Republic Day Speech Essay in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध हिंदी में 2024): 26 जनवरी ! यह वह तारीख है जो देश के गौरव के प्रतीक के तौर पर सुनहरे अक्षरों में लिख दिया गया है। 1950 में इसी तारीख को भारत का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस भारत के तीन राष्ट्रीय पर्वों में से एक है, इसलिए इस खास दिन को हर जाति और संप्रदाय के लोग बड़े सम्मान और उत्साह के साथ मनाते हैं।
गणतंत्र दिवस पर दमदार भाषण के टिप्स
गणतंत्र दिवस पर लाल किले से देश के प्रधानमंत्री भारतवासियों को संबोधित करते हैं। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज से लेकर तमाम सरकारी और निजी संस्थानों में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। 26 जनवरी के दिन आप भी अपने भाषण को दमदार बनाकर लोगों की तालियां और तारीफें बटोर सकते हैं। इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं।
सुनने वालों के अभिवादन के साथ ही अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत किसी शायरी से करें। जैसे-
“किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत मां,
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं।”
“मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।”
शायरी से शानदार शुरुआत के बाद अपने भाषण में जिक्र करें कि 26 जनवरी हमारे लिए क्या मायने रखता है। यह दिन भारत के लिए क्यों खास है। उसके बाद भाषण में देश के स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओं के कुछ ऐसे कोट्स मेंशन करें जो गणतंत्र दिवस के मौके पर दिये गए हों।
भाषण का अंत देशप्रेम की शपथ के साथ करें। अपने श्रोताओं से भी आह्वान करें कि वह भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। भाषण के शुरुआत की तरह अंत में भी आप शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत माता की जय और जय हिंद जैसे नारों से आप अपने भाषण को खत्म कर लोगों की तालियां लूट सकते हैं।
फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों की क़ुर्बानी
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
भारत माता की जय, जय हिंद
गणतंत्र दिवस पर भाषण देने से पहले ये बात जरूर याद रखें कि स्पीच बहुत ज्यादा लंबी ना हो। लंबा भाषण सुनने वालों को बोर करता है। एक अहम बात ये भी है कि भाषण मंच पर देने से पहले उसका कई बार अभ्यास जरूर कर लें।
गणतंत्र दिवस पर लिखें शानदार निबंध
26 जनवरी पर निबंध लिखने से पहले इन टिप्स को जरूर फॉलो करें:
गणतंत्र दिवस भारत कब मनाता है, इससे शुरुआत करें।
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के बारे में भी बताते हुए लिखें कि यह क्यों मनाया जाता है।
संविधान के बारे में लिखें। बताएं कि यह कैसे तैयार किया गया।
भारत और इसके नागरिकों के लिए संविधान की अहमियत बताएं।
संविधान को बनाने में सबसे बड़ा योगदान किसका था, यह भी बताएं।
संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों के बारे में बताएं।
स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में लिखें।
अपने निबंध में जितना हो सके तथ्यों को सरलता से रखें।