Railway RRB Group D 2018: रेलवे रिक्रटूमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी के जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच है, वे 22 से 26 अक्टूबर को परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उत्तर रेलवे के सीपीओ अंगराज मोहन ने बताया, “परीक्षार्थी अपनी डिटेल्स आरआरबी की क्षेत्रिय वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं।” डिटेल्स चेक करने के लिए लॉगइन करें किसी भी RRB वेबसाइट पर।
डिटेल्स जारी होते ही आपको वेबसाइट के होम पेज पर इसका लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड भरें। ये डिटेल्स सबमिट करते ही आप लॉगइन कर अपनी परीक्षा की तिथि, परीक्षा सेंटर, परीक्षा शहर आदि की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
RRB Group D Exam Date, Center, Admit Card 2018 LIVE Updates
RRB Group D में 62,907 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षाएं यानी सीबीटी जारी हैं। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट पास करना होगा। पहले चरण की भर्ती परीक्षाएं 17 सितंबर 2018 से शुरू हुई थीं और यह 16 अक्टूबर 2018 तक चलेंगी। फिजिकल टेस्ट के बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी और 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
एडमिट कार्ड- चलिए अब जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका। सबसे पहले किसी भी RRB वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको “Click here to down load e-call letter, Exam City, date advice and SC, ST travel Authority for CBT for level-1 posts under CEN 02/2018” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। डिटेल्स सबमिट करने के बाद आप लॉग इन कर अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। ध्यान रहे परीक्षा केंद्र पर जाते समय अपने प्रवेश पत्र के साथ फोटो आईडी प्रूफ साथ रखें।

