भारतीय रेलवे ने सोमवार (27 अगस्त) को असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों को 29, 30 और 31 अगस्त की परीक्षा में सम्मिलित होना है वे अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप RRB की 21 वेबसाइट्स पर लॉगइन कर सकते हैं। वहां से एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब वेब पेज पर आपको मांगी गई डिटेल्स भरकर लॉगइन करना होगा। अपनी यूजर आईडी और यूजर पासवर्ड का इस्तेमाल कर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाइनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें। परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस भी ले जाना न भूलें।
शेड्यूल के मुताबिक 29, 30 और 31 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 अगस्त को जारी हो गए। अंतिम परीक्षा 4 सितंबर को होगी जिसके एडमिट कार्ड 31 अगस्त से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। 4 सितंबर को वे उम्मीदवार परीक्षा देंगे जिनकी परीक्षा केरल में आई बाढ़ के कारण स्थगित हो गई थी। केरल में स्थगित हुई 17, 20 और 21 अगस्त 2018 की परीक्षाओं के उम्मीदवार और जिन उम्मीदवारों का परीक्षा शेड्यूल तैयार नहीं हुआ था, वे सभी 4 सितंबर 2018 की परीक्षा में शामिल होंगे। इनके एडमिट कार्ड 31 अगस्त को जारी होंगे। चलिए अब जानते हैं वेबसाइट्स जिनसे आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
वेबसाइट्स
RRB Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in
RRB Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in
RRB Allahabad- http://www.rrbald.nic.in
RRB Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in
RRB Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in
RRB Bhubaneswar- http://www.rrbbbs.gov.in
RRB Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in
RRB Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in
RRB Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in
RRB Gorakhpur- http://www.rrbgkp.gov.in
RRB Guwahati- http://www.rrbguwahati.gov.in
RRB Jammu Srinagar- http://www.rrbjammu.nic.in
RRB Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in
RRB Malda- http://www.rrbmalda.gov.in
RRB Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in
RRB Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
RRB Patna- http://www.rrbpatna.gov.in
RRB Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in
RRB Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in
RRB Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org
RRB Thiruvanthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
इसके अलावा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सीधे ‘https://dc4-g22.digialm.com/EForms/configuredHtml/1907/57281/login.html’ लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां से भी आप अपनी डिटेल्स भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।