रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे 4 मार्च को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई कर चुके उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट (PET) क्वॉलिफाई करना है। आरआरसी (Railway Recruitment Cell North Central Railway) की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक PET 27 मार्च से शुरू होने की संभावना है। PET का विस्तृत शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन आप Railway Recruitment Cell North Central Railway की वेबसाइट http://www.rrcald.org पर देख सकेंगे।

PET का शेड्यूल विभिन्न RRCs वेबसाइट्स पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा PET देने के लिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर/एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। ये कॉल लेटर/एडमिट कार्ड भी इन्हीं वेबसाइट्स पर जारी होंगे। शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का मैसेज मिलेगा।

Live Blog

Highlights

    13:50 (IST)09 Mar 2019
    PET का सिलेक्शन प्रोविजनल

    PET के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोविजनल है और यह रिक्रूटमेंट की किसी भी स्टेज पर कैंसिल भी हो सकता है। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे किसी भी तरह की गलत प्रैक्टिस में शामिल न हों। RRBs/RRCs इसे कैंसिल कर सकते हैं।

    12:55 (IST)09 Mar 2019
    27 मार्च को हो सकता है PET

    आरआरबी ने 62,907 रिक्त पदों को भरने के लिए पिछले साल ग्रुप-डी परीक्षा का आयोजन किया था। 4 मार्च को इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीदवारों को अब 27 मार्च को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

    12:31 (IST)09 Mar 2019
    PET से पहले क्यों कराना होगा मेडिकल चेकअप

    भर्ती बोर्ड ने पीईटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने के लिए खुद मेडिकल टेस्ट करा लें और सुनिश्चित करें कि वे पीईटी दे सकते हैं या नहीं। 

    12:02 (IST)09 Mar 2019
    जानिए कब पूरी होगी RRB Group C और D की भर्ती प्रक्रिया

    आरआरबी अधिकारी के मुताबिक, 'ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट प्रक्रिया अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। इसी के साथ ग्रुप सी और डी भर्ती प्रक्रिया सितंबर के आखिर में पूरी हो सकती है।'

    11:31 (IST)09 Mar 2019
    RRB ALP, Technician CBT 2 results: मार्च के आखिर में जारी हो सकते है परिणाम

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप सी भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम मार्च के अंत तक जारी कर सकता है। Indianexpress.com से बात करते हुए, एक अधिकारी ने कहा, “रेल मंत्रालय ने बोर्ड से समूह सी, एएलपी तकनीशियन पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है और इसलिए, बोर्ड की कोशिश है कि उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जल्द जारी की जाए। मनोविज्ञान परीक्षण मार्च के तीसरे या अंतिम सप्ताह तक होने की संभावना है।

    10:56 (IST)09 Mar 2019
    पीईटी से पहले मेडिकल चेकअप भी करा लें उम्मीदवार

    भर्ती बोर्ड ने पीईटी के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने के लिए खुद मेडिकल चेकअप करा लें और सुनिश्चित करें कि वे पीईटी दे सकते हैं या नहीं। 

    10:37 (IST)09 Mar 2019
    महिलाओं को 20Kg वजन के साथ तय करना होगा 100 मीटर का फासला

    ग्रुप डी रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को पीईटी का इंतजार है। पीईटी के लिए महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    10:37 (IST)09 Mar 2019
    महिलाओं को 20Kg वजन के साथ तय करना होगा 100 मीटर का फासला

    ग्रुप डी रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को पीईटी का इंतजार है। पीईटी के लिए महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    10:05 (IST)09 Mar 2019
    बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट भी करना होगा पास

    B-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट पास करना होगा। पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए।

    09:38 (IST)09 Mar 2019
    B-2 उम्मीदवारों का AQ पासिंग क्राइटेरिया

    B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों का दूर का विजन बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) 6/9, 6/12 होनी चाहिए।

    09:20 (IST)09 Mar 2019
    अभ्‍यर्थियों को दिखाने होंगे यह दस्‍तावेज

    10वीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, NCVT/SCVT सर्टिफिकेट, SC/ST सर्टिफिकेट, OBC-NCL सर्टिफिकेट, नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, नौकरी छोड़ी है तो ऑरिजनल रिलीविंग लेटर, एम्पलॉयर से एनओसी, ट्रांसजेंडर हैं तो उसका सर्टिफिकेट, जम्मू कश्मीर के हैं तो वहां सर्टिफिकेट, अगर विधावा हैं तो पति का डेथ सर्टिफिकेट देना होगा।

    08:56 (IST)09 Mar 2019
    B-1 उम्मीदवारों का विजुअल AQT पासिंग क्राइटेरिया

    मेडिकल स्टैंडर्ड B-1 के उम्मीदवारों का दूर विजन की नजर 6/9, 6/12 बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) और पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। साथ में कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

    08:19 (IST)09 Mar 2019
    C-1 उम्मीदवारों का विजुअल AQT पासिंग क्राइटेरिया

    C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड के उम्मीदवारों का दूर का विजन बिना चश्मे के या चश्मे के साथ 6/12, 6/18 होनी चाहिए। वहीं पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ Sn. 0.6,0.6 होनी चाहिए। C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड वालों को अन्य कोई टेस्ट पास नहीं करना होगा।

    07:50 (IST)09 Mar 2019
    क्‍या है विजुअल AQT पासिंग क्राइटेरिया

    B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों का दूर का विजन बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) 6/9, 6/12 होनी चाहिए। पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। वहीं B-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट पास करना होगा।

