RPSC RAS Exam 2016 Revised Result: Rajasthan Public Service Commission (RPSC) 15 अक्टूबर को RAS Exams 2016 Revised Results जारी करेगा। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में RPSC के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “RPSC बीते दो सालों से नतीजे इसलिए नहीं जारी कर पाया क्योंकि यह मामला कोर्ट में था। मामले में 1 अक्टूबर को कोर्ट का आदेश आने के बाद, बोर्ड ने नतीजे जारी करने की तैयारी शुरू कर दी और नतीजे सोमवार, 15 अक्टूबर को जारी हो सकते हैं।” परीक्षार्थी अपने नतीजे वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। हाई कोर्ट ने 1 अक्टूबर को RPSC को RAS exams के रिवाइज्ड रिजल्ट्स जारी करने के आदेश दिए थे। हाई कोर्ट ने RAS officers recruitment पर तब रोक लगा दी थी जब एक अभ्यर्थी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

RPSC RAS mains examination में लगभग दो लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2016 को हुई थी। चलिए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। नतीजे आप RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। नतीजे जारी होने पर होम पेज पर आपको “RAS Exams 2016 Revised Results” लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स सबमिट कर आप नतीजे देख सकेंगे। वहीं नतीजे अगर पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में जारी होते हैं तो आपको कोई डिटेल्स भरने की जरूरत नहीं होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें RPSC, SI exams 2018 answer keys भी जल्द जारी कर सकता है। RPSC SI exams 7 अक्टूबर 2018 को आयोजित हुए थे। RPSC 330 Sub Inspector (SI) पदों पर भर्ती करेगी।