CGBSE Result, Chhattisgarh Board Class 10th Result 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल CH 10th Result और हायर सेकेण्डरी (CGBSE) आज दोपहर 3 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 को घोषणा कर चुका है। यह परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए गए और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करते हुए सीएम ही कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए।

Chhattisgarh Board Result 2025 Direct Link

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं हाईस्कूल परिणाम 2025 जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in, results.cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta/Education पर दिए गए Direct Link – education.indianexpress.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

यहां देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपर्स की सूची

Chhattisgarh Board Result 2025 Direct Link Here

इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए उपलब्ध Chhattisgarh Board Class 10th Result 2025 Direct Link से भी रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board 12th Result Direct Roll Number Here

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। जिसमें यह वार्षिक परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक था। इस साल 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। CG Board Class 10th Result 2025 का इंतजार कर रहे छात्र, यहां जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने से लेकर मार्कशीट डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक तक पल-पल की LIVE Update

Live Updates
19:07 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले छात्र

छत्तीसगढ़ 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल कांकेर जिले के अखिल सेन ने टॉप किया है। इसके अलावा अन्य टॉपर्स ये हैं।

2- श्रुति मंगतानी, 500/487 यानी 97.40%

3- वैशाली शाहू, 500/486 यानी 97.20%

4- हिमेश कुमार, लिभी 500/485 यानी 97.00%

5- निशा इक्का, 500/484 यानी 96.80%

17:01 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट नंबर में देखें

इस वर्ष की परीक्षा में कुल 3,230,94 छात्र उपस्थित हुए। इनमें छात्राओं की संख्या 177953 और छात्रों की संख्या 145141 है। सीजीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2025 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.53 प्रतिशत है।

16:22 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में चमकी लड़कियां

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में इस बार भी लड़किया चमकी हैं, लड़कों से अधिक लड़कियों ने टॉप किया है।

16:21 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: पिछले साल लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था

पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था।

16:18 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं परिणाम 2025 सीजीबीएसई ग्रेडिंग सिस्टम

छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं परिणाम 2025 सीजीबीएसई

A1 – 100 से 91 अंक

ए2- 90 से 81 अंक

बी1 – 80 से 71 अंक

बी2 – 70 से 61 अंक

सी1 – 60 से 51 अंक

सी2 – 50 से 41 अंक

डी- 40 से 33 अंक

E1 – 21 से 32 अंक

16:10 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार कुंटिया ने संयुक्त रूप से किया टॉप

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम जारी हो चुका है और सामने आए आंकड़ों के अनुसार, इशिका बाला 595 अंक (99.17 प्रतिशत) और नमन कुमार कुंटिया 595 अंक (99.17 प्रतिशत) ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है।

16:00 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE:छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में लिव्यांश देवगन ने किया दूसरे नंबर पर टॉप

10वीं में दूसरे स्थान पर लिव्यांश देवगन रहे हैं, उन्हें 99 फीसदी मार्क्स मिले हैं। लिव्यांश को 600 में से 594 मार्क्स मिले हैं।

15:55 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: यहां देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट

https://www.jansatta.com/education/cg-board-result-2025-declared-at-cgbse-nicin-resultscgnicin-chhattisgarh-board-10th-12th-topper-list-2025-direct-link-here/3953753/

15:53 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में इशिका बाला ने किया टॉप

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में इशिका बाला ने किया टॉप किया है। इशिका कांकेर की रहने वाली हैं।

15:49 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: मार्कशीट पर क्या होगी जानकारी

कक्षा 10 वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025 में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित हैं:

छात्र का नाम

रोल नंबर

एडमिट कार्ड आईडी

स्कूल के नाम

जन्मतिथि

विषयवार अंक

विषयवार ग्रेड

कुल मार्क

योग्यता स्थिति (उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण)

15:48 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत

कक्षा 10वीं का पासिंग प्रतिशत

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 94.75%

लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 92.71%

15:46 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट डाउन, कैसे चेक करें परिणाम

छात्र अपना सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं परिणाम 2025 एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिए छात्रों को CG12 (रोल नंबर) टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।

15:44 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट चेक करने की डायरेक्ट लिंक यहां देखें, दर्ज करें रोल नंबर

Result cgbse.nic.in, results.cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in के अलावा जनसत्ता/एजुकेशन पर दिए डायरेक्ट लिंक education.indianexpress.com से अपना परिणाम देखकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

