CBSE 10th Compartment Result 2017:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन किया था और अब सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद 10वीं कक्षा के विद्यार्थी बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो कि खत्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के रिजल्ट जल्दी ही जारी किए जाएंगे और तय समय पर नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर रिजल्ट अपलोड करेगा और विद्यार्थी अन्य रिजल्ट वेबसाइट से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने 17 जुलाई से इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें बोर्ड की मुख्य परीक्षा में कुछ विषय में पास होने में असफल रहे उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इससे पहले बोर्ड ने 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। इस साल 1985397 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 886506 विद्यार्थी 10वीं कक्षा के थे और उसमें से 82 फीसदी बच्चे पास हो गए थे। 10वीं परीक्षा का आयोजन मार्च में किया गया था और 2 जून को परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे। बता दें कि बोर्ड ने अगले साल से 6 विषय अनिवार्य कर दिए हैं और उसी के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड परीक्षा को अनिवार्य किया गया था।

इस साल जारी किए गए नतीजों में पिछले साल के मुकाबले कम विद्यार्थी पास हुए थे और बाकी उम्मीदवारों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लिया। बोर्ज फेल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करता है और इसके माध्यम से विद्यार्थियों को मौका दिया जाता है, ताकि उम्मीदवारों का एक साल बर्बाद ना हो। अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं, जहां नए नोटिफिकेशन में इस रिजल्ट जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।