RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्‍द ही NTPC भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट तथा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड ने यह साफ किया है कि अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में परीक्षा की तिथि का कोई भी अनुमान लगाना गलत होगा। बोर्ड ने छात्रों को यह भी सलाह दी है कि परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में किसी भी भ्रामक जानकारी पर यकीन न करें। परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा के साथ ही एडमिट कार्ड के जारी होने की सूचना भी जारी कर दी जाएगी।

Sarkari Naukri – Result LIVE Updates: Check Here

इसी बीच रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए CBT की डेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि RRB Paramedical CBT परीक्षा 19 से 21 जुलाई 2019 तक आयोजित की जाएगी। उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम डेट और एग्‍जाम सिटी की जानकारी शनिवार 09 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। ट्रैवल पास डाउनलोड करने का लिंक तथा CBT मॉक टेस्‍ट का लिंक भी वेबसाइट पर 09 जुलाई से एक्टिव हो जाएगा।

RRB NTPC Exam Date LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:44 (IST)07 Jul 2019
    यहां मिलेगी परीक्षा सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी

    उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां अच्‍छे से चेक कर लें। परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि सभी जानकारियां एडमिट कार्ड पर उपलब्‍ध रहेंगी। अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

    13:33 (IST)07 Jul 2019
    चयन प्रक्रिया के अंत में बनेगी मेरिट लिस्‍ट

    सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा और फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी। फाइनल सिलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

    13:21 (IST)07 Jul 2019
    एडमिट कार्ड पर लगानी होगी पासपोर्ट साइज की फोटो

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार सबसे पहले उसका प्रिंट आउट ले लें और उसपर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका लें। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    13:11 (IST)07 Jul 2019
    बगैर एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगी परीक्षा हॉल में एंट्री

    उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी।

    13:02 (IST)07 Jul 2019
    भ्रामक जानकारियों से रहें सावधान

    रेलवे बोर्ड ने यह साफ किया है कि कम्‍प्‍यूट आधारित परीक्षा के पहले चरण के परीक्षा तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। ऐसे में किसी भी भ्रामक जानकारी या अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

    12:20 (IST)07 Jul 2019
    सितंबर में संभावित है CBT 1 परीक्षा

    रेलवे बोर्ड सितम्‍बर माह में CBT 1 परीक्षा का आयोजन कर सकता है। परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिनके 100 नंबर होंगे। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के 40 सवाल पूछे जाएंगे जबकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के 30 और गणित से 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

    11:45 (IST)07 Jul 2019
    नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

    छात्र इस बात का ध्‍यान रखें कि CBT 1 तथा CBT 2, दोनो परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। छात्रों को सुझाव है कि वे परीक्षा में सावधानीपूर्वक अपने आंसर दें।

    11:29 (IST)07 Jul 2019
    पैरामेडिकल पदों पर भी जारी हैं भर्तियां

    रेलवे भर्ती बोर्ड में पैरामेडिकल भर्ती के तहत डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। कुल 1937 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है।

    11:03 (IST)07 Jul 2019
    एडमिट कार्ड जारी होने पर मिलेगी मोबाइल पर सूचना

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने पर सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल पत्र और उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर डीटेल्‍स अपलोड करने के लिए एक एसएमएस और ईमेल भेजा जाएगा।

    10:33 (IST)07 Jul 2019
    रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने दी थी ये जरूरी जानकारी

    रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने indianexpress.com को बताया था कि उन्हें परीक्षा की तारीख तय करने में तीन से चार महीने लगेंगे। RRB NTPC भर्ती परीक्षा 10 से 15 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NTPC का अस्थायी कार्यक्रम जून से सितंबर 2019 के बीच है।

    10:06 (IST)07 Jul 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका भी जानें

    आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in या आपके द्वारा आवेदन किए गए आरआरबी क्षेत्रिय वेबसाइट पर जाएं। RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें। अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें। भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रख लें।

    09:44 (IST)07 Jul 2019
    CBT 1 में 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे

    CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। एग्जाम में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे।

    09:20 (IST)07 Jul 2019
    परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए इतने अंकों की जरूरत

    परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

    08:59 (IST)07 Jul 2019
    ऐसे उम्मीदवार नहीँ दे पाएंगे एग्जाम

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा।

    08:36 (IST)07 Jul 2019
    CBT के संबंध में देख लें ये जरूरी जानकारी

    सीबीटी में, प्रत्येक सही उत्तर में एक अंक होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटे जाएंगे। CBT परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक सहायक और स्टेशन मास्टर पदों के लिए चयन किया है। अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

    08:14 (IST)07 Jul 2019
    रेलवे के इन पदों पर भी जारी हैं भर्ती

    मार्च 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती की परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

    07:55 (IST)07 Jul 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये है जरूरी

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के द्वारा ही उम्मीदवार लॉग इन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    07:33 (IST)07 Jul 2019
    रेलवे जारी करेगा ट्रैवल पास

    जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा देने के लिए ट्रैवल पास के लिए आवेदन किया था, उनके लिए ट्रैवल पास डाउनलोड करने का लिंक 09 जुलाई को वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। पास की मदद से उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम सिटी में जाना और आना मुफ्त में कर सकेंगे। पास केवल पात्र उम्‍मीदवारों को आवेदन करने पर दिया जाता है।

    07:13 (IST)07 Jul 2019
    ट्रैवल पास के गलत प्रयोग पर बोर्ड करेगा कड़ी कार्रवाई

    ट्रैवल पास केवल परीक्षा देने के लिए उम्‍मीदवारों को दिया जाएगा। यदि कोई छात्र ट्रैवल पास का गलत प्रयोग करना पाया जाता है तो बोर्ड उसकी दावेदारी रद्द करने के साथ ही साथ जुर्माना भी लगाएगा। बोर्ड ऐसे किसी भी मामले में उम्‍मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

    23:22 (IST)06 Jul 2019
    अंडर ग्रेजुएट को मिलेगा इतना वेतन

    जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900 रुपये/-अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900 रुपये/-जुनियर टाइम कीपर – 19900 रुपये/-ट्रेन क्लर्क – 19900 रुपये/-कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 21700 रुपये/-

    22:45 (IST)06 Jul 2019

    कुल – 24,649

    ट्रैफिक असिस्टेंट – 88 पदगुड्स गार्डस – 5748 पदसिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क – 5638 पदसिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 2873 पदजुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 3164 पदसिनियर टाइम कीपर – 14 पदकमर्शियल अप्रेंटिस – 259 पदस्टेशन मास्टर – 6865 पद

    22:20 (IST)06 Jul 2019
    इन सभी कागजातों की पड़ेगी जरुरत


    -------------------------------------------

    10वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण के लिए)
    12वीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
    ग्रेजुएशन डिग्री
    एससी एसटी सर्टिफिकेट (यदि हो)
    ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट (यदि हो)
    इनकम सर्टिफिकेट
    मायनोरिटी सर्टिफिकेट
    मेडिकल सर्टिफिकेट (पीडब्लयूबीडी के लिए)
    डिसचार्ज सर्टिफिकेट (एक्स सर्विसमेन)
    जे एण्ड के डोमिसिल सेर्टिफिकेट (यदि हो)
    डेथ सर्टिफिकेट (विधवा महिला उम्मीदवार के लिए)
    एनओसी (एक्स सर्विसमेन)
    आवेदन शुल्क की स्लिप
    एलिजब्लिटी सर्टिफिकेट

    21:59 (IST)06 Jul 2019
    स्टेज 2 परीक्षा के बारे में जानें

    कुल प्रश्नों की संख्या – 120
    बहुविकल्पीय प्रश्न
    जनरल अवेयरनेस – 50 प्रश्न
    मैथ्स – 35 प्रश्न
    जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 35 प्रश्न
    कुल अंक – 120
    प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
    कुल समय – 90 मिनट

    21:30 (IST)06 Jul 2019
    स्टेज 1 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम) के बारे में जानें

    कुल प्रश्नों की संख्या – 100
    बहुविकल्पीय प्रश्न
    जनरल अवेयरनेस – 40 प्रश्न
    मैथ्स – 30 प्रश्न
    जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग – 30 प्रश्न
    कुल अंक – 100
    प्रत्येक प्रश्न – 1 अंक
    कुल समय – 90 मिनट

