राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती -2013 परीक्षा के अभ्यर्थियों को नए साल पर नौकरी का तोहफा मिल सकता है। खबरें आ रही हैं कि आरपीएससी ने इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। अब जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके रिजल्ट देख सकते हैं। 7 हजार 571 पदों के लिए मांगे गए आवेदन में बड़ी संख्या में लोगों ने अप्लाई किया था। पहले बताया जा रहा था कि 31 दिसंबर तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब इस हफ्ते या अगले हफ्ते तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि आयोग ने 23 अक्टूबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था और यह साल 2013 भर्ती की पुन: परीक्षा थी। इस परीक्षा की पहली पारी में 6 लाख 99 हजार 539 में से 3 लाख 4 हजार 771 उम्मीदवारों ने और दूसरी पारी में 3 लाख 626 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं आयोग ने परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर दी थी और अब नतीजे जारी करना बाकी है। वहीं आयोग इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची जारी करेगा। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें कि इससे पहले नवंबर में 18 तारीख को आयोग ने इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी थी, जिसके माध्यम से परीक्षा के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कैसे देखें रिजल्ट- इस परीक्षा के नतीजे देखने के लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर जाएं, जहां लेटेस्ट न्यूज में इससे जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद नतीजे की सूची सामने आएगी, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। गौरतलब है कि आयोग प्रदेश के कई विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करवाता है और साथ ही आयोग राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा का आयोजन भी करता है।