Republic Day Speech in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण 2024): 26 जनवरी वह तारीख है जिसे भारत गणराज्य के गौरव के प्रतीक के तौर पर सुनहरे अक्षरों में अंकित है। साल 1950 में 26 जनवरी को ही भारत का संविधान लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ (अब कर्तव्यपथ) पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज से लेकर तमाम सरकारी और निजी संस्थानों में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। 26 जनवरी के दिन आप भी अपने भाषण को दमदार बनाकर लोगों की तालियां और तारीफें बटोर सकते हैं। इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं।
गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) पर दमदार भाषण के टिप्स
सबसे पहले यह तय करें कि आपका गणतंत्र दिवस भाषण छोटा और अच्छा हो। क्योंकि ज्यादी लंबा स्पीच सुनने वालों को अचीछा नहीं लगती है और वह बोर होने लगते हैं। अपनी स्पीच में जटिल शब्दों और वाक्यों से दूर रहें। अपने भाषण के लिए सुनने वालों को आसानी से समझ आने वाले शब्दों का ही चुनाव करें। अपना भाषण इस तरह से तैयार करें जो सुनने वालों को पसंद आए। ऐसी भाषा और उदाहरणों का प्रयोग करें जो आपके श्रोता वर्ग से संबंधित हों।
दमदार भाषण के लिए जरूरी है कि आप उसे मंच पर पढ़ने से पहले कई बार खुद पढ़ लें। परिचय और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने भाषण का कई बार अभ्यास करें। बार-बार पाठ करने से आपको मंच पर अधिक सहजता मिलेगी।
आपको मंच के दबाव से बचने का प्रयास करना होगा। मंच के डर को अपने ऊपर हावी न होने दें। डरने की बजाय पूरे विश्वास से बोलें। अपने भाषण के दौरान आश्वस्त रहने का प्रयास करें। आप जो कह रहे हैं उस पर जितना अधिक विश्वास करेंगे, आपके श्रोता उतने ही अधिक आकर्षित होंगे।
भाषण का अंत
अपने भाषण का अंत देशप्रेम की शपथ के साथ करें। अपने श्रोताओं से भी आह्वान करें कि वह भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। भाषण के शुरुआत की तरह अंत में भी आप शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत माता की जय और जय हिंद जैसे नारों से आप अपने भाषण को खत्म कर लोगों की तालियां लूट सकते हैं।