Railway RRB Group D Exam Date, Admit Card 2018: भारतीय रेलवे में आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती परीक्षाएं जारी हैं। पहले चरण की भर्ती परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हुई थीं और 16 अक्टूबर को समाप्त होंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है जिनकी परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर और शिफ्ट की डिटेल्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं। 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तिथियों का ऐलान सितंबर के अंत तक हो सकता है। परीक्षा से चार दिन पहले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बता दें 9 सितंबर को सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि, शहर व शिफ्ट की घोषणा हुई थी जिनकी परीक्षाएं 16 अक्टूबर तक होनी है।

आरआरबी ग्रुप डी में 62,907 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट होगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। पहले चरण की भर्ती परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हुई थीं और यह 16 अक्टूबर 2018 तक चलेंगी। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले फिजिकल टेस्ट देंगे।

फिजिकल टेस्ट- फिजिकल टेस्ट यानी PET क्वॉलिफाई करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। साथ ही हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी और 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

ओडिशा में स्थगित हुई परीक्षा- RRB Group D की भर्ती परीक्षाएं देशभर में हो रही हैं लेकिन ओडिशा में होने वाली परीक्षाएं आदिवासी आंदोलन के चलते स्थगित कर दी गई हैं। आंदोलन के कारण 24 सितंबर को कई परीक्षार्थी अपने एग्जाम सेंटर्स पर नहीं पहुंच पाए थे। इसी के चलते रेलवे ने 24 और 25 सितंबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी। नई तारीखों का ऐलान अब 16 अक्टूबर के बाद किया जाएगा।