UGC NET Result 2017: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब नतीजे सीबीएसई नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जारी किए गए नतीजे नवंबर 2017 परीक्षा के हैं। नतीजे मंगलवार देर रात जारी किए गए। नेट परीक्षा 5 नवंबर 2017 को हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजीसी नेट नवंबर 2017 (जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर) की परीक्षा में लगभग 9 लाख प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 84 विषयों पर हुई थी और इसका आयोजन 91 शहरों के 1700 परीक्षा केंद्रों में हुआ था।
जानकारी के लिए आपको बता दें की परीक्षा की उत्तर कुंजी 12 दिसंबर 2017 को जारी हुई थी जो वेबसाइट पर 18 दिसंबर 2017 तक उपलब्ध थी। यूजीसी-नेट नवंबर 2017 परीक्षा के लिए अधिसूचना अगस्त 2017 में जारी की गई थी। 11 सितंबर, 2017 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई थी। तो चलिए अब आपको बताते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।
UGC NET Result 2017: CBSE ने घोषित किए यूजीसी नेट नवंबर परीक्षा के परिणाम, यूं करें चेक
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
-सबसे पहले वेबसाइट http://www.cbsenet.nic.in पर जाएं
-होम पेज पर रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करें
-अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी भरें
-डीटेल्स भरने के बाद ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें
-इसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि भरें, सब्मिट करें
-आपका रिजल्ट खुल जाएगा, प्रिंटआउट निकाल लें
नोट: रिजल्ट चेक करने से पहले सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें। एप्लीकेशन फोर्म नंबर फिल करने के बाद, रोल नंबर और अंत में डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। ध्यान रहे कि आपको वही जन्म तिथि भरनी होगी जो आपके एडमिट कार्ड पर दर्ज है। डीटेल्स में फर्क होने पर रिजल्ट नहीं खुलेगा।
