महाराष्ट्र एसएसी सप्लाई एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र एसएसी सप्लाई परीक्षा का परिणाम मंगलवार 30 अगस्त को जारी होगा। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रिजल्ट की जानकारी पा सकते हैं। इस साल जुलाई में आयोजित ‘महाराष्ट्र एसएसी सप्लाई एग्जाम’ में 1.5 लाख छात्र शामिल हुए थे।

महराष्ट्र स्टेट बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एंड हाईअर एजुकेशन (MSBSHSE) हर साल एसएससी और एचएससी एग्जाम का आयोजन करता है। MSBSHSE ने इस साल मार्च अप्रेल में राज्यभर के एफिलिएटेड स्कूलों के छात्रों के लिए रेग्युलर परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें राज्यभर से 17.3 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया था। इस परीक्षा में शामिल करीब 1.5 छात्र पास होने में असफल रहे थे।

बोर्ड ने रेग्युलर परीक्षा में असफल रहने वाले उम्मीदवारों के लिए जुलाई में सप्लिमेंटरी परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बोर्ड इस परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर 1 बजे जारी करने वाला है।

Read Also: मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने जारी किया एनईईटी, 2016 का रिजल्ट

परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए उम्मीदवार महराष्ट्र स्टेट बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एंड हाईअर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट डिस्प्ले होने लगेगा। इस परीक्षा में कम अंक पाने वाले या असंतुष्ट उम्मीदवार 9 सितंबर तक पुनर्मूल्यांकन (रीइवैल्यूऐशन) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also: खुशी का फॉर्मूला बताएगा आईआईटी खड़गपुर

ऐसे देखें रिजल्ट: सबसे पहले MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mahresult.nic.in या mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर विजिट करें। अब ‘SSC July 2016 Results’ लिंक पर क्लिक करें। अब अपना डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट डिस्प्ले होने लगेगा, अपनी सहूलियत के लिए इसे सेव कर लें या प्रिंट आउट निकाल लें।