RRB Group C, Group D Admit Card, Exam Date 2018 Live Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप सी और डी समेत अन्य कई पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। ग्रुप सी और डी पदों के लिए रेलवे को 2 करोड़ से भी अधिक आवेदन मिले थे। आपको बता दें अस्सिटेंट लोको पॉयलट और टेक्निशियंस के 26,502 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए पहले चरण की भर्ती परीक्षा यानी First Stage Computer Based Test (CBT) 9 अगस्त को होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए मॉक टेस्ट लिंक भी RRB की वेबसाइट पर गुरुवार (26 जुलाई) ऐक्टिवेट किया जाएगा। इसके अलावा आज ही वेबसाइट पर उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तिथि और समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का शहर आदि जानकारी मिल जाएंगी।

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले यानी 5 अगस्त को डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। इसके लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। उम्मीदवारों को 60 मिनट में 75 सवालों के जवाब देने होंगे। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा लिखने के लिए 80 मिनट का समय मिलेगा।

Live Blog

RRB Group C, Group D Admit Card, Exam Date 2018 Live Update

Highlights

    13:20 (IST)29 Jul 2018
    पूछे जाएंगे कुल 75 सवाल

    RRB द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंप्‍यूटर बेस्‍ड यह परीक्षा एक घंटे की होगी। इसमें कुल 75 प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सेक्‍शन के अनुसार बात करें तो मैथमेटिक्‍स से 20 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि जनरल साइंस के 20 प्रश्‍न होंगे। जनरल इंटेलिजेंस के 25 सवाल और जनरल अवेयरनेस तथा करंट अफेयर्स से जुड़े 10 सवाल प्रतियोगियों से पूछे जाएंगे।

    13:12 (IST)29 Jul 2018
    ऐसे दें मॉक टेस्‍ट

    मॉक टेस्‍ट्स के लिए RRB की वेबसाइट पर जाकर CEN-01/2018 - Click here for Mock practice of CBT for the candidates पर क्लिक करें। परीक्षा में किस सेक्‍शन पर कितने अंक मिलेंगे, यह जानने के लिए CEN-01/2018 - Notice on Section-wise marks for First Stage Computer Based Test (ALP & Technicians Posts) पर क्लिक करें।

    12:47 (IST)29 Jul 2018
    RRB Group C, D Admit Card 2018: परीक्षा केंद्रों की लिस्‍ट जारी, ऐसे पता करें अपना सेंटर

    RRB चंडीगढ़ से अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवार http://www.rrbcdg.gov.in पर जाएं। (अन्‍य RRB से अप्‍लाई करने वालों को अपने क्षेत्र की RRB वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको कई लिंक दिखेंगे। एडमिट कार्ड या परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए CEN-01/2018 - Click here for City and Date intimation and SC/ST Travel Pass लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करना होगा, इसके बाद आप अपना परीक्षा केंद्र देख पाएंगे।

    17:40 (IST)27 Jul 2018
    मॉक टेस्ट देने के लिए लॉगइन करें

    पहले चरण के CBT की प्रैक्टिस के लिए रेलवे ने मॉक टेस्ट की सुविधा दी है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं। लॉगइन करें आरआरबी की विभिन्न वेबसाइट्स पर।

    16:55 (IST)27 Jul 2018
    इन वेबसाइट्स पर मिलेगा मॉक टेस्ट लिंक

    अहमदाबाद (WR)- http://www.rrbahmedabad.gov.in अजमेर (NWR)- http://www.rrbajmer.gov.in; इलाहाबाद (NCR)- http://www.rrbald.nic.in; बेंगलुरु (SWR)- http://www.rrbbnc.gov.in; भोपाल (WCR)- http://www.rrbbpl.nic.in; भुवनेश्वर (ECOR)- http://www.rrbbbs.gov.in; बिलासपुर (SECR)- http://www.rrbbilaspur.gov.in; चंडीगढ़ (NR)- http://www.rrbcdg.gov.in; चेन्नई (SR)- http://www.rrbchennai.gov.in; गोरखपुर (NER)- http://www.rrbgkp.gov.in; गुवाहाटी (NFR)- http://www.rrbguwahati.gov.in; कोलकाता (ER)- http://www.rrbkolkata.gov.in; मुंबई (CR)- http://www.rrbmumbai.gov.in; पटना (ECR)- http://www.rrbpatna.gov.in; रांची (SER)- http://www.rrbranchi.gov.in; सिकंदराबाद (SCR)- http://www.rrbsecunderabad.nic.in.

