REET Grade 3 Recruitment 2018: REET Grade 3 examination में सिलेक्ट हुए 4,940 शिक्षकों में से सिर्फ वहीं नौकरी पा सकेंगे जिनके पास ग्रेजुएशन में इंग्लिश विषय रहा था। राजस्थान हाई कोर्ट ने यह निर्देश एग्जाम अथॉरिटी को दिए हैं। न्यायमूर्ति वीएस सिराधना की पीठ ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उम्मीदवार सिर्फ इंग्लिश में एक साल एडिशनल डिग्री लेकर नौकरी के पात्र नहीं बन सकते। बात दें इस मामले में एडवोकेट अनूप ढांड द्वारा रिट फाईल की गई जिसमें कहा गया कि नियमों के मुताबिक एक उम्मीदवार का ग्रेजुएशन में इंग्लिश विषय के साथ पास आउट होना अनिवार्य है। याचिकाकर्ता ने कहा कि University Grants Commission के नियमों के मुताबिक ग्रेजुएशन तीन साल का कोर्स होता है, न कि एक साल का एडिशनल डिग्री कोर्स। नियमानुसार उम्मीदवार का ग्रेजुएट, एक ऑप्शनल सब्जेक्ट के साथ होना अनिवार्य है।
REET 2018- REET पास करने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी हैं। वहीं राजस्थान के अनुसूचित जनजाति इलाकों के अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 36 फीसदी है। REET पास करने वालों को पासिंग सर्टिफिकेट जारी होता है जो तीन साल के लिए मान्य होता है। अगर इस समय में सर्टिफिकेट धारक को नौकरी नहीं मिलती है तो उसका सर्टिफिकेट अमान्य हो जाएगा। राज्य में कक्षा 1 से 8वीं तक का शिक्षक बनने के लिए REET परीक्षा क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है। इस साल REET फरवरी महीने में आयोजित हुआ था। कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षक उम्मीदवारों की परीक्षा 11 फरवरी, सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच आयोजित हुई थी। वहीं 1 से 5वीं कक्षा के शिक्षक उम्मीदवारों की परीक्षा 11 फरवरी, 2018 दोपहर 2.30 से 5 बजे तक आयोजित हुई थी। परीक्षा भवन में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल किया गया था।

