RRB ALP 2nd Stage CBT Exam Syllabus, Pattern: RRB Group C ALP, Technician के दूसरे चरण की परीक्षा 24 दिसंबर 2018 को होगी। बता दें पहले चरण की परीक्षा के नतीजे 2 नवंबर को जारी कर दिए गए थे। इस परीक्षा को क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब दूसरे चरण की परीक्षा देंगे। अगर आप दूसरे चरण की परीक्षा क्वॉलिफाई करना चाहते हैं तो परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य जरूरी बातों को समझना बहुत जरूरी है। तो चलिए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी सारी जरूरी बातें।

RRB Group C Second stage CBT Pattern: दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT दो हिस्सों, Part A और Part B में विभाजित होगा। Part A के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं Part B में 75 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 मिनट का समय होगा। इसे पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC उम्मीदवारों को 30% और ST उम्मीदवारों को 25% मार्क्स हासिल करने होंगे। इस पासिंग परसेंटेज से दिव्यांग उम्मीदवारों को 2 फीसदी की रियायत मिलेगी।

RRB Group C Second Stage CBT: PART A सिलेबस: PART A के सिलेबस की बात करें तो इसमें बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग, गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स विषयों से जुड़े सवाल होंगे।

PART A सिलेबस: गणित: गणित विषय से जिन टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे उनमें संख्या प्रणाली, बोडामा, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और परिसर ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी शामिल होंगे।

PART A सिलेबस: बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग: बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय से इंजीनियरिंग ड्रॉइंग्स (प्रोजेक्शन्स, व्यूज, लाइन, जियोमेट्रिक फिगर्स, सिम्बोलिक रीप्रेजेंटेशन), यूनिट्स, मापन, मास वजन और घनत्व, कार्य शक्तिऔर ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान, मूल बिजली, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी साक्षरता आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।

PART A सिलेबस: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग में एनालॉजीज, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिश्ते,शब्दावली, जम्बलिंग, डेटा व्याख्या और क्षमता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और मतभेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा-निर्देश, वक्तव्य – तर्क और धारणा इत्यादि टॉपिक्स से जुड़े सवाल होंगे।

PART A सिलेबस: जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स: इसमें स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी, कल्चर, पर्सनालिटीज, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से सवाल पूछा जाएंगे।

RRB Group C Second Stage CBT: PART B सिलेबस: Part B के प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को Part B में 75 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 मिनट का समय होगा। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 35% मार्क्स हासिल करने होंगे।

PART B के सिलेबस की बात करें तो इसमें उम्मीदवारों के ट्रेड से जुड़े प्रश्न होंगे। ITI/Trade Apprenticeship क्वॉलिफाइड उम्मीदवारों को अपने ट्रेड सेक्शन की परीक्षा में शामिल होना होगा। ट्रेड का विस्तृत सिलेबस आप DGET website से देख सकते हैं। Degree, Diploma और HSC (10+2) के ALP उम्मीदवारों को अपना ट्रेड सिलेक्ट करना होगा। RRB Group C Second Stage CBT के बाद एक Computer Based Aptitude Test भी होगा। हालांकि यह सिर्फ ALP पद उम्मीदवारों के लिए होगा।