RRB Group C, D Recruitment Exam Date 2018, Admit Card, Exam Pattern, Application Status: RRB, RRB Recruitment 2018, railway recruitment board, आरआरबी ने 90,000 खाली पड़े पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए 1.5 करोड़ से ज्यादा कैंडिटेट्स ने आवेदन किया है। इसके लिए अब RRB ने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट कर दिया है। लिंक को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर एक्टिवेट किया गया है। कैंडिडेट अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस 20 जुलाई तक चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि इन 90,000 कैंडिडेट्स का चयन 3 चरण में होगा। पहला कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट, दूसरा फिजिक्ल इफिशिएंसी टेस्ट और तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

Live Blog

RRB Group C, D Recruitment 2018

Highlights

    16:16 (IST)13 Jul 2018
    RRB Group C, D Recruitment 2018: मैथ में ये टॉपिक्स पढ़ें

    मैथ से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़ें।

    15:57 (IST)13 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam Date 2018: परीक्षा में क्या आएगा

    RRB Recruitment 2018 के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। RRB Exam के लिए रीजनिंग से एनालॉजी, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, ब्‍लड रिलेशन टेस्‍ट रीजनिंग, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे टॉपिक्स च्छे से पढ़ें।

    15:20 (IST)13 Jul 2018
    इनको मिला एक और मौका

    RRB इस एग्जाम को अप्रैल और मई 2018 में कराने वाला था, लेकिन लगभग 1 लाख नौकरियों के लिए करीब 1.5 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। इसकी वजह से हर एप्लीकेशन को चैक करने में ज्यादा वक्त लग गया। बोर्ड ने इसमें आवेदन करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया था। जो लोग आखिरी तारीख तक आवेदन करने से रह गए थे उन्हें एक और मौका मिल गया।

    14:48 (IST)13 Jul 2018
    जल्द जारी होगी परीक्षा की तारीख

    कैंडिडेट लंबे समय से परीक्षा की तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट टेक्निशियन और लेवल-1 पोस्ट के लिए अगस्त-सितंबर 2018 में परीक्षा करा सकती है। RRB की वेबसाइट में जल्द ही परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगी।

    12:55 (IST)13 Jul 2018
    15 भाषाओं में होगा एग्जाम

    रेलवे भर्ती परीक्षा (RRB Exam) के लिए उम्मीदवार 15 भाषाओं में पेपर दे सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ये फैसला लिया है। उम्मीदवार अंग्रेजी के अलावा हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में पेपर दे पाएंगे।

    12:14 (IST)13 Jul 2018
    ऐसे करें चेक

    सबसे पहले http://www.indianrailways.gov.in पर जाएं। यहां ऊपर दिए गए Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। अब नई विंडो जो खुलेगी उसमें तमाम भर्ती बोर्ड के लिंक दिए गए होंगे। यहां आपने जिस भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है उस पर क्लिक करें। ग्रुप डी पर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के पास दिए गए आवेदन की स्थिति (Application Status) के लिंक पर क्लिक करें। Candidate Login पर क्लिक करें। यहां अपना भर्ती बोर्ड चुनें और उस पर क्लिक करें। भर्ती बोर्ड की विंडो खुलने के बाद दिए गए स्थानों पर अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, कैप्चा कोड डालें। लॉगिन करें। आपकी आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। आपको पता लग जाएगी कि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या खारिज कर दिया गया है।

    11:08 (IST)13 Jul 2018
    गणित में यहां से आएंगे सवाल

    मैथ विषय से नंबर सिस्टम, बोडमास, दशमलव, फ्रैक्शन, LCM, HCF, प्रतिशत, मानकीकरण, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और मिश्रित ब्याज, प्रॉफिट एंड लॉस, अलजेब्रा, ज्यामिति और ट्रिग्नोमेट्री, प्राथमिक सांख्यिकी, आदि टॉपिक से जुड़े सवाल होंगे। रीजनिंस से एनालोजीज, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, रिश्ते, सिलेगिजम, जम्बलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन आदि टॉपिक होंगे।

    10:45 (IST)13 Jul 2018
    RRB Group C, D Exam Date 2018: ये है एग्जाम का पैटर्न

    एलीजिबल कैंडिटे्स को कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) देना होगा। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में ऑबजेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में मैथ, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समया मिलेगा।