    07:12 (IST)09 Mar 2019
    एडमिट कार्ड जारी होगा तो मोबाइल पर आएगा SMS

    ग्रुप डी CBT के बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को PET के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का मैसेज मिलेगा। इसके बाद वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    06:00 (IST)09 Mar 2019
    उम्मीदवार न भूलें ये अहम बात

    PET के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोविजनल है और यह रिक्रूटमेंट की किसी भी स्टेज पर कैंसिल भी हो सकता है। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे किसी भी तरह की गलत प्रैक्टिस में शामिल न हों। RRBs/RRCs इसे कैंसिल कर सकते हैं।

    23:46 (IST)08 Mar 2019
    यूं देख पाएंगे PET शॉर्ट लिस्टिंग स्टेटस

    नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और PET शॉर्ट लिस्टिंग स्टेटस जानने के लिए आपको लॉगइन करना होगा। इसके लिए किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर लॉगइन करें। 'Link to view the normalised score and Shortlisting status for PET' पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी(रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड(जन्मतिथि) सबमिट कर लॉगइन करें।

    23:10 (IST)08 Mar 2019
    पीईटी के बाद क्या होगी प्रक्रिया?

    जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण चरण में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।

    21:31 (IST)08 Mar 2019
    A-2 उम्मीदवारों का विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया

    A-2 मेडिकल स्टैंडर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को हर तरह से फिजिकली फिट होना जरूरी है। विजुअल एक्युटी टेस्ट में उनकी दूर की नजर 6/9, 6/9 बिना चश्मे के (नो फॉगिंग टेस्ट) होना चाहिए। साथ ही पास की नजर Sn. 0.6,0.6 बिना चश्मे के होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

    21:03 (IST)08 Mar 2019
    मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी जरूरी

    फिजिकल टेस्ट के अलावा जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भी उम्मीदवारों को सफल होना होगा। PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। इसका सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट है विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट यानी कि आंखों की रोशनी की जांच।

    19:53 (IST)08 Mar 2019
    पुरुषों के लिए PET की शर्तें इस प्रकार हैं-

    शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    18:24 (IST)08 Mar 2019
    पीईटी कॉल लेटर/एडमिट कार्ड के लिए यहां देखें

    PET का शेड्यूल आप विभिन्न RRCs वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे। PET देने के लिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर/एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। कॉल लेटर/एडमिट कार्ड भी वेबसाइट्स पर जारी होंगे।

    17:47 (IST)08 Mar 2019
    डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश के लिए लाने होंगे ये दस्तावेज

    डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश के चरण में सभी चयनित उम्मीदवारों को मांगी गए सारे ओरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर आने हैं। जैसे कि 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, वोटर आईडी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि। जो उम्मीदवार सभी दस्तावेजों को को प्रस्तुत कर देंगे वो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में बने रहेंगे।

    16:55 (IST)08 Mar 2019
    पीईटी के बाद ये होगा अगला चरण

    जो उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण चरण में पास हो जाएंगे उन उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा। अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।

    16:20 (IST)08 Mar 2019
    महिला उम्मीदवारों के लिए ये होंगे पीईटी के मानक

    महिला आवेदकों को 20 किलो का वजन दो मिनट में 100 मीटर तक ले जाना होगा साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। अगर आप फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो नौकरी की रेस से भी बाहर हो जाएंगे।

    16:07 (IST)08 Mar 2019
    ये भी ध्यान रखें उम्मीदवार

    PET के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रोविजनल है और यह रिक्रूटमेंट की किसी भी स्टेज पर कैंसिल भी हो सकता है। उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे किसी भी तरह की गलत प्रैक्टिस में शामिल न हों। RRBs/RRCs इसे कैंसिल कर सकते हैं।

    15:32 (IST)08 Mar 2019
    ऐसे देखें PET शॉर्ट लिस्टिंग स्टेटस

    नॉर्मलाइज्ड मार्क्स और PET शॉर्ट लिस्टिंग स्टेटस जानने के लिए आपको लॉगइन करना होगा। इसके लिए किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर लॉगइन करें। 'Link to view the normalised score and Shortlisting status for PET' पर क्लिक करें। अपनी यूजर आईडी(रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड(जन्मतिथि) सबमिट कर लॉगइन करें।

    15:12 (IST)08 Mar 2019
    RRB Group D मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

    फिजिकल टेस्ट के अलावा जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भी उम्मीदवारों को सफल होना होगा। PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। इसका सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट है विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट यानी कि आंखों की रोशनी की जांच।

    14:31 (IST)08 Mar 2019
    सिलेक्टिड RRCs की वेबसाइट्स पर मिलेंगी डिटेल्स

    PET, Document Verification, Medical Exam और Panel publication से जुड़ी डिटेल्स आपको रेलवे की कुछ चुनिंदा वेबसाइट्स पर ही मिलेगी। आरआरबी की 16 वेबसाइट्स पर आपको डिटेल्स मिलेंगी।

    13:55 (IST)08 Mar 2019
    पीईटी की तारीख अभी टेंटिटिव है

    Railway Recruitment Cell North Central Railway की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक PET 25 मार्च से शुरू होंगे। हालांकि यह तारीख अभी टेंटिटिव है।

    13:15 (IST)08 Mar 2019
    PET, Document Verification, Medical Examination and publication of Panel

    रेलवे मंत्रालय ने PET, Document Verification, Medical Exam और Panel publication के काम की जिम्मेदारी Railway Recruitment Cells (RRCs) को दी है। विभिन्न जोन के RRCs काम को अंजाम देंगे।