15:42 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, यहां देखें

https://www.jansatta.com/education/cg-board-result-2025-out-at-cgbse-nicin-resultscgnicin-check-chhattisgarh-board-10th-12th-result-roll-number-wise-topper-list-direct-link-here/3953718/

15:40 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: 10वीं 12वीं का रिजल्ट, सीएम विष्णुदेव साय कर रहे जारी

CG 10वीं 12वीं का रिजल्ट सीएम विष्णुदेव साय जारी कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी है।

15:38 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: सीएम जारी कर रहे हैं परिणाम

https://www.youtube.com/live/8ROA4k-kV0g?si=GRgFQMu17ol1DdzF

15:35 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: यहां देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड की लाइव पीसी

https://twitter.com/vishnudsai/status/1920055403368661193

15:34 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का लिंक अभी एक्टिव नहीं

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का लिंक अभी एक्टिव नहीं किया गया है, पीसी शुरू हो गई है।

https://twitter.com/vishnudsai/status/1920055403368661193

15:24 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत

छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम 2025 आज सीजी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 और सीजी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के उत्तीर्ण प्रतिशत की घोषणा करेगा।

पिछले साल, सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64% था, और कक्षा 12वीं के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.04% था।

15:15 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी, यहां जाने कैसे करें चेक

सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर जाएं

कक्षा 10वीं परिणाम 2025 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें

लॉगिन विंडो में दिखाए अनुसार अपना बोर्ड रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें

अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें और आपका सीजी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होगा

बाद में उपयोग के लिए सहेजें और प्रिंट करें

15:03 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरू होगी

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई जल्द ही सीजी बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 और सीजी बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करेंगे। छात्रों को अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए और सर्वश्रेष्ठ की आशा करनी चाहिए।

14:50 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board Result 2025 Out Soon LIVE: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट सबसे पहले यहां होगा जारी, देखें Direct Links, ऐसे आसानी से करें चेक

https://www.jansatta.com/education/cg-board-result-2025-out-at-cgbse-nicin-resultscgnicin-check-chhattisgarh-board-10th-12th-result-roll-number-wise-topper-list-direct-link-here/3953718/

14:41 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board 10th Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं परिणाम ऑनलाइन कैसे करें चेक

छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं परिणाम ऑनलाइन कैसे करें चेक

सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर जाएं

कक्षा 10वीं परिणाम 2025 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें

लॉगिन विंडो में दिखाए अनुसार अपना बोर्ड रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें

अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें और आपका सीजी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होगा

बाद में उपयोग के लिए सहेजें और प्रिंट करें

14:35 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board 10th Result 2025: 10वीं में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया। आज इनके भाग्या का फैसला होगा।

14:16 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board 10th Result 2025: राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के नतीजे

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम 2025 घोषित करेंगे।

14:15 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board 10th Result 2025: सीजी बोर्ड रिजल्ट का समय क्या है

सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं परिणाम 2025 आज दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने सीजीबीएसई परिणाम 2025 के लिए तारीख और समय बताते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

13:34 (IST) 7 May 2025
Chhattisgarh Board 10th Result 2025: कौन जारी करता है सीजीबीएसई बोर्ड रिजल्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम हर साल सीजीबीएसई बोर्ड द्वारा एक साथ जारी किए जाते हैं। बोर्ड ने सीजीबीएसई हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परिणाम 2025 के लिए तारीख और समय की घोषणा कर दी है।

13:18 (IST) 7 May 2025
CG Board 10th Result 2025 LIVE: सीजी बोर्ड 10वीं में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

CG Board 10th कक्षा 10वीं में 2,40,422 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया। वहीं, परीक्षा के दौरान 16 नकल के सामने आए। 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है। इस तरह 575 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है।

13:17 (IST) 7 May 2025
CG Board 10th Result 2025 LIVE: एसएमएस पर कैसे देखें रिजल्ट

छात्र अपना सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं परिणाम 2025 एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के लिए छात्रों को CG12 (रोल नंबर) टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 को 56263 पर सीजी10 (रोल नंबर) भेजकर एसएमएस के माध्यम से देखा जा सकता है। सीजीबीएसई परिणाम शीघ्र ही उसी मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।

13:09 (IST) 7 May 2025
CG Board 10th Result 2025 LIVE: सीजीबीएसई रिजल्ट के नंबर से ना हो संतुष्ट को क्या करें

जो छात्र अपने सीजी बोर्ड परिणाम 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीजीबीएसई 10वीं परिणाम पुनर्मूल्यांकन की तिथियां परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद घोषित की जाएंगी।