Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer अगले सप्ताह 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड के अधिकारी ने कहा है, “नतीजे सोमवार, मंगलवार या 12 जून को जारी कर दिए जाएंगे। अगर सोमवार या मंगलवार तक जारी नहीं होते तो नतीजे शनिवार, 16 जून तक जारी कर दिए जाएंगे।” चलिए अब जानते हैं किन-किन तरीकों से आप नतीजे देख सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं ऑनलाइन तरीका। इसके लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in या http://www.rajresults.nic.in पर। वेबसाइट पर ‘RBSE 10th result, RBSE 10th result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे स्क्रीन पर खुल जाएंगे। अब जानते हैं एसएमएस वाला तरीका।

SMS पर RBSE 10th result, RBSE BSER 10th result 2018: एसएमएस पर नतीजे देखना आसान है। इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें -RESULT<space>RAJ10<space>ROLL NUMBER – और इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें। नतीजे आपको अपने फोन पर मिल जाएंगे।

Raj Board 10th Result 2018: आज आ रहा है राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें समय और रिजल्ट देखने का तरीका

RBSE Board 10th Result 2018: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम, यूं करें चेक ऑनलाइन

RBSE 10th Result 2018: How to check on Smartphone

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो मोबाइल एप्लिकेशन्स के जरिए भी नतीजे चेक कर सकते हैं। अपने स्मार्टफोन की एप्लिकेशन स्टोर में जाएं। सर्च बॉक्स में जाकर RBSE results या Rajasthan Board Results टाइप करें। रेटिंग्स के आधार पर अपने लिए बेस्ट ऐप सिलेक्ट करें। डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अपना रोल नंबर रजिस्टर कराएं। रिजल्ट जारी होने पर आपको अलर्ट मिल जाएगा। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 10 लाख है।

गौरतलब है RBSE 12वीं की सभी स्ट्रीम्स की परीक्षाओं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है। 23 मई को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम और 1 जून को आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी किए गए थे। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 88.92 फीसद था।

CHSE Odisha +2 12th Arts, Commerce Result 2018 Declared LIVE

कॉमर्स स्ट्रीम का ओवर ऑल पास प्रतिशत 91.09 फीसद और साइंस का ओवर ऑल पास प्रतिशत 86.60 फीसद था। आर्ट्स की परीक्षा में 5,37,260 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। साइंस की परीक्षा में 2,46,222 और कॉमर्स की परीक्षा में 42,657 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।