    15:02 (IST)27 Jul 2018
    ग्रुप D के लिए खत्म की गई थी आईटीआई अनिवार्यता

    बता दें ग्रुप-D पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन भी रेलवे ने जारी किया था। इसके लिए पहले आईटीआई को अनिवार्य किया गया था जिसे बाद में समाप्त किया गया था। आईटीआई अनिवार्यता खत्म होने के बाद 10वीं पास उम्मीदवारॉ भी इन पदों के लिए आवेदन कर पाए थे।

    13:15 (IST)27 Jul 2018
    इन पदों पर भी होगी भर्ती

    रेलवे में ग्रुप C और ग्रुप D में लगभग 90,000 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें लोको पायलट/टेक्निशियन के कुल 26,502 पदों पर भर्ती होगी। लोको पायलट के 17,673 और टेक्निशियन के 8829 पद शामिल हैं। वहीं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के 62,907 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके अलावा हाल ही में RPF में 9500 पदों पर और रेलवे में L1 व L2 में भी
    10,000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ था।

    12:45 (IST)27 Jul 2018
    एक लाख पदों के लिए मिले थे 2 करोड़ आवेदन

    भारतीय रेलवे ने ने ग्रुप C के 26,502 और ग्रुप D के 62,907 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रेलवे को आवेदन की छंटनी करने में काफी समय लगा था।

    12:21 (IST)27 Jul 2018
    CPC पे मेट्रिक्स लेवल-1 के 62,907 पदों पर ऐसे होगा चयन (PET)

    CBT के अलावा इन पदों के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

    11:59 (IST)27 Jul 2018
    CPC पे मेट्रिक्स लेवल-1 के 62,907 पदों पर ऐसे होगा चयन

    26,502 APL/Technician पदों के अलावा ग्रुप D में भी 62,907 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। इसकी CBT परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा में 10वीं की गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों के प्रश्न होंगे।

    11:42 (IST)27 Jul 2018
    पासिंग क्राइटेरिया

    CBT परीक्षा का पासिंग प्रतिशत विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए यह 40 प्रतिशत, OBC के लिए 30 प्रतिशत, SC श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत और ST श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स परीक्षा पास करने के लिए अनिवार्य है।

    11:03 (IST)27 Jul 2018
    70,000 अभ्यर्थियों को मिला दूसरा मौका

    रेलवे ने उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी थी जिनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया था। विभाग ने ऐसे करीब 70,000 अभ्यर्थियों को दूसरा मौका देने का फैसला किया। 26,500 पदों के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था। असिस्टेन्ट लोको पायलट और टेक्नीशियन के लिए विभाग को मिले विभिन्न आवेदनों में से करीब 1.33 लाख आवेदन अयोग्य पाए गए। करीब 1.27 लाख आवेदन फोटो अपलोड करने में हुई गलतियों के कारण निरस्त किये गये थे। लेकिन विभाग ने इनमें से 70,000 अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया।

    10:29 (IST)27 Jul 2018
    यहां जान सकते हैं पूरा सिलेबस

    परीक्षा के सिलेबस की अधिक जानकारी आप DGET website पर देख सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों का चयन पूरा होगा।

    10:08 (IST)27 Jul 2018
    Computer Based Aptitude Test- दूसरा चरण

    दूसरे चरण में होने वाली CBT परीक्षा दो हिस्सों में विभाजित होगी। पार्ट A और पार्ट B. पार्ट A की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। इसमें गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग और जनरल अवेयरनेस विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पार्ट B की परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। पार्ट B में उम्मीदवारों के ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

