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई कन्फर्म तारीख नहीं है। एडमिट कार्ड आरआरबी की वेबसाइट के अलावा क्षेत्रीय आरअरबी की वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे। कुल 1.3 लाख पदों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। RRB NTPC 2019 exam से जुड़ी नोटिफिकेशन RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होगी।

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus: Check Here

पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था। पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को जुलाई के दूसरे हफ्ते में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं की गई है। लिंक के अलावा आवेदकों को ईमेल के जरिए भी उनके स्टेट्स के बारे में बताया गया है। यह ईमेल योग्य और अयोग्य दोनो आवेदकों को भेजा गया है।

RRB NTPC Admit Card 2019: Call Letter and Exam Date

Live Blog

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus LIVE Updates: 

23:19 (IST)19 Jun 2019
CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

22:55 (IST)19 Jun 2019
सितंबर में संभावित है परीक्षा

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती है। 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

21:59 (IST)19 Jun 2019
ये है पूरी RRB NTPC चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

21:36 (IST)19 Jun 2019
परीक्षाओं के बारे में जानें

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षआ 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

20:45 (IST)19 Jun 2019
कुल इतने पदों के लिए मांगा गया था आवेदन

कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।

19:46 (IST)19 Jun 2019
CBT 2 में मिलेगा इतना समय

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

18:01 (IST)19 Jun 2019
अरक्षित वर्ग को नहीं है कट-ऑफ में छूट

परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए एक समान है। SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम स्कोर या कट-ऑफ में कोई छूट नहीं है।

17:35 (IST)19 Jun 2019
ये होगा पेपर का पैटर्न

CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा

17:06 (IST)19 Jun 2019
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

16:34 (IST)19 Jun 2019
मेडिकल टेस्ट के बाद क्या?

चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, आखिरी परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

15:49 (IST)19 Jun 2019
टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

15:32 (IST)19 Jun 2019
सितंबर में संभावित है परीक्षा

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती है। 35 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी परीक्षा की तिथि आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले एडमिट कार्ड जारी कर देगा।

15:05 (IST)19 Jun 2019
चयनित पद के आधार पर देनी होगी परीक्षा

RRB NTPC भर्ती में चयनित पदों के आधार पर परीक्षा के चरणों से गुजरना होगा।

14:35 (IST)19 Jun 2019
सेलेक्‍शन प्रोसेस पर डाल लें एक नज़र

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

14:21 (IST)19 Jun 2019
परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

RRB के एक अधिकारी ने indianexpress को बताया कि NTPC CBT 1 के चार दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने अभी RRB NTPC परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में, उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे एडमिट कार्ड और एग्‍जाम डेट की अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

13:45 (IST)19 Jun 2019
यहां देखें पदों का विवरण

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

13:19 (IST)19 Jun 2019
मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

13:01 (IST)19 Jun 2019
पैरामेडिकल के इन पदों पर भी रेलवे कर रहा है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड ने मार्च 2019 में मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।

12:31 (IST)19 Jun 2019
RRB गुवाहाटी के सचिव ने दी है ये जरूरी जानकारी

आरआरबी गुवाहाटी के अध्यक्ष चंद्रजीत सैकिया ने कहा, "बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित अधिसूचना की घोषणा करेगा। परीक्षाएं 10 से 15 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएंगी।"

12:02 (IST)19 Jun 2019
CBT 1 के बाद जल्‍द होगा CBT 2

CBT 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे फौरन CBT 2 की तैयारी शुरू कर दें तथा CBT 1 के रिजल्‍ट का इंतजार न करें। रिजल्‍ट जारी होने के कुछ ही दिन के भीतर अगली परीक्षा आयोजित कर दी जाएगी जिसके चलते उम्‍मीदवारों को बहुत कम समय तैयारी के लिए मिलेगा।

11:29 (IST)19 Jun 2019
वेबसाइट से एडमिट डाउनलोड करने का ये है तरीका

सबसे पहले उम्‍मीदवार को अपने रीजन की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर ही एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई दे जाएगा। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी और सब्मिट करना होगा। उम्‍मीदवार को अपना एडमिट कार्ड अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

11:09 (IST)19 Jun 2019
जुलाई में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

रेलवे बोर्ड NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई माह में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। बोर्ड ने फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की अधिकारिक घोषणा नहीं की है। एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

10:47 (IST)19 Jun 2019
RRB MI के एडमिट कार्ड जल्‍द

रेलवे मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्‍द जारी करने वाला है। परीक्षा संभावित रूप से जुलाई में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड अगले सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं।