    20:55 (IST)06 Jul 2019
    ग्रेजुएट को मिलेगा कितना वेतन? पढ़ें

    ट्रैफिक असिस्टेंट – 25500 रुपये/-
    गुड्स गार्डस – 29200 रुपये/-
    सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क – 29200 रुपये/-
    सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 29200 रुपये/-
    जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 29200 रुपये/-
    सिनियर टाइम कीपर – 29200 रुपये/-
    कमर्शियल अप्रेंटिस – 35400 रुपये/-
    स्टेशन मास्टर – 35400 रुपये/-

    20:28 (IST)06 Jul 2019
    ऐसी होती है भर्ती प्रक्रिया

    आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 प्रक्रिया
    ऑनलाइन आवेदन
    आवेदन शुल्क का भुगतान
    एडमिट कार्ड डाउनलोड
    स्टेज 1 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
    परिणाम
    स्टेज 2 सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट)
    स्कील टाइपिंग टेस्ट एंड एप्टिट्यूट टेस्ट
    परिणाम
    डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन
    मेडिकल टेस्ट
    इंटरव्यू
    मेरिट लिस्ट
    फाइनल रिजल्ट

    19:56 (IST)06 Jul 2019
    ग्रेजुएट के अंतर्गत आते हैं यह सभी पोस्ट

    कुल – 24,649

    ट्रैफिक असिस्टेंट – 88 पद
    गुड्स गार्डस – 5748 पद
    सिनियर कमर्शियलकम टिकट क्लर्क – 5638 पद
    सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 2873 पद
    जुनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट – 3164 पद
    सिनियर टाइम कीपर – 14 पद
    कमर्शियल अप्रेंटिस – 259 पद
    स्टेशन मास्टर – 6865 पद

    19:30 (IST)06 Jul 2019
    अंडर ग्रेजुएट को मिलेगा इतना वेतन

    जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900 रुपये/-
    अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900 रुपये/-
    जुनियर टाइम कीपर – 19900 रुपये/-
    ट्रेन क्लर्क – 19900 रुपये/-
    कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 21700 रुपये/-

    18:55 (IST)06 Jul 2019
    4 दिन पहले आएगा एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    18:30 (IST)06 Jul 2019
    अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के बारे में जानें

    कुल – 10,628

    जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 4319 पद
    अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट – 760 पद
    जुनियर टाइम कीपर – 17 पद
    ट्रेन क्लर्क – 592 पद
    कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 4940 पद

    18:00 (IST)06 Jul 2019
    कागजात सत्यापन है जरुरी

    सीबीटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    17:31 (IST)06 Jul 2019
    इतने छात्रों ने किया है आवेदन

    रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

    17:02 (IST)06 Jul 2019
    CBT के बारे में जानें

    यह टेस्‍ट कंप्यूटर आधारित होगा जो कि दो चरण में होगा (CBT)। उसके बाद स्किल टेस्ट (स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर) होगा।

    16:31 (IST)06 Jul 2019
    मोबाइल पर आएगा मैसेज

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

    16:01 (IST)06 Jul 2019
    इन वेबसाइटों पर जाकर एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

    एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in, rrbmumbai.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbsecunabad.nic.in पर उपलब्ध होगा।

    15:33 (IST)06 Jul 2019
    इन पदों पर होगी नियुक्तियां

    बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी आरआरबी एनटीपीसी के 35,277 पदों को भरने जा रहा है। इन पदों में क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर जैसे अन्‍य पद शामिल हैं।

    14:52 (IST)06 Jul 2019
    केवल आधिकृत स्रोतों पर करें भरोसा

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि रेलवे बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत या भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें। कोई भी सूचना रेलवे की वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

    14:32 (IST)06 Jul 2019
    रेलवे पैरामेडिकल के पदों पर भी कर रहा है भर्ती

    रेलवे में पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी है।

    14:11 (IST)06 Jul 2019
    यहां देखें रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

    आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

    13:53 (IST)06 Jul 2019
    किसी भी स्थिति में बोर्ड का निर्णय होगा अंतिम

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।