RRB JE CBT Answer Key 2019, Result Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर स्टेज 1 एग्जाम 2019 की उत्तर-कुंजी जारी कर दी है। JE, JE(IT), DMS, CMA पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दे चुके उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी रिस्‍पांस शीट चेक कर सकते हैं। RRB JE स्‍टेज 1 परीक्षा 2019 देश भर में 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की आंसर की आज जारी की गई है तथा इस परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होंगे।

SBI Clerk Prelims Exam Result LIVE Updates: Check Here

उम्‍मीदवार अपनी रिस्‍पांस शीट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। RRB JE Stage 1 परीक्षा की आंसर की चेक करने का लिंक रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा के रोलनंबर की मदद से आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्‍ट जल्‍द ही वबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिजल्‍ट की ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: Check Here

Live Blog

07:47 (IST)12 Jul 2019
कहां चेक करें आंसर-की, जानें

RRB JE Stage 1 परीक्षा की आंसर की चेक करने का लिंक रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट पर एक्टिवेट किया जा चुका है। आवेदक अपने जोन के हिसाब से आरआरबी की वेबसाइट विजिट करके आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

22:54 (IST)11 Jul 2019
15 जुलाई है आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख

जानकारी के लिए बता दें कि आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई है। इसके लिए आवेदकों को 50 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके बाद ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। 

21:59 (IST)11 Jul 2019
आपत्ति दर्ज कराने के लिए देने होंगे इतने रुपए

अगर कोई स्टूडेंट उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो उम्मीदवारों को उसके लिए शुल्क चुकाना होगा। एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपए देने होंगे। साथ ही इसमें बैंक का सर्विस चार्ज अलग से जोड़ा जाएगा।

21:32 (IST)11 Jul 2019
प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी जारी

आरआरबी जेई उत्तर कुंजी के साथ, रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी जारी की हैं।

21:01 (IST)11 Jul 2019
आरआरबी जेई उत्तर कुंजी 2019: आपत्ति दर्ज करने के लिए यहां करें क्लिक

अगर आपको आरआरबी जेई उत्तर कुंजी 2019 के खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज करानी है, तो आपत्ति लिंक में जाकर लॉगिन करें और 'राइज ऑब्जेक्शन' पर क्लिक करें।

20:30 (IST)11 Jul 2019
ऐसे आंसर की डाउनलोड कर सकते आंसर-की

उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा के रोलनंबर की मदद से आसानी से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्‍ट जल्‍द ही वबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 

20:05 (IST)11 Jul 2019
कहां रिफंड होगी आपत्ति दर्ज कराने की फीस

आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की फीस रिफंड उस खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है।

19:33 (IST)11 Jul 2019
इतने पदों पर होगी भर्ती

उम्मीदवार दिए गए निर्देशों और लिंक पर क्लिक करके आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीदवार अगस्त के महीने में 13,487 पदों के लिए आरआरबी जेई परीक्षा परिणाम 2019 की जांच कर सकेंगे।

19:00 (IST)11 Jul 2019
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं आसंर-की

RRB Ahmedabad - http://www.rrbahmedabad.gov.in, RRB Ajmer - rrbajmer.gov.in, RRB Allahabad- http://www.rrbald.gov.in, RRB Bangalore - http://www.rrbbnc.gov.in, RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in, RRB Bhubaneshwar - http://www.rrbbbs.gov.in, RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in, RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in, RRB Chennai - http://www.rrbchennai.gov.in, RRB Gorakhpur - http://www.rrbgkp.gov.in, RRB Guwahati - http://www.rrbguwahati.gov.in, RRB Jammu Srinagar - http://www.rrbjammu.nic.in, RRB Kolkata - rrbkolkata.gov.in, RRB Malda - http://www.rrbmalda.gov.in, RRB Mumbai - http://www.rrbmumbai.gov.in, RRB Muzaffarpur - http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in, RRB Patna - http://www.rrbpatna.gov.in, RRB Ranchi - http://www.rrbranchi.gov.in, RRB Secunderabad- rrbsecunderabad.nic.in, RB Siliguri - http://www.rrbsiliguri.org, RRB Thiruvananthapuram - http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

18:36 (IST)11 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर

RRB JE Result Date 2019 के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।

18:04 (IST)11 Jul 2019
सही आपत्ति पर वापस मिल जाएगा शुल्क

अगर किसी उम्मीदवार द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति गलत पाई गई तो आवेदक को उसके शुल्क भुगतान का पैसा वापस नहीं दिया जाएगा। हालांकि आपत्ति सही मिलने पर भुगतान शुल्क वापस आवेदक को दे दिया जाएगा।

16:58 (IST)11 Jul 2019
14 जुलाई तक चेक कर सकते हैं आंसर-की

RRB JE स्टेज 1 आंसर-की 2019 के लिएRRB की सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीदवार आज से 14 जुलाई 2019 तक आंसर की चेक कर सकते हैं, क्योंकि 14 जुलाई को यह लिंक बंद हो जाएगा।

16:17 (IST)11 Jul 2019
ये है आंसर की डाउनलोड करने का Direct Link

RRB जूनियर इंजीनियर परीक्षा की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आंसर की अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करें। https://objection2.rrbonlinereg.com/login.aspx#no-back-button

15:25 (IST)11 Jul 2019
ये हैं आपत्ति दर्ज करने के स्‍टेप्‍स

- सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर RRB JE Stage 1 उत्तर कुंजी 2019 पर क्लिक करें।
- अपनी डीटेल दर्ज करके उत्तर कुंजी की जाँच करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपको RRB जेई उत्तर कुंजी 2019 के खिलाफ कोई आपत्ति है, तो आपत्ति लिंक में लॉगिन करें।
- राइज ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें।
- एक ऑब्‍जेक्‍शन पेज खुलेगा, आपत्ति का प्रकार चुनें और सहायक विवरण भरें या सहायक दस्तावेज अपलोड करें।
- उम्मीदवार एक बार में केवल एक प्रश्न के लिए आपत्ति उठा सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं।
- Pay Now बटन पर क्लिक करें।
- 50रु का शुल्‍क भुगतान करें।
- सफल भुगतान पूरा होने पर एक कंफर्मेशन पेज आएगा, इसे सेव कर लें।

14:33 (IST)11 Jul 2019
सही ऑब्‍जेक्‍शन रेज़ करने पर वापस हो जाएगी फीस

यदि उम्‍मीदवार द्वारा उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो ऐसी वैध आपत्तियों के लिए भुगतान किया गया शुल्क उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा। रिफंड उसी खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है।

14:09 (IST)11 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है लिंक

आंसर की चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।

13:57 (IST)11 Jul 2019
आंसर की के खिलाफ दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

जारी की गई आसंर की के खिलाफ अभ्यर्थी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऐसा करने के लिए 50 रु का शुल्‍क तथा बैंकिंक ट्रांसेक्‍शन चार्ज देना होगा।