    09:54 (IST)27 Jul 2018
    26,502 APL/Technician पदों पर ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

    उम्मीदवारों का चयन पहले चरण के CBT और दूसरे चरण के Computer Based Aptitude Test और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। पहले चरण में परीक्षा लिखने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। इसमें 75 प्रश्न होंगे। वहीं दूसरे चरण के CBT के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय मिलेगा।

    08:36 (IST)27 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam 2018

    चयनित उम्मीदवारों का प्रारंभिक वेतन 19, 900 रुपए (सातवें सीपीसी पे मेट्रिक्स का दूसरा लेवल) के आधार पर होगा। वहीं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के 62907 पदों पर नियुक्ति होगी। इस पर चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18000 रुपये होगा।

    08:33 (IST)27 Jul 2018
    RRB इस एग्जाम को अप्रैल और मई 2018 में कराने वाला था

    RRB इस एग्जाम को अप्रैल और मई 2018 में कराने वाला था, लेकिन लगभग 1 लाख नौकरियों के लिए करीब 1.5 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। इसकी वजह से हर एप्लीकेशन को चैक करने में ज्यादा वक्त लग गया। बोर्ड ने इसमें आवेदन करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया था। जो लोग आखिरी तारीख तक आवेदन करने से रह गए थे उन्हें एक और मौका मिल गया।

    08:32 (IST)27 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड

    कैंडिडेट सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां होमपेज पर RRB Exam Admit Card का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके बाद Admit Card के टैब पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। अब अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

    21:01 (IST)26 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam 2018: मैथ में ये टॉपिक्स पढ़ें

    मैथ से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें।

    20:00 (IST)26 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam 2018: ये है एग्जाम का पैटर्न

    एलीजिबल कैंडिटे्स को कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) देना होगा। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समया मिलेगा।

    19:36 (IST)26 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam 2018: परीक्षा में क्या आएगा

    RRB Recruitment 2018 के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। RRB Exam के लिए रीजनिंग से एनालॉजी, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, ब्‍लड रिलेशन टेस्‍ट रीजनिंग, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक्स च्छे से पढ़ें।

    19:32 (IST)26 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam 2018: 15 भाषाओं में होगा एग्जाम

    रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB Exam) के लिए उम्मीदवार 15 भाषाओं में पेपर दे सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है। उम्मीदवार अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में पेपर दे पाएंगे।

    18:47 (IST)26 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam 2018: प्रश्न पत्र

    पहले चरण की परीक्षा में गणित विषय से 20, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25, जनरल साइंस से 20 और जनरल अवेयरने विषय से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे जिनके जवाब उम्मीदवारों को देने होंगे।

    18:43 (IST)26 Jul 2018
    जनरल अवेयरनेस में होंगे इन विषयों से जुड़े सवाल

    जनरल अवेयरनेस विषय में 10वीं के पाठ्यक्रम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य विषयों से सबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

    18:16 (IST)26 Jul 2018
    जनरल साइंस में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न 

    जनरल साइंस सेक्शन की बात करें तो इसमें 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

    17:51 (IST)26 Jul 2018
    जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग का सिलेबस

    जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के सिलेबस की बात करें तो इसमें एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन और क्षमता, निष्कर्ष और निर्णय लेने की क्षमता, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, वक्तव्य - तर्क और आकलन विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

    17:04 (IST)26 Jul 2018
    गणित का सिलेबस

    परीक्षा में पूछे गए सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टिपल चॉइस होंगे। बात करें गणित विषय से पूछे जाने वाले सवालों की तो परीक्षा में नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन,
    LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वेयर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी आदि विषयों के सवाल होंगे।

    16:33 (IST)26 Jul 2018
    सिलेबस

    परीक्षा में पूछे गए सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टिपल चॉइस होंगे। परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

    16:22 (IST)26 Jul 2018
    इन परीक्षाओं के आधार पर होगा चयन

    पहले कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। लिखित परीक्षा में गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।