Bihar Board 10th Result 2018, BSEB 10th Matric Result 2018: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने दसवीं (10वीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.bsebssresult.com/bseb, examresults.net/bihar और bihar.indiaresults.com पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद से वेबसाइट नहीं चल रही थी। अब वेबसाइट खुल रही है और स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 28 जून से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और कंपार्टमेंटल परीक्षा जुलाई में ली जाएगी। अगस्त महीने में परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संवाददाताओं को बताया कि इस वर्ष 68.89 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उन्होंने बताया, “पिछले वर्ष करीब 50 प्रतिशत ही परीक्षार्थी सफल हुए थे। ऐसे में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं।”
किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा में करीब 17़ 70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें आठ लाख 91 हजार 243 छात्र और आठ लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं। इस बार रिजल्ट देर से आने का कारण बताते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई गलती न हो, इसलिए परिणाम घोषित करने में देरी हुई।
ऐसे चेक करें Bihar Board 10th Result 2018:
– Bihar 10th Result 2018 or BSEB Matric Result 2018 देखने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
– अब होम पेज पर Bihar 10th Result 2018 or BSEB Matric Result 2018 का लिंक दिखाई देगा।
– अब इस लिंक पर क्लिक करें। लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब यहां जरूरी डिटेल्स डाल दें।
– जरूरी डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें। अब आपको रिजल्ट आपके सामने होगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रेरणा ने 457 अंक (91़ 4 प्रतिशत) लाकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि इसी विद्यालय की प्रज्ञा व शिखा कुमारी ने 454 अंक लाकर राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। किशोर के मुताबिक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ही छात्रा अनुप्रिया ने 452 अंक लाकर राज्यभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बीएसईबी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्यभर में पहले 10 स्थानों पर आने वाले 23 छात्र-छात्राओं में से 16 विद्याार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं।
JAC 12th Arts Result 2018 Live Updates
परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा, “इस बार का परिणाम बहुत अच्छा रहा है।” मंत्री ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बार छात्राओं ने जबरदस्त सफलता पाई है जो खुशी की बात है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और असफल छात्रों को और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
