REET Cut Off 2021: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET) लेवल 1 -2021 का कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है। ‌ जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह‌ अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com या rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से कट ऑफ लिस्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, लेवल 1 में शिक्षक के 15500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कुल 31000 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इस साल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 26 सितंबर 2021 को राज्य के 33 जिलों में कुल 3993 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में लेवल 1 के 15500 और लेवल 2 के 16500 यानी कुल 32000 पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि, परीक्षा में हुई धांधली की वजह से राजस्थान सरकार ने लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था।

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अंतर्गत लेवल 1 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश और काउंसलिंग की तारीख विभाग की वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान द्वारा राज्य के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) आयोजित किया जाता है। राजस्थान में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। REET 2021 सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए योग्य माने जाएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।