इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए होने वाली रीएग्जामिनेश के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा विभन्न कारणों से रद्द कर दी गई थी उनकी दोबारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसी महीने आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट और स्केल 1 ऑफिसर पद के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। ऑफिसर स्केल 1 के लिए परीक्षा 9, 10 और 16 सितंबर, 2017 को आयोजित हुई थीं। वहीं ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) की पहली परीक्षा 17 सितंबर, 2017 को और अन्य दो परीक्षाएं 23 और 24 सितंबर 2017 को हुई थीं। जो अभ्यर्थी अलग-अलग वजहों से इन परीक्षाओं में बैठ नहीं पाएं उनके लिए दोबारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 24 सितंबर, 2017 को डाउनलोड किए गए थे। अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में देर न करें। एडमिट कार्ड आप 27 सितंबर, 2017 तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
अब आपको बताते हैं कैसे आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले http://www.ibps.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको लेफ्ट साईड के कॉलम में CWE RRBs का लिंक नजर आएगा। उस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा। नए वेबपेज पर आप CWE RRB IV के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपके सामने ऑफिसर स्केल I और ऑफिसर असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के लिंक आएंगे। इन लिंक्स पर क्लिक कर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरनी होंगी। डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। अपनी जरूरत के मुताबिक उसका प्रिंटआउट निकाल लें। अभ्यर्थी कार्ड डाउनलोड करने में देर न करें। एडिमट कार्ड आप सिर्फ 27 सितंबर, 2017 तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। इस तारीख 27 सितंबरके बाद डाउनलोड लिंक डिसएब्लड कर दिया जाएगा।