रेलवे में आरआरबी एनटीपीसी के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने  के बाद कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो भी लगाना है। इसके अलावा जब आप एग्जाम सेंटर पर जाएंगे तो आपको अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना है।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card Latest Updates: Check Here

इन पदों पर आवेदन करने वालों को देना होगा टाइपिंग टेस्ट-  सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

 

Live Blog

Highlights

    10:57 (IST)12 Feb 2020
    कोई समस्‍या आने पर ले सकते हैं हेल्‍पलाइन नंबर से मदद

    RRB ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्‍मीदवार मदद ले सकते हैं।
    RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-2560029 तथा 0612-2560035

    10:24 (IST)12 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये चूक हुई तो नहीं दे पाएंगे ऑनलाइन एग्‍जाम

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा।

    09:55 (IST)12 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा से ठीक पहले जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

    09:28 (IST)12 Feb 2020
    हर उम्‍मीदवार को मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी आवेदकों को ई-कॉल लेटर की जानकारी उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी। डीटेल्‍स अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। इसलिए उम्‍मीदवार अपना मोबाइल नबंर और ईमेल आईडी चालू रखें।

    09:02 (IST)12 Feb 2020
    ये है सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

    ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। सीबीटी फर्स्ट की भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं सेकेंड सबीटी की परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    08:17 (IST)12 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

    सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी। लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।

    07:46 (IST)12 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कैसे क्‍वालिफाई कर पाएंगे टाइप टेस्‍ट

    टाइप टेस्‍ट में क्‍वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड से टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।

    07:20 (IST)12 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT 1 के बाद ये होगा अगला स्‍टेप

    CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

    06:55 (IST)12 Feb 2020
    आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखनी नज़र

    उम्‍मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। बोर्ड कभी भी परीक्षा की तिथि के संबंध में फैसला ले सकता है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी चाहिए।

    06:32 (IST)12 Feb 2020
    रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुंचना होगा एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवारों को अपने एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक घण्‍टे पहले यानी रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड पर अपना रिपोर्टिंग टाइम जरूर चेक कर लें। किसी भी सूरत में उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने में देरी न करें। समय से न पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    21:58 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड का लाना होगा प्रिंट आउट

    उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा तथा इसका प्रिंटआउट लेकर उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। बगैर वैध एडमिट कार्ड के उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

    21:35 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जल्‍द जारी होने वाले हैं एडमिट कार्ड

    RRB NTPC भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को अपना ईमेल एड्रेस समय समय पर चेक करते रहना होगा।

    21:07 (IST)11 Feb 2020
    RRB Allahabad JE Final Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्‍ट

    स्‍टेप 1: RRB की रीज़नल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    स्‍टेप 2: डाउनलोड रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
    स्‍टेप 3: स्क्रीन पर एक pdf फाइल दिखाई देगी।
    स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

    20:45 (IST)11 Feb 2020
    RRB Allahabad JE Final Result 2020 फाइनल रिजल्‍ट किया गया है जारी

    यह रिजल्‍ट कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) 1 और 2, डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा पर आधारित है। RRB इलाहाबाद के कुल 10 उम्मीदवारों को अन्य सभी राउंड पास करने के बाद मेडिकल रूप से अनफिट घोषित किया गया है और इसलिए उन्हें चयन के लिए योग्‍य नहीं माना जाएगा।

    20:15 (IST)11 Feb 2020
    RRB Allahabad JE Final Result 2020: रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) के पद पर आयोजित भर्ती परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं। आरआरबी इलाहाबाद में परीक्षा में शा‍मिल होने वालों के लिए मेरिट सूची जारी की गई है जबकि कई अन्य क्षेत्रीय केंद्रों को अभी तक अपना रिजल्‍ट घोषित नहीं किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर अपनी मेरिट लिस्‍ट, कट-ऑफ आदि चेक कर सकते हैं।

    19:36 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

    CBT 1 में मैथमेटिक्‍स का पेपर 30 अंकों का होगा। जिसमें नंबर सिस्टम, डेसीमिल्स, फ्रैक्शन, एलसीएम एंड एचसीएफ, रेशियो एंड प्रोपोर्श्न, परसेंटेज, मेनज्यूरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड टिसटेंस, सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एलिमेंट्री एलजेब्रा, जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री और एलिमेंट्री स्टेटिक्स आदि के सवाल पूछे जाएंगे।

    18:44 (IST)11 Feb 2020
    अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर न करें भरोसा

    भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

    18:15 (IST)11 Feb 2020
    CBT 1 के लिए ये है मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन

    ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। सीबीटी फर्स्ट की भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं सेकेंड सबीटी की परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    17:37 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कैटेगरी वाइस निर्धारित है आवेदन शुल्‍क

    आवेदन शुल्‍क अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 500/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपए है। उम्‍मीदवार पिछले साल मार्च महीने में आवेदन शुल्‍क जमा कर चुके हैं मगर परीक्षा अभी तक आयोजित नहीं की गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवारों को रिफंडेबल अमाउंट वापिस किया जाएगा।

    17:08 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 1 करोड़ से अधिक हो चुके हैं आवेदन

    RRB NTPC भर्ती अभियान के द्वारा लगभग 35 हजार पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा 11 महीनों से लंबित है तथा परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई जानकारी बोर्ड द्वारा इस महीने जारी की जा सकती है।

    16:30 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कुल 570 पदों पर होनी है भर्ती

    इस भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से कुल 570 ट्रेड अपरेंटिस के पदों को भरा जाना है। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है।

    15:57 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इन पदों पर होनी है भर्ती

    फिटर – 116
    वेल्डर (GAS और इलेक्ट्रिक) – 34
    इलेक्ट्रीशियन – 138
    सीओपीए – 52
    सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट – 4
    पेंटर – 23
    कारपेंटर -28
    एसी मैकेनिक – 10
    मशीनिस्ट – 10
    स्टेनोग्राफर हिंदी – 3
    स्टेनोग्राफर अंग्रेजी – 3
    इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 15
    केबल योजक – 2
    डीजल मैकेनिक -30
    मेसन – 26
    ब्लैक स्मिथ -16
    सर्वेयर – 8
    ड्राफ्ट्समैन सिविल -10
    आर्कीटेक्चरल असिस्टेंट – 12
    सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट अंग्रेजी – 4

    15:30 (IST)11 Feb 2020
    ये है निर्धारित आवेदन शुल्‍क

    जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 170 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को 70 रुपए की आवेदन फीस देनी है।

    15:01 (IST)11 Feb 2020
    ये है आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु 15 साल से लेकर 24 साल तक होनी चाहिए। 10वीं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए प्रतिशत नंबरों का औसत लेते हुए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं या इसके समकक्ष (10 + 2 सिस्टम) कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ और फिटर ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

    14:39 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: पश्चिम-मध्य रेलवे में सरकारी नौकरी

    पश्चिम-मध्य रेलवे ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वायरमैन, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कारपेंटर, पेंटर, एसी मैकेनिक, स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, केबल मैकेनिक, डीजल मैकेनिक जैसे विभिन्न ट्रेडों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे में कुल 570 वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

    14:23 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates:केवल आधिकारिक सूचना पर करें भरोसा

    उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

    13:57 (IST)11 Feb 2020
    पश्चिम-मध्य रेलवे अप्रेंटिस जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से 15 फरवरी से 15 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

    13:39 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली अप्रेंटिस की नौकरी

    वेस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली अप्रेंटिस वेकेंसी के लिए उम्मीदवारों से आवेदन ऑनलाइन मोड से स्वीकार किया जा रहा है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से 15 फरवरी 2020 से आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम मध्य अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2020 है।

    13:17 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मैथमैटिक्‍स का सिलेबस यहां देखें

    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे। मैथ्‍स के कुल 30 सवाल परीक्षा में आएंगे।

    13:07 (IST)11 Feb 2020
    पश्चिम मध्य रेलवे में नौकरी के लिए कीजिए आवेदन

    पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये हैं। उम्मीदवार पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए एमपी ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से 27 जनवरी से 26 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

    12:39 (IST)11 Feb 2020
    हर परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

    12:09 (IST)11 Feb 2020
    चरणों में होगी परीक्षा, गलत जवाब पर कटेंगे नंबर

    RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

    11:55 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: हेल्‍पलाइन नंबर से ले सकते हैं मदद

    उम्‍मीदवार किसी भी समस्‍या के आने पर आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

    11:32 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एक नजर देख लें परीक्षा का पैटर्न

    RRB NTPC पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे। एक उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी में लिखित भाग का प्रयास करने का विकल्प दिया जाएगा।

    11:19 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जनरल रीजनिंग के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    सादृश्य, संख्या और वर्णमाला श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, मैथमैटिकल ऑपरेशंस, विश्लेषणात्मक तर्क, पैराजंबलिंग, वेन आरेख, पज़ल, डेटा सफिसिएंशी, कथन- निष्कर्ष, कथन- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय लेना, मानचित्र, रेखांकन आदि की व्याख्या। परीक्षा में इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे।

    11:02 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: देखें किन्‍हें देना होगा स्किल टेस्‍ट

    जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हे कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

    10:42 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एग्जाम सेंटर पर भूलकर भी न ले जाएं ये ऐसी चीजें

    अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसका प्रिंट आउट निकालें तथा उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका लें। एडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा सेंटर पर समय से पहले उपस्थित हों और ध्‍यान रखें कि परीक्षा सेंटर पर कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्‍तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

    10:25 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: केवल इसी माध्यम से मिलेगा एडमिट कार्ड

    ई कॉल लेटर परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।

    09:59 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अगर ऐसा हुआ तो फाइनल फैसला बोर्ड का

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    09:39 (IST)11 Feb 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: नौकरी के लिए होंगे 2 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट

    RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।