राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा दी गई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में ही जारी किया जा सकता है। वहीं 8वीं कक्षा का परिणाम 26 मई को जारी किया जाएगा। 8वीं के बाद 5वीं का और संभव है कि इस हफ्ते के आखिरी तक 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 5वीं और 10वीं का परिणाम जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

आरबीएसई रिजल्ट को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को 25 से 28 मई के बीच और राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025 को 30 या 31 मई को जारी किया जा सकता है। हालांकि, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की सही तारीखों की जानकारी बोर्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी।

राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 के बीच हुई थी, जिसमें 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। दूसरी तरफ राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच हुई थी, जिसमें दोनों कक्षाओं के करीब 28 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

पिछले वर्ष जारी राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 14,35,696 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 13,93,423 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.06% रहा। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 97.23% रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.89% रहा।

आरबीएसई कक्षा 8 के लिए कुल 12,50,800 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से 11,97,321 उत्तीर्ण हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.72% रहा। कक्षा 5 की तरह ही, छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 96.39% रही, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.14% रहा।

Live Updates
11:15 (IST) 23 May 2025
RBSE 5th/8th/10th Result 2025 kab aayega: कहां मिलेगा राजस्थान बोर्ड रिजल्ट

आरबीएसई 5वीं, 8वीं, 10वीं कक्षाओं का परिणाम जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइटों rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

11:06 (IST) 23 May 2025
RBSE 5th/8th/10th Result 2025: कब जारी होगा 5वीं, 8वीं, 10वीं रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरबीएसई 5वीं, 8वीं, 10वीं कक्षाओं का परिणाम मई के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी रिज्लट डेट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।