10:27 (IST)19 Jun 2019
रेलवे की वेबसाइट पर बनाकर रखें नज़र

उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें। एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जुलाई माह में जारी किए जा सकते हैं।

10:11 (IST)19 Jun 2019
पदानुसार इतनी मिलेगी उम्‍मीदवारों को सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
गुड्स गार्ड- 29,200/-
स्टेशन मास्टर - 35,400/-
कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

09:51 (IST)19 Jun 2019
पहले देख लें परीक्षा का पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

09:27 (IST)19 Jun 2019
बोर्ड इस महीने नही जारी करेगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड इस महीने नहीं जारी किए जाएंगे। बोर्ड के एक अधिकारी ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है और एडमिट कार्ड भी वेबसाइट पर इस माह जारी नहीं किए जाएंगे।

08:57 (IST)19 Jun 2019
परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने अभी परीक्षा की या एडमिट कार्ड जारी होने की डीट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। आगे के अपडेट्स के लिए उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें।

08:23 (IST)19 Jun 2019
बोर्ड के अधिकारी ने दी है ये जरूरी जानकारी

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने indianexpress को बताया कि उन्हें अभी परीक्षा की तारीख तय करने में तीन से चार महीने लगेंगे। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 10 से 15 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी। बोर्ड अगले माह तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।

07:54 (IST)19 Jun 2019
जुलाई में संभावित हैं एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

RRB NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई में जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड इस माह जारी नहीं किए जाएंगे। इसका अर्थ है कि एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को अगले माह तक और इंतजार करना होगा।

07:29 (IST)19 Jun 2019
इस दिन जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड अगले सप्‍ताह तक NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों को सलाह है कि परीक्षा में बैठने से पहले परीक्षा का पूरा सिलेबस और पैटर्न अच्‍छी तरह जान लें। पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

06:04 (IST)19 Jun 2019
2 चरणों में होगी परीक्षा

आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में सामान्य जागरूकता (40 मार्क्स), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 मार्क्स) के 100 प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/ 3 अंक को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।

23:13 (IST)18 Jun 2019
इन पोस्ट के लिए होगा टाइप टेस्ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

23:12 (IST)18 Jun 2019
ऐसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in या आपके द्वारा आवेदन किए गए आरआरबी क्षेत्रिय वेबसाइट पर जाएं।-RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।-अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।-सबमिट बटन पर क्लिक करें।-आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें।-भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रख लें। HighlightsDeleteEdit

22:48 (IST)18 Jun 2019
इतने दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले ही जारी किया जाएगा। हालांकि अभी अधिकारियों ने RRB NTPCपरीक्षा के लिए परीक्षा तारीखों और एडमिट कार्ड के जारी होने पर कोई घोषणा नहीं की है।

21:37 (IST)18 Jun 2019
अन्य पदों पर मिलने वाली सैलरी के बारे में जानें

7. गुड्स गार्ड- 29 हजार 200 रुपए
8. ट्रैफिक असिस्टेंट- 25 हजार 500 रुपए
9. कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21 हजार 700 रुपए
10. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19 हजार 900 रुपए
11. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19 हजार 900 रुपए

20:51 (IST)18 Jun 2019
सैलरी के बारे में जानें

1. स्टेशन मास्टर- 35 हजार 400 रुपए
2. कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35 हजार 400 रुपए
3. सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29 हजार 200 रुपए
4. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29 हजार 200 रुपए
5. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29 हजार 200 रुपए
6. सीनियर टाइम कीपर- 29 हजार 200 रुपए

20:18 (IST)18 Jun 2019
90 मिनट का मिलेगा समय

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं पीडब्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट समय आवंटित किया गया है। 100 अंकों की परीक्षा में तीन वर्गों में विभाजित किया जाएगा जिसमें 40 अंक के लिए सामान्य जागरूकता, गणित के लिए 30 अंक और तर्क के लिए 30 नंबर तय किए गए हैं।

19:36 (IST)18 Jun 2019
इन पदों पर होगी नौकरी

बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी के तहत अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर, टिकट क्लर्क, ट्रेनी क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत कई अन्य पदों पर भर्ती करेगा। कुल 35 हजार 277 पदों पर भर्ती की जाएगी।

18:50 (IST)18 Jun 2019
परीक्षा से इतने दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले ही जारी किया जाएगा। हालांकि अभी अधिकारियों ने RRB NTPCपरीक्षा के लिए परीक्षा तारीखों और एडमिट कार्ड के जारी होने पर कोई घोषणा नहीं की है।