रेलवे भर्ती बोर्ड्स (RRBs) ने जूनियर इंजीनियर्स की भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले जारी नोटिफिकेशन के मुकाबले नए नोटिफिकेशन में पदों की संख्‍या घटा दी गई है। भारतीय रेलवे द्वारा दी गई नई जानकारी के अनुसार, पहले के 14,033 पदों की जगह अब RRB 13,487 पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा कराएंगे। कुल रिक्तियों में 546 पदों की कमी की गई है, यानी हर पद की संख्‍या में कमी आई है। पहले जूनियर इंजीनियर के लिए 13,034 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, अब यह संख्‍या 12,844 रह गई है।

जूनियर इंजीनियर (इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी) के रिक्‍त पदों की संख्‍या 49 से घटकर 29 रह गई है। डिपो मैटेरियल सुप्र‍िटेंडेंट की वैकेंसी 456 से घटाकर 387 कर दी गई है। जूनियर इंजीनियर और अन्‍य रिक्तियों पर श्रेणीवार पद भी कम किए गए हैं। इस बदलाव से एक दिन पहले ही रोजगार समाचार में पुरानी नोटिफिकेशन छपी थी।

विभिन्‍न पदों के लिए अलग-अलग योग्‍यता निर्धारित की गई है। Junior Engineer (IT) की खातिर उम्मीदवार का PGDCA/ B.Sc/ B.Tech (Computer Science)/ BCA/ DOEACC ‘B’ Level क्वॉलिफाइड होना जरूरी है। आवेदन करने वालों की न्‍यूनतम उम्र 18 साल तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। पे-मैट्रिक्‍स 35,400 रुपये तय किया गया है, भत्‍ते अलग से मिलेंगे। चयन के लिए दो चरणों में कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके बाद डॉक्‍युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा।

सामान्‍य और अन्‍य पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपये तथा एससी-एसटी, महिला, दिव्‍यांगों के लिए 250 रुपये फीस रखी गई है। आवेदन 2 जनवरी से शुरू होंगे। इसके लिए अभ्‍यर्थी अपने-अपने क्षेत्र के RRB वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्तियां इस साल भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई कुछ बड़ी भर्तियों में से एक है। इससे पहले रेलवे ने असिस्‍टेंट लोको पायलट और टेक्‍नीशियन पदों पर भर्ती में भी बदलाव किया था। तब ग्रुप सी की पोस्‍ट्स बढ़ गई थीं, मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ।