हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट शाम 4 बजे घोषित किया गया। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत आ सकती है इसलिए कुछ समय बाद परीक्षा के नतीजे चेक कर लें। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं, जिसमें 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल करवाई गई थी। बोर्ड(HBSE) के चेयरपर्सन जगबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि 12वीं बोर्ड(HBSE) की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
सिंह ने यह भी बताया कि 12वीं के रिजल्ट आ जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख का भी एलान किया जाएगा। 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले छात्र नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। रेग्यूलर और प्राइवेट दोनों को मिलाकर कुल 7,51,766 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट 62.40 फीसदी रहा था। जिसमें से 70.77 प्रतिशत छात्राएं और 55.79 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
इस तरह देखें HBSE 12th Results 2017:
1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in, hbse.nic.in और indiaresults.com पर लॉगिन करें।
2. 12वीं क्लास रिजल्ट के लिंक‘HBSE 12th Results 2017’ पर क्लिक करें।
3. जरूरी जानकारी भरें और Submit पर क्लिक करें।
4. रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।