Republic Day 26 January 2024 Short Speech in Hindi for Students and Teachers (गणतंत्र दिवस पर भाषण 2024): गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है। भले इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित होते हैं। सरकारी दफ्तरों के साथ ही स्कूल, कॉलेज से लेकर तमाम सरकारी और निजी संस्थानों में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। 26 जनवरी के दिन आप भी अपने भाषण को दमदार बनाकर लोगों की तालियां और तारीफें बटोर सकते हैं। इसके लिए आपको हम कुछ टिप्स बता रहे हैं।

सबसे पहले अपने दिमाग में ये बसा लें कि आपका भाषण बहुत लंबा नहीं होना चाहिए। दरअसल लंबा भाषण किसी को भी बोर कर देता है। आप ये तय कर लें कि आपका श्रोता समूह किस स्तार का है उसी हिसाब से अपने भाषण में बातों को रखें। स्पीच में जटिल शब्दों और वाक्यों से दूर रहें। युवा दर्शकों को आसानी से समझ आने वाले शब्दों का चुनाव करें।

Republic Day Quotes In Hindi

सबसे पहले तो सुनने वालों के अभिवादन के साथ अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत किसी शायरी से करें। जैसे-

“ना पूछो जमाने से
कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।”

“आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।”

शायरी से शानदार शुरुआत के बाद अपने भाषण में जिक्र करें कि 26 जनवरी हमारे लिए क्या मायने रखता है। गणतंत्र दिवस के महत्व को बताएं। फिर इसे क्यों मनाते हैं, इसके बारे में जानकारी दें। ये भी बताएं कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर क्यों मनाया जाता है। उसके बाद भाषण में देश के स्वतंत्रता सेनानियों और राजनेताओं के कुछ ऐसे कोट्स मेंशन करें जो गणतंत्र दिवस के मौके पर दिये गए हों।

अपने पूरे भाषण में देशभक्ति की अलख जगाए रखें और उसका अंत भी देशप्रेम की शपथ के साथ करें। अपने श्रोताओं से भी आह्वान करें कि वह भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। भाषण के शुरुआत की तरह अंत में भी आप शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-

“अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं”

“शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।”