SSC MTS Admit Card 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा नॉन-टेक्निकल मल्टिटास्किंग स्टाफ एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in या www.sscer.org से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे पेपर 1 के लिए रीएग्जामिनेशन 16 सितंबर और 26 अक्टूबर को होगी। बता दें कमीशन ने बीते मई महीने में जून और मई में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इस बार परीक्षा सितंबर और अक्टूबर महीने में होगी। अब बताते हैं कि कैसे आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  www.ssc.nic.in पर जाएं। साइट के होम पेज पर ही आपको एडमिट कार्ड का एक स्लॉट नजर आएगा।

उस स्लॉट पर क्लिक करने के बाद sscer.org का वेबपेज खुलेगा। उस वेबपेज के बुलेटिन सेक्शन में आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक स्क्रॉल होते हुए दिखेंगे। इसके बाद आपको “Status Of Candidates Of Multi Tasking (Non Technical) Staff In Different States And Union Territories, 2016” के लिंक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने डीटेल्स भरने का ऑप्शन आएगा। उसमें अपनी सभी डीटेल्स भरें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। अपनी जरूरत के मुताबिक प्रिंटआउट निकाल लें। या फिर कार्ड आप सीधे sscer.org से भी, इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें यह परीक्षा मई से जून के बीच में होनी थी लेकिन इन्हें रद्द कर दिया गया था। इसका कारण सोशल मीडिया पर प्रशन सूची और उत्तर कुंजी (answer keys) के वायरल होना था। रद्द होने के बाद उम्मीदवार अब 16 सितंबर और 26 अक्टूबर को परीक्षा देंगे। वहीं इसका प्रैक्टिस टेस्ट भी कुछ दिन परहले ही एसएससी द्वारा जारी किया गया था।