राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2015 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही RPSC ने कई परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी किए हैं। अभ्यर्थी इन्हें ऑनलाइन RPSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी। इसके साथ ही RPSC ने मॉक टेस्ट लिंक भी जारी किए हैं जिनसे अभ्यर्थी परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं। बता दें परीक्षा का आयोजन जयपुर जिला मुख्यालय पर होगा। आइए अब विस्तार से जानते हैं किन परीक्षाओं का शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। टाउन प्लानिंग असिस्टेंट 2015, स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (कृषि विभाग) 2015, जियोलॉजिस्ट 2015, केमिस्ट (खान और जियोलॉदी विभाग) 2015, असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (TSP) 2015 और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (उद्यान) 2015 के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in पर। होम पेज पर न्यूज सेक्शन में क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप अपनी परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अब होम पेज से “Instructions/Interview Letter/Certificates related links Section” में जाएं। यहां से अपनी परीक्षा के एडमिटा कार्ड लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी यानी एप्लिकेशन आईडी और जन्मतिथि सब्मिट करें। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र (Original Photo I.D. Card) अपने साथ जरूर लाएं। इसके बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।

शेड्यूल
टाउन प्लानिंग असिस्टेंट 2015 – 23-04-2018.
जियोलॉजिस्ट 2015 – 24-04-2018.
केमिस्ट (खान और जियोलॉजी विभाग) 2015 – 23-04-2018.
असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (TSP) 2015 – 25-04-2018.
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (उद्यान) 2015 – 23-